उत्तर प्रदेश राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के कन्यायें (Girls) परिवारों को शादी में सहायता हेतु उचित मदत दी जाती है। इसके लिए एक स्कीम शुरू की गयी है जिसका नाम ‘Shadi Anudan Yojana‘ रखा गया है। योजना के तहत विभाग के तरफ से प्रत्येक लाभार्थी परिवार को आर्थिक सहायता हेतु राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य के गरीब परिवार रेखा या आर्थिक स्थिति से कमजोर वाले परिवार को मिलता है। आवेदकों के सुविधा को ध्यान रखते हुए ऑनलाइन आवेदन के लिए ‘shadianudan.upsdc.gov.in‘ वेबसाइट को जारी किया गया है।
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2023
स्कीम | शादी अनुदान योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | समाज कल्याण डिपार्टमेंट (यू.पी) |
लाभार्थी | उ.प्र. राज्य के कन्या परिवार |
ऑफिसियल साइट | shadianudan.upsdc.gov.in |
शादी अनुदान योजना क्या है?
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कन्यायें (Girls) के लिए Shadi Anudan Yojana को शुरू किया है। जिसमें कन्या परिवार को सहायता के तौर पर 20,000 से 51000 रु० तक की राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थायी परिवार को ही मिलेगा,जो स्कीम के योग्यता / शर्ते के अनुसार योग्य हो। मिलने वाला राशि को आवेदक के बैंक खाता में डाल दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जब आवेदक को स्कीम के शर्ते एवं योग्यता अनुसार योग्य होने पर एप्लीकेशन को स्वीकार किया जाता है।
› IGRSUP Marriage और Property पंजीकरण प्रक्रिया।
शादी योजना आवेदन के लिए योग्यता-
इस स्कीम का लाभ उन्हीं परिवार को मिलेगा। जो योजना के सभी पात्रता (Eligibility) को पूरा करता हो। यदि आवेदक सभी योग्यता को पूरा करता है,तो उसे आवेदन आवश्य करनी चाहिए। आवेदन करने से पहले योग्यता के शर्ते को जरूर देख लें-
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी हो।
- ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे आवेदक के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 46080 रु० तक ही होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवार का सालाना आय 56460 रु० से कम हो।
- योजना के लाभ अनुसूचित जाति,सामान्य वर्ग,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा।
- आवेदक में से कन्या की उम्र कम से कम 18 वर्ष और वर का उम्र 21 साल से कम न हो।
- परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे आता हो।
- आवेदन शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक के एप्लीकेशन को ही स्वीकार किया जायेगा।
- पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र में आधार कार्ड / परिवार का नकल / शैक्षणिक प्रमाण पत्र / मतदाता पहचान पत्र या चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित पत्र ही मान्य होगा। यदि इनमें से कोई प्रमाण पत्र न हो तो ग्राम पंचायत अधिकारी / खंड विकास अधिकारी से कराकर संल्गन करे।
Shadi Anudan Yojana Registration
- सबसे पहले Shadi Anudan वेबसाइट के इन पेज को खोलें- https://shadianudan.upsdc.gov.in/Avedak_KYC.aspx
- फिर, आवेदक के सभी विवरण जैसे- नाम,पता,आय,पिता का नाम आदि भर लें।
- शादी का विवरण जैसे- वर का नाम,उम्र,सत्यापन प्रमाण पत्र इत्यादि।
- वार्षिक आय विवरण को भरे जैसे- प्रमाण पत्र संख्या,तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र और प्रमाण पत्र को अपलोड करे।
- इसके बाद Bank Details जैसे- बैंक नाम,शाखा,खाता संख्या,IFSC कोड और बैंक पासबुक जो अपलोड करे।
- Captcha कोड को डाले और “Save” पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात ‘Registration’ नंबर प्राप्त होगा। उसे नोट कर लें और Print पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकाल लें।
- फिर, आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा। फाइनल सबमिट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे- (Click Here)
- But,फाइनल सबमिट करने के लिए लॉगिन करना होगा और लॉगिन करने के Password Generate करना होगा।
- पासवर्ड Generate करने के बाद लॉगिन कर लें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद फॉर्म को S.D.M या B.D.O के कार्यालय में जमा करना होगा।
Shadi Anudan Application Status
- पहले ऑफिसियल साइट के “आवेदन पत्र की स्थिति” के इस लिंक को खोलें- https://shadianudan.upsdc.gov.in/loginpanel.aspx
- फिर,एप्लीकेशन संख्या,बैंक अकाउंट नंबर,पासवर्ड,कैप्चा कोड आदि को डाल कर लॉगिन कर लें।
- लॉगिन करने के बाद वेबसाइट के Menu में स्थित “Status” पर क्लिक करे।
- अब,आवेदन का स्थिति (Status) देख पाएंगे की किस Level तक पहुंचा है।
› Uttar Pradesh Agriculture रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानें।
नया पासवर्ड Generate करे
अगर नया पासवर्ड Generate करना चाहते है तो पोर्टल की मदत से कर सकते है। लेकिन ध्यान रहें की हमेशा मजबूत पासवर्ड को रखें। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
- सर्वप्रथम Shadi Anudan वेबसाइट के ‘Password Generate’ पेज में जाएँ।
- फिर, आवेदक के ‘Category’ को सेलेक्ट करना होगा।
- Application नंबर,बैंक अकाउंट नंबर,नाम और Marriage तारीख को भर लें।
- Then, कैप्चा कोड को डाले और “Generate” बटन पर क्लिक करे।
शादी अनुदान आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- आय और जाति प्रमाण पत्र
- शादी कार्ड / शादी प्रमाण
- बैंक पासबुक
- जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Shadi Anudan (upsdc.gov.in) Login
- सबसे पहले Official साइट के इस पेज को Open कर लें- https://shadianudan.upsdc.gov.in/loginpanel.aspx
- फिर, Application Number,Bank Account No और Password को डालें।
- अब, Captcha Code को भर लें और “Login” पर क्लिक कर दें।
शादी अनुदान आवेदन संशोधन प्रक्रिया
यदि आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि (Wrong) हो गयी हो। ऐसे स्थिति में कुछ विवरण को सुधार कर सकते है। ताकि गलती की वजह से योजना के लाभ पाने से वंचित न हो। इसके लिए निम्न स्टेपों को करने के पश्चात संशोधन कर सकते है-
- फर्स्ट,शादी अनुदान के वेबसाइट का इस लिंक को Open करे- https://shadianudan.upsdc.gov.in/loginpanel.aspx
- फिर, अपने सभी विवरण को भर के लॉगिन कर लें।
- अब,Form Edit,Change Bank Details आदि बटन पर क्लिक करके संशोधन किया जा सकता है।
शादी अनुदान योजना के लाभ-
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी ये योजना वास्तव में बहुत ही लाभकारी है। योजना से मिलने वाले राशि परिवार के लिये बहुत सहायक होती है। उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के निम्नलिखित लाभ है-
- आवेदक परिवार को योजना के तहत 51 हजार रुपये तक का राशि दी जाती है।
- परिवार के आर्थिक स्थिति में सहायक
- कन्या के बाल विवाह में कमी होगी।
- समाज में बालिकाएँ के प्रति सकारात्मक विचार होगें।
- समाज और कन्या परिवार पुत्री की शादी देना एक बोझ नहीं समझा जायेगा।
- योजना आर्थिक स्थिति ख़राब और असमर्थ परिवार के लिए काफी मददगार है।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया।
› Parivarik Labh Yojana का Status Check करे।
Shadi Anudan Status चेक करना आवश्यक क्यों?
यदि उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का फॉर्म भरे है तो शादी अनुदान आवेदन स्थिति जाँच जरूर करे। क्योंकि इससे एप्लीकेशन का स्थिति मालूम होता है की आवेदन Approval,Pending या फिर Reject किया गया है। इसके अलावा अगर आवेदन फॉर्म में कोई गलती के वजह से Application Pending में हो। इन परिस्थिति में सुधार करने का कोशिश किया जा सकता है। ये कार्य तभी किया जा सकता है जब आपको उचित समय में ही पता चले। इसलिए समय-समय पर विवाह अनुदान का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए।
शादी अनुदान का लाभ न मिलने पर क्या करे?
यदि आवेदन किये हुए काफी समय हो गया हो लेकिन इसके पश्चात भी लाभ नहीं मिला है। ऐसे स्थिति में पहले आवेदन स्थिति (Shadi Anudan Status) चेक कर लेना चाहिए। आवेदन स्टेटस में आवेदन रिजेक्ट या पेंडिंग हो मालूम होगा।
अगर सभी Details सही है और लंबे समय से Application Pending,पेमेंट प्राप्त न होना आदि समस्या हो तो पहले हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे या फिर विभाग के कार्यालय जाएँ और अपनी प्रॉब्लम को बतायें।
विभाग के संपर्क विवरण
- SC/ST/General (Toll Free Number): 18004190001
- OBC (Toll Free and Deputy Director): 18001805131 और 05222288861
- Minority Category (Deputy Director): 05222286199
Application Status | Check Here |
Official Website | Get Here |
UP Shadi Anudan Yojana से Related FAQs:
ऑनलाइन आवेदन कर लेने के बाद फॉर्म को B.D.O या SDM के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन के सभी लेवल जाँच होने के बाद राशि को आवेदक के बैंक खाते में डाल दिया जायेगा।
पंजीयन होने के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से रसीद प्राप्त किया जा सकता है।
इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी वर्ग के गरीब परिवार या आर्थिक स्थिति कमजोर हो, जो अपने बेटी की शादी कराने में असमर्थ है।
शहरी क्षेत्र में अधिक महंगाई के कारण ज्यादा खर्च होती है। इसलिए टाउन एरिया के लिए राशि को बढ़ा दी गयी है।
अगर आपने आवेदन किया है और अभी तक लाभ नहीं मिला है। तो पहले आवेदन का स्टेटस चेक कर लें या फिर हेल्पलाइन नंबर से भी सम्पर्क करे। इसके अलावा आप विभाग के कार्यालय में जा सकते है।
इसके लिए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करे या सबंधित विभाग के कार्यालय में जाएँ।
ताकि बिना योग्यता वाले आवेदक को भी योजना का लाभ न मिल सके। क्योंकि बहुत से लोगों द्वारा गलत तरीके से स्कीम का लाभ लेने का कोशिश करते है।
आवेदन हेतु यूजर को कोई शुल्क देय नहीं है। अर्थात इसका मुफ़्त (Free) में आवेदन-प्रक्रिया पूरा कर सकते है।
Status nahi dekha raha hai kya kare
Om Prakash, Status check karne pr kya problem ho rhi hai. Sahi Se try Kijiye.
Chandan, Kuch time baad phir try kare.
Thnx sr but abhe bhe error he dekha rha h yesa kyu
Amarpal, Application ka Status Check Kare. Helpline Number Me Contact Kare ya phir Department Ka Office Jayen.
Sir main login page per jaker sari details bhar kar jab status per click karne ke baad error show ho raha hai
Sir Check kase Kare hum
Account me balance kitne month bad me ata hai
Tanuj, First status check kare aur phir bank account.
Roshan Singh, Helpline number me call kare.
Sir please. Mere sath fraud ho gya hai .kisi ne sadi anudan ka file whatsapp karke bola 3200 rupye dalo tab paisa jayega paisa jane ke bad mobile busy kr diya. Please help me sir
Ramawatar Kumar, Aapke saath fraud hua hai. Aap complaint kare.
Sir mera paisa nhi mila hai na aane ki wajah batao