ई-निधि जो बिहार राज्य के कर्मचारियों के लिए एक उपयोगी पोर्टल है। जिसके माध्यम से कोई प्रकार के कार्य जैसे- कर्मचारी सैलरी स्टेटमेंट,Budget Allotment, Pay Slip डाउनलोड,Service Details आदि किया जा सकता है। इसे बिहार राज्य के वित्त विभाग द्वारा जारी किया गया है। जो Employee के लिए वेतन पर्ची निकालने के कार्य को सरल बनाता है। यदि आप भी CFMS Bihar लॉगिन से सबंधित जानकारियां जानना चाहते है,तो ये पोस्ट आपके लिए शायद उपयोगी साबित हो।
Login | Password Reset |
---|---|
CFMS BIHAR | |
Helpdesk | 06122211355 |
Department | Finance, Dept. of Bihar |
Beneficiary | Employees of the State |
Official website | e-nidhi.bihar.gov.in |
Table of Contents
CFMS Bihar क्या है?
राज्य के वित्त विभाग द्वारा सरकारी कर्मचारी के लिए एक पोर्टल जारी किया गया। जिसे ‘CFMS बिहार’ या फिर ‘e Nidhi’ नाम से भी जाना जाता है। जिसके माध्यम से Employee अपना e Salary और अन्य विवरण को देख सकते है। यदि आप भी स्टेट के एक गवर्नमेंट कर्मचारी है,तो e-nidhi.bihar.gov.in पर अपने ID से लॉगिन करके उपलब्ध सर्विस का लाभ ले सकते है।
CFMS Bihar login प्रक्रिया-
- सर्वप्रथम Official वेबसाइट के इस लिंक को खोलें।
- फिर, ‘Username’ और ‘Password’ को डालें।
- अब,”Login” के बटन पर क्लिक करना है।
*Note: लॉगिन हेतु एक अन्य विकल्प भी मौजूद है जिसमें Employee और Payee के लिए ऑप्शन दिया गया है।
सैलरी स्लिप डाउनलोड करे।
- सबसे पहले Official साइट में अपने यूजर आईडी से लॉगिन कर लें।
- फिर, “E Billing” पर क्लिक करे।
- इसके बाद Officer Type को सेलेक्ट करे और “Submit” पर क्लिक करे।
- Pay Bill और Salary Slip Report पर Click कर लें।
- इसके बाद GPF/PRAN के लिए “Search” के बटन पर क्लिक करके कर्मचारी के नाम को चुन लें।
- Year और Month को चुनें,जिसका देखना है।
- Report Type में PDF को सेलेक्ट करे और “Generate” के बटन पर Click कर दें।
पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?
यदि आप पासवर्ड भूल गए और सिर्फ यूजरनेम जानते है,तो दोबारा पासवर्ड जान सकते है। इसके लिए Forget Password Process को पूरा करना होगा।
- साइट के फॉरगेट पासवर्ड लिंक को पहले Open करे।
- फिर,User Name को डालें और “Get Secret Question” पर क्लिक करे।
- इसके बाद जो भी Question पूछा जाएँ,उसका Answer बॉक्स में लिखें।
- अब,Generate OTP पर क्लिक करे और रजिस्टर्ड Mobile No/Email में आएं OTP को डाल कर Verify कर लें।
Budget Allotment Details निकालें।
1. पहले अपने आईडी से पोर्टल में लॉगिन कर लें।
2. Budget Allotment पर क्लिक करे और Reports में Click करे।
3. Received Allotment Details पर क्लिक करना है।
4. फिर, Financial Year, HOA, Date और Report Type को चुने तथा “Generate” पर क्लिक कर दें।
Contact Details of E-Nidhi Fin. Department
किसी यूजर को पोर्टल में उपलब्ध सर्विस से रिलेटेड कोई सवाल या शिकायत है। ऐसे परिस्थिति में विभाग के संपर्क हेल्पलाइन और ईमेल आदि से कांटेक्ट कर सकते है।
Helpline Number: 06122211355, 8540048477, 8987247585, 9473019597 |
Email ID: helpdesk@e-nidhi.bihar.gov.in |
› e-Pos Bihar Ration Card List
Employee का Service Details
- सर्वप्रथम वेबसाइट में अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
- फिर, E- Billing पर क्लिक करे और “Employee Maintenance Maker” को सेलेक्ट करे।
- Employee Manatenance पर क्लिक करे और “Report” सेक्शन के Service Details Report पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Employee Service Details में Group Name और Employee ID के लिए “Search” बटन पर क्लिक करके सेलेक्ट कर लें।
- Then, Report Type में PDF को चुन लें और “Generate” पर क्लिक करने बाद डाउनलोड हो जायेगा।
ई-निधि वेबमेल में लॉगिन
- सर्वप्रथम Official साइट के इस लिंक पर क्लिक करे- https://e-nidhi-mail.bihar.gov.in/
- इसके बाद ‘Username’ और ‘Password’ को भरे।
- यदि पोर्टल में लॉगिन डिटेल्स को सेव करना चाहते है,तो Remember बॉक्स को चेक मार्क करे।
- अब, “Login” के बटन पर क्लिक करना होगा।
Suggestion/Feedback Submit
- पहले E-निधि साइट के ‘Suggestions’ लिंक पर क्लिक करे।
- फिर, Subject (विषय) को लिखें। जिस बारे में फीडबैक देना है।
- Email ID,Mobile No. और Massage को लिखे। जो Suggestion/Feedback देना चाहते है।
- Then, “Submit” लिखे बटन पर क्लिक करे।
Annual GPF Statement in PDF
- ऑफिसियल पोर्टल में जाने के बाद लॉगिन करना है।
- लॉगिन के बाद E Billing के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Bill Preparation को चयन कर ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
- Pay Bill लिंक पर जाएँ और Annual GPF Statement पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें GPF/PRAN संख्या डाले, Financial Year Form और Report Type में PDF को चुनें।
- Generate बटन पर क्लिक करे। जिससे PDF में फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
How to Open Bihar e-Nidhi Portal?
अगर वेबसाइट Open करते समय खुल नहीं रही है और ‘Your connection is not private’ लिखा Error दिखाई दे रहा है। तो ऐसे स्थिति में ‘Your connection is not private’ लिखा नोटिस के नीचे “Advanced” लिखा बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद “Proceed to e-nidhi-portal.bihar.gov.in (unsafe)” लिखें लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद वेबसाइट खुल जाएगी।
FAQs: CFMS Bihar Portal 2024
नहीं,E Nidhi वेबसाइट केवल बिहार राज्य के गवर्नमेंट Employees के लिए है। जो सैलरी,बिल रिपोर्ट आदि कार्य के लिए उपयोग होता है।
CFMS का फुल फॉर्म ‘Comprehensive Financial Management System’ होता है।
जब भी आप अपने आईडी से लॉगिन करेंगें तो पहले कुछ ऑप्शन जैसे- Accounts correction,e-billing,budget allotment,payee management and budget preparation आदि शो होगा।
विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन से मदद न मिली हो तो सबंधित कार्यालय में जा कर संपर्क करे।
इसका कोई सारे कारण जैसे- सर्वर समस्या,टेक्निकल,नेटवर्क प्रॉब्लम आदि की वजह से हो सकती है। ऐसे में फिर से कुछ समय बाद कोशिश करे।
साइट Open न होने के स्थिति तथा 503 Service Unavailable जैसे प्रॉब्लम पर कुछ समय बाद पुनः कोशिश करे।
क्योंकि CFMS बिहार के सिस्टम में ‘2-Factor Authentication’ करना होगा। अर्थात लॉगिन करते वक्त ‘OTP’ सत्यापन करना होगा।