Shadi Anudan Yojana (शादी अनुदान योजना) उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के कन्या परिवार को शादी में सहायता हेतु उचित राशि दी जाती है। योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 51,000 रुपये तक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य के गरीब परिवार रेखा या आर्थिक स्थिति से कमजोर वाले परिवार को मिलेगा। So, यदि आप भी Shadi Anudan Yojana Status तथा आवेदन प्रक्रिया से सबंधित जानकारियां जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा तक जरूर पढ़ लें।
Page Contents
Overview of UP Shadi Anudan Yojana 2022
Yojana Name | Shadi Anudan Yojana |
State | Uttar Pradesh |
Authority by | Government of Uttar Pradesh |
Beneficiary | Residents of U.P |
Scheme Status | Active |
Official site URL | shadianudan.upsdc.gov.in |
शादी अनुदान योजना क्या है?
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के कन्यायें (Girls) के लिए Shadi Anudan Yojana को शुरू किया है। जिसमें कन्या परिवार को सहायता के तौर पर 20,000 से 51000 रु० तक की राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थायी परिवार को ही मिलेगा। मिलने वाला राशि को आवेदक के बैंक खाता में भेज दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
› IGRSUP Marriage और Property पंजीकरण प्रक्रिया।
Shadi Anudan Yojana के योग्यता क्या है?
इस योजना का लाभ उन्हीं परिवार को मिलेगा। जो योजना के सभी पात्रता (Eligibility) को पूरा करता हो। यदि आवेदक सभी योग्यता को पूरा करता है,तो उसे आवेदन आवश्य करनी चाहिए। आवेदन करने से पहले योग्यता के शर्ते को देख लें-
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी हो।
- ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे आवेदक के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 46080 रु० तक ही होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवार का सालाना आय 56460 रु० से कम हो।
- योजना के लाभ अनुसूचित जाति,सामान्य वर्ग,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा।
- आवेदक में से कन्या की उम्र कम से कम 18 वर्ष और वर का उम्र 21 साल से कम न हो।
- परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे आता हो।
- आवेदन शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक के एप्लीकेशन को ही स्वीकार किया जायेगा।
- पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र में आधार कार्ड / परिवार का नकल / शैक्षणिक प्रमाण पत्र / मतदाता पहचान पत्र या चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित पत्र ही मान्य होगा। यदि इनमें से कोई प्रमाण पत्र न हो तो ग्राम पंचायत अधिकारी / खंड विकास अधिकारी से कराकर संल्गन करे।
Shadi Anudan Yojana Registration कैसे करें?
- सबसे पहले Shadi Anudan वेबसाइट के इन पेज को खोलें- General/SC/ST // OBC // Other Category (नोट: आप अपने Category की लिंक पर क्लिक कर के ही आवेदन करे)
- फिर, आवेदक के सभी विवरण जैसे- नाम,पता,आय,पिता का नाम आदि भर लें।
- शादी का विवरण जैसे- वर का नाम,उम्र,सत्यापन प्रमाण पत्र इत्यादि।
- वार्षिक आय विवरण को भरे जैसे- प्रमाण पत्र संख्या,तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र और प्रमाण पत्र को अपलोड करे।
- इसके बाद Bank Details जैसे- बैंक नाम,शाखा,खाता संख्या,IFSC कोड और बैंक पासबुक जो अपलोड करे।
- Captcha कोड को डाले और “Save” पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात ‘Registration’ नंबर प्राप्त होगा। उसे नोट कर लें और Print पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकाल लें।
- फिर, आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा। फाइनल सबमिट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे- (Click Here)
- But,फाइनल सबमिट करने के लिए लॉगिन करना होगा और लॉगिन करने के Password Generate करना होगा।
- पासवर्ड Generate करने के बाद लॉगिन कर लें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद फॉर्म को S.D.M या B.D.O के कार्यालय में जमा करना होगा।
How to Shadi Anudan Status Check?
- पहले ऑफिसियल साइट के “आवेदन पत्र की स्थिति” के इस लिंक को खोलें- http://shadianudan.upsdc.gov.in/LandingPage_Edit.aspx
- फिर,एप्लीकेशन संख्या,बैंक अकाउंट नंबर,पासवर्ड,कैप्चा कोड आदि को डाल कर लॉगिन कर लें।
- लॉगिन करने के बाद वेबसाइट के Menu में स्थित “Status” पर क्लिक करे।
- अब,आवेदन का स्थिति (Status) देख पाएंगे की किस Level तक पहुंचा है।
› Uttar Pradesh Agriculture रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानें।
पासवर्ड Generate प्रक्रिया-
- सर्वप्रथम Shadi Anudan वेबसाइट के ‘Password Generate‘ पेज में जाएँ।
- फिर, आवेदक के ‘Category’ को सेलेक्ट करना होगा।
- Application नंबर,बैंक अकाउंट नंबर,नाम और Marriage तारीख को भर लें।
- Then, कैप्चा कोड को डाले और “Generate” बटन पर क्लिक करे।
शादी अनुदान आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- आय और जाति प्रमाण पत्र
- शादी कार्ड / शादी प्रमाण
- बैंक पासबुक
- जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
How to login in Shadi Anudan Portal?
- सबसे पहले Official साइट के इस पेज को Open कर लें- http://shadianudan.upsdc.gov.in/LandingPage_Edit.aspx
- फिर, Application Number,Bank Account No और Password को डालें।
- अब, Captcha Code को भर लें और “Login” पर क्लिक कर दें।
शादी अनुदान आवेदन संशोधन प्रक्रिया
- फर्स्ट,शादी अनुदान के वेबसाइट का इस लिंक को Open करे- http://shadianudan.upsdc.gov.in/LandingPage_Edit.aspx
- फिर, अपने सभी विवरण को भर के लॉगिन कर लें।
- अब,Form Edit,Change Bank Details आदि बटन पर क्लिक करके संशोधन किया जा सकता है।
Benefits of UP Shadi Anudan Yojana
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी ये योजना वास्तव में बहुत ही लाभकारी है। योजना से मिलने वाले राशि परिवार के लिये बहुत सहायक होती है। उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के निम्नलिखित लाभ है-
- आवेदक परिवार को योजना के तहत 51 हजार रुपये तक का राशि दी जाती है।
- परिवार के आर्थिक स्थिति में सहायक
- कन्या के बाल विवाह में कमी होगी।
- समाज में बालिकाएँ के प्रति सकारात्मक विचार होगें।
- समाज और कन्या परिवार पुत्री की शादी देना एक बोझ नहीं समझा जायेगा।
- योजना आर्थिक स्थिति ख़राब और असमर्थ परिवार के लिए काफी मददगार है।
› Parivarik Labh Yojana का Status Check करे।
Shadi Anudan Status चेक करना आवश्यक क्यों?
यदि उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का फॉर्म भरे है तो शादी अनुदान आवेदन स्थिति जाँच जरूर करे। क्योंकि इससे एप्लीकेशन का स्थिति मालूम होता है की आवेदन Approval,Pending या फिर Reject किया गया है। इसके अलावा अगर आवेदन फॉर्म में कोई गलती के वजह से Application Pending में हो। इन परिस्थिति में सुधार करने का कोशिश किया जा सकता है। ये कार्य तभी किया जा सकता है जब आपको उचित समय में ही पता चले। इसलिए समय-समय पर विवाह अनुदान का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए।
शादी अनुदान का लाभ न मिलने पर क्या करे?
यदि आवेदन किये हुए काफी समय हो गया हो लेकिन इसके पश्चात भी लाभ नहीं मिला है। ऐसे स्थिति में पहले आवेदन स्थिति (Shadi Anudan Status) चेक कर लेना चाहिए। आवेदन स्टेटस में आवेदन रिजेक्ट या पेंडिंग हो मालूम होगा। अगर सभी Details सही है और लंबे समय से Application Pending,पेमेंट प्राप्त न होना आदि समस्या हो तो पहले हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे या फिर विभाग के कार्यालय जाएँ और अपनी प्रॉब्लम को बतायें।
Contact Details of Shadi Anudan Department
- SC/ST/General (Toll Free Number): 18004190001
- OBC (Toll Free and Deputy Director): 18001805131 और 05222288861
- Minority Category (Deputy Director): 05222286199
Important Links
Registration | Gen./SC/ST | OBC | other category |
User Login | Click Here |
Status Check | Get Here |
Official Website | Click Here |
FAQs for UP Shadi Anudan Yojana 2022
ऑनलाइन आवेदन कर लेने के बाद फॉर्म को B.D.O या SDM के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन के सभी लेवल जाँच होने के बाद राशि को आवेदक के बैंक खाते में डाल दिया जायेगा।
पंजीयन होने के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से रसीद प्राप्त किया जा सकता है।
इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी वर्ग के गरीब परिवार या आर्थिक स्थिति कमजोर हो, जो अपने बेटी की शादी कराने में असमर्थ है।
शहरी क्षेत्र में अधिक महंगाई के कारण ज्यादा खर्च होती है। इसलिए टाउन एरिया के लिए राशि को बढ़ा दी गयी है।
अगर आपने आवेदन किया है और अभी तक लाभ नहीं मिला है। तो पहले आवेदन का स्टेटस चेक कर लें या फिर हेल्पलाइन नंबर से भी सम्पर्क करे। इसके अलावा आप विभाग के कार्यालय में जा सकते है।
यदि शादी अनुदान के आवेदन किये हुए काफी महीनें हो गये फिर भी लाभ नहीं मिला हो तो पहले Application Status चेक जरूर करे। इसके अलावा विभाग के कार्यालय जा कर पता कर सकते है।
Said nahin chal rahi hai
Raj Pandey, Thanks for feedback. Now, all Links are working.
sir shadi anudan par pichle 3 month se status per error bata raha hai problem solve kare
Status nahi dekha raha hai kya kare
Om Prakash, Status check karne pr kya problem ho rhi hai. Sahi Se try Kijiye.
Sr mera final Smit ho hya h States m error dekha rha h kya please help 🙏🙏🙏🙏
Chandan, Kuch time baad phir try kare.
Thnx sr but abhe bhe error he dekha rha h yesa kyu
Sir password generate n ho rha unrecorganized user bta rha h
main page pr image aar rhi h
Sir maine फार्म को B D O कार्यलय में जमा कर दिया हु अनुदान की राशि कब तक आने की उम्मीद है
Payment abhi tak nahin mila hai shaadi andon ka
Amarpal, Application ka Status Check Kare. Helpline Number Me Contact Kare ya phir Department Ka Office Jayen.
Stetars kaise chek kare
Thnx sr but abhe bhe error he dekha rha h yesa kyu
Sr mera R no-31541598692 sr 2month ho gya plzzz sr kuchh krey mera pesa abhe tk nhe aaya .🙏
Sr kuchh bhe bhej dejey bhut jrurt h pese ke R no-31541598692
Sir aap apne zile Ke vibhag me Jaye kaam ho jayega
sir shadi anudan ka a/c me paisa to aaya lekin only Rs-20’000
Dear sir/madam hamari behan ki shadi dec 10 2020 ko huyi thi magar abhi tak anudaan ka koi response nahi mila please check kar ke btaye kyahua
Error bata raha hai status check karne me
Shivakant, Kuch time baad try kare. Site Me Technical issues Ke Karn yesa hota hai.
Sir meri sister ki marriage 29/11/2020 ko hui thi jiske liye main anudaan ke liye apply bhi kiya tha lekin lockdown ke karan mai karyalaya mein form submit nahi kar paya uske baad main cyber cafe gaya to usne bola ki 2020 ka paisa anudaan me khatam ho gaya hai jiske karan meri sister ko is anudaan ka labh nahi mil saka
kya meri sister ko ab is yojna ka labh mil sakta hai
please reply
Sandeep Kumar Kanaujia, Yojana ke eligibility anusar shadi ke 90 din pahle ya 90 din baad tk me hi apply karna hota hai. Phir bhi Aap ak baar vibhag ke office ja kr dekho aur apni problem bolo.
Sir main login page per jaker sari details bhar kar jab status per click karne ke baad error show ho raha hai
Sir meri sister ki shadi 30 November 2020 ko hui thi mene apply ker form ko bhi 30 din se pahle karyalay me jama ker diya tha lekin abhi meri sister ki shadi anudan ka paisa nhi aaya . Sir meri sister ka paisa kab Tak aayega
Swaraj, first Aap status check kijiye. Helpline number me contact kijiye.
sir healline number me this number not exit please check the number bata raha hai
Call aaraha h Lucknow se bolrahe he 2250 rupay bhejo tabi paisa dalege apke me ye kya bat he
Sanjay, Kisi ko paisa send karne ki jarurt nahi hai. Koi Aapse fraud karna chahta hai.
Sir Check kase Kare hum
Account me balance kitne month bad me ata hai
Tanuj, First status check kare aur phir bank account.
sir form submit kiye hamara 8 mahine se uper ho rha hai but kuchh response nhi aaya status mei error dikha rha hai
Roshan Singh, Helpline number me call kare.