UP Rajkosh New Registration and login at rajkosh.up.nic.in

ADVERTISEMENT

UP Rajkosh को फाइनेंस विभाग द्वारा जारी किया गया पोर्टल है। जो ‘Integrated Financial Management System’ यानि IFMS कार्य के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से यूजर विभिन्न कार्य को ऑनलाइन माध्यम से ही कर पाएंगे। उदाहरण के लिए जैसे- Head Code, e-Challan, Verify challan, e-Payment, Summary Report आदि प्रमुख सर्विस शामिल है। इसके अतिरिक्त भी उपलब्ध अन्य प्रकार के रिपोर्ट को बिना लॉगिन कर के भी निकाला जा सकता है।

ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh IFMS Rajkosh Portal 2024

PortalIFMS UP Rajkosh
StateUttar Pradesh
Department byFinance
Servicese-Payment,Challan print,Report data etc.
Official site (URL)rajkosh.up.nic.in

उत्तर प्रदेश राजकोष पोर्टल क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य के Finance Department ने IFMS सबंधित डाटा एवं कार्य प्रणाली को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध किया है। जिसे “UP Rajkosh” पोर्टल के नाम से जाना जाता है। क्या आप भी IFMS से रिलेटेड सेवा उपयोग करने के इच्छुक है तो ऑनलाइन ही कर सकते है। अधिकतर सर्विस का उपयोग करने हेतु पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके पश्चात उपलब्ध सभी सर्विस का Use करने समर्थ होंगें।

जनसुनवाई पोर्टल उत्तर प्रदेश।

UP Rajkosh में Registration

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://rajkosh.up.nic.in/Registration.aspx
  2. फिर, रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें नाम,डिवीज़न,पता,पिन कोड,ईमेल,PAN आदि विवरण को भर लेना है।
UP rajkosh registration
UP Rajkosh में registration
  1. इसके बाद Personal Information जैसे- User Name,Password,कन्फर्म पासवर्ड,सिक्योरिटी प्रश्न आदि को भी भरे।
  2. अब, कैप्चा कोड को डालने के बाद “Save” बटन पर क्लिक करे।
registration process

User login on rajkosh.up.nic.in

यदि आपने सफलता पूर्वक पंजीकरण कर लिया है तो अपने आईडी-पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने हेतु निम्न कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • इसके लिए पहले UP Rajkosh पोर्टल के लॉगिन पेज में जाएँ- https://rajkosh.up.nic.in/User/Login.aspx
  • जिसमें उपलब्ध बॉक्स में ‘User Name’ और ‘Password’ को लिखना है।
  • Then, कैप्चा बॉक्स में शो हो रहे Character को भरे तथा “Login” पर क्लिक करे।
login on rajkosh.up.nic.in

Feedback तथा Suggestions Submit करे

अगर आप अपना प्रतिक्रिया या सुझाव देने के इच्छुक है तो विभाग द्वारा मेल आईडी प्रोवाइड किया गया है। जिसमें डिपार्टमेंट सबंधित ही फीडबैक को सबमिट करना होगा। इसके लिए यूजर को rajkosh-up@up.gov.in मेल को विभाग की ओर से उपलब्ध किया गया है। ताकि इच्छुक यूजर आसानी से अपनी बात को शेयर कर सके।

Summary Report Generate

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://rajkosh.up.nic.in/SummaryRpt.aspx
  2. फिर, Financial Year,Month,Day,Division तथा Treasury आदि विकल्प को सेलेक्ट करे।
  3. इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना है।

Important Links

UserRegistration | Login
Official websiteGet Here

FAQs for Uttar Pradesh Rajkosh Portal 2024

Q. क्या बिना रजिस्ट्रेशन किये पेमेंट नहीं किया जा सकता है?

बिलकुल कर पायेंगें इसके लिए पोर्टल में लिंक प्रदान कर दिया गया है। जिसमें अपने विवरण डालने के पश्चात भुगतान कर सकते है।

Q. Head कोड और Challan नंबर क्या कोई भी यूजर देख सकता है?

हाँ, सभी यूजर बिना अकाउंट बनाये विभाग द्वारा पब्लिक हेतु उपलब्ध कराये गए Head Code तथा Challan नंबर को देख पायेंगें।

Q. चालान Failed जैसे समस्या हेतु किस बैंक से कांटेक्ट करना होगा?

इस प्रकार के प्रॉब्लम के लिए पोर्टल में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से सम्पर्क करने का सुझाव दिया गया है।

Q. चालान वेरीफाई क्या पोर्टल से किया जा सकता है?

बिलकुल, राजकोष पोर्टल से चालान का सत्यापन ऑनलाइन माध्यम से जरूर कर सकते है।

Q. क्या किसी भी समय भुगतान जैसे कार्य होगा?

राज्य के नागरिक किसी भी समय (24 घंटे) और सातों दिन पेमेंट प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Leave a Comment