Sewayojan Portal, Online Registration at sewayojan.up.nic.in login

उत्तर प्रदेश राज्य के रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत है। यदि आप भी रोजगार के तलाश में है और उत्तर प्रदेश के रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं? तो इसके लिए राज्य सरकार ने रोजगार पोर्टल “Sewayojan” को जारी किया है। जो रोजगार तलाश कर रहे युवाओं के लिए काफी सहायक है। सेवायोजन पोर्टल की सहायता से विभिन्न प्रकार के जॉब नोटिफिकेशन देख सकते है। जिसमें आवेदक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है तथा रोजगार पाने के अवसर का लाभ उठा सकता है।

Uttar Pradesh Sewayojan Portal
StateUttar Pradesh
BeneficiaryUnemployed candidates of U.P
Job Seekers4468530+
Employer (active)22450+
Official websitesewayojan.up.nic.in

सेवायोजन (Sewayojan) क्या है?

राज्य का प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग ने युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सेवायोजन पोर्टल को जारी किया है। इसकी माध्यम से प्रदेश में लगने वाले रोजगार मेला,सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब की अधिसूचना (Notification) को प्राप्त कर सकते है। ताकि आसानी से एक ही स्थान में सभी छोटी-बड़ी रोजगार समाचार प्राप्त हो। इसके अतिरिक्त पोर्टल से करियर काउंसलिंग,शिक्षण तथा मार्गदर्शन आदि सबंधित उपलब्ध कराया जाता है। स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है।

श्रमिक कार्ड (UPBOCW) लिस्ट।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे

यदि आप उत्तर प्रदेश के रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं,तो पहले आपको सेवायोजन की वेबसाइट में पंजीयन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के ‘Jobseeker Sign Up‘ लिंक को खोलें।
  2. फिर, आवेदक का नाम,मोबाइल नंबर,Email ID,यूजर आईडी आदि को डालें।
  3. इसके बाद ‘Password’ और ‘Confirm Password’ को भी लिखें।
  4. अब, Agree के बॉक्स में टिक मार्क करे और कैप्चा कोड को भरे एवं “Verify Aadhar No” पर क्लिक करना है।
Sewayojan registration
सेवायोजन में पंजीकरण
  1. कैप्चा को फिर से भरे और ‘ओटीपी भेजे’ का बटन पर क्लिक करे। मोबाइल नंबर में आये OTP को Verify कर लें।
  2. इतना करते ही आवेदक का यूजर-आईडी बन जायेगा। जिससे लॉगिन करना होगा।
  3. फिर, यूजर को व्यक्तिगत विवरण,फोटो अपलोड,सम्पर्क,शारीरिक,शैक्षिक,भाषा,अनुभव,कौशल,वरीयता आदि विकल्प को भरे।
  4. अंतिम स्टेप में ‘घोषणा’ सेक्शन को भर लेना है तथा “सुरक्षित करे” लिखा बटन पर क्लिक करे।

रजिस्ट्रेशन के पासवर्ड रखने का तरीका-

सेवायोजन पोर्टल में जब रजिस्ट्रेशन करने के प्रक्रिया में हमे पासवर्ड डालना होता है। जिसे अपने अनुसार पासवर्ड रख सकते है। But, पासवर्ड बनाने के लिए कुछ शर्ते है,जिसे फॉलो करके एक Strong पासवर्ड बनाया जा सकता है। पासवर्ड बनाने के शर्ते निम्न प्रकार है –

  • पासवर्ड न्यनतम 8 Character और अधिकतम 12 Character का हो।
  • कम से कम एक बड़ा और एक छोटा अक्षर होना चाहिए।
  • Password At Least एक अंक (Number) भी हो।
  • Special Character भी पासवर्ड में शामिल करें,जैसे- @,#,&,* आदि। उदाहरण के जैसे- Example@123

Sewayojan में login कैसे करे?

  1. लॉगिन के लिए फर्स्ट में Official वेबसाइट के ‘Log In‘ लिंक को Open करें।
  2. फिर, Jobseeker को सेलेक्ट करे तथा इसके बाद ‘User ID’ और ‘Password’ डालें।
  3. अब, Captcha कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करें।
Sewayojan login
लॉगिन प्रक्रिया

*Remember: अगर यूजर को ‘You are already loggedin please logout to start new session’ का समस्या आ रही हो तो “Logout” ऑप्शन पर क्लिक करे और दोबारा अपना लॉगिन आईडी डाल कर लॉगिन करे।

User ID और Password रिसेट करे

यदि आपने अपना ‘User ID’ और ‘Password’ भूल गए हैं, तो दोबारा पासवर्ड को Reset किया जा सकता है। पासवर्ड दोबारा बनाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए। क्योंकि OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ही आएगा और OTP Verify करना होगा। Password रिसेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  • पहले सेवायोजन पोर्टल के Forget Password के लिंक को खोल लें।
  • फिर, ‘Jobseeker’ विकल्प को चयन करना है।
  • Password Reset करना है,तो “मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूँ (Forget Password)” को सेलेक्ट करे।
  • और अगर User ID भूल गए है, तो “मैं अपना यूजर आई०डी भूल गया हूँ” को चुनें। Then, “जारी रखें” पर Click करे।
  • आगे आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें। जो पंजीयन के समय डाले थे।
  • Captcha कोड को भरे और “जारी रखे” पर क्लिक करे।
  • फिर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा,उसे भरे और Verify कर लें।
  • आगे की प्रक्रिया में नया यूजर आईडी या पासवर्ड रख कर सबमिट करना होगा।
Forget password and user id reset from sewayojan.up.nic.in
पासवर्ड तथा यूजर आईडी रिसेट

X-10 Report क्या है और प्रिंट कैसे करे?

सेवायोजन में X-10 रिपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है। जो एक प्रकार का Identity होती है जिसमें पंजीकरण की वैधता और यूजर का विवरण होता है। X-10 रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करे-

1. पहले अपने ‘Sewayojan Login’ आईडी से लॉगिन कर लें।

2. इसके बाद डैशबोर्ड पेज में घोषणा / Declaration पर क्लिक कर दें।

3. फिर, “X-10 रिपोर्ट प्रिंट करे” पर क्लिक करे। आवेदक का डिटेल्स दिखाई देगा। प्रिंटआउट के लिए Print ऑप्शन में क्लिक करना है।

पोर्टल की मुख्य विशेषताएं-

  • पोर्टल में उत्तर प्रदेश में होने वाले सभी रोजगार मेला का जानकारी जान सकते है।
  • सेवायोजन में पंजीयन ऑनलाइन मोबाइल से भी आसानी से किया जा सकता है।
  • पोर्टल में सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब का भी अपडेट पा सकते है।
  • नया भर्ती का अधिसूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर में SMS मिलता है।
  • एक ही पोर्टल में सभी प्रकार के जॉब उपलब्ध है।
  • करियर काउंसलिंग तथा मार्गदर्शन का सुविधा।
  • उत्तर प्रदेश में लगने वाले रोजगार भर्ती मेला में भाग लेने के लिए पंजीयन अनिवार्य है।

सेवायोजन रोजगार पोर्टल की आवश्यकता क्यों?

उत्तर प्रदेश राज्य सबसे जनसंख्या वाला भारत का राज्य है। जिसके वजह से बेरोजगारी की भी कमी नहीं है। राज्य सरकार द्वारा सभी को रोजगार देना संभव नहीं है,लेकिन सरकार लगातार कोशिश कर रही है की कम से कम बेरोजगारी रहे। इस लक्ष्य को रखते हुए राज्य सरकार द्वारा Sewayojan पोर्टल को उपलब्ध किया गया। जिसके माध्यम से निजी और सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार (Candidate) पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नया लिस्ट।

Contact Details of Sewayojan Department

  • Helpline No: 0522-2638995
  • Email ID: sewayojan-up@gov.in
  • Address: Guru Govind Singh Marg Bans Mandi, Chauraha (Lucknow)
  • Working Days & Time: 10:00 am से 6:00 pm (Monday to Friday)

*Note: उम्मीदवार को पहले उपलब्ध हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए। जब इससे भी काम न बने तो डिपार्टमेंट के ऑफिस में जाएँ। जहाँ पर अपनी समस्या या शिकायत का सही से उल्लेख करे।

सेवायोजन पोर्टल से होने वाले लाभ-

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवक और युवती को रोजगार देने के हर महीनें भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। अभ्यर्थी Sewayojan में Registration कर के रोजगार भर्ती में सम्मिलित हो सकते है। सेवायोजन से होने वाले कुछ लाभों को नीचे दर्शाया गया है-

  • स्टूडेंट रोजगार भर्ती मेला में सम्मिलित हो सकते है।
  • सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का अवसर।
  • राज्य में रोजगार की धीरे-धीरे बढ़त्तरी होगी।
  • ऑनलाइन माध्यम में आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया।
  • राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने के मौके हर महीनें प्राप्त होना।
  • रोजगार से सबंधित कोई सवाल या शिकायत हो,तो ऑनलाइन माध्यम से ही सहायता मिलना।

जॉब सर्च कैसे करना है?

  1. सर्वप्रथम वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- https://sewayojan.up.nic.in/jobs.aspx
  2. जॉब के प्रकार जैसे- सरकारी नौकरी,प्राइवेट नौकरी,आउटसोर्स जॉब्स और रोजगार मेला आदि। जिस भी प्रकार के जॉब की तलाश में उसे सेलेक्ट कर लें।
  3. इसके बाद पद,सैलरी,विभाग,योग्यता,जिला,सेक्टर आदि को चुन लें। Then, सर्च के बटन पर क्लिक करे।

मोबाइल ऐप को डाउनलोड ऐसे करे

विभाग द्वारा यूजरों के सुविधा के लिए मोबाइल ऐप भी बनाया गया है, जिसका उपयोग फ्री में कर सकते है। ध्यान रहे की हमेशा ऑफिसियल ऐप का ही Use करे।

  • मोबाइल ऐप को ‘Play Store‘ के इस लिंक से खोलें।
  • फिर,ऐप को Install कर लें और सभी Permission को ‘Allow’ करे।
  • इसके बाद अपने यूजरआईडी और पासवर्ड से Login करना होगा।

FAQs: UP Sewayojan Employment Portal 2024

Q. क्या सेवायोजन पोर्टल में पंजीयन करना अनिवार्य है?

हाँ, यदि सेवायोजन का रोजगार भर्ती का लाभ लेना चाहते है तो पोर्टल में पंजीयन जरूर कर लें।

Q. वेबसाइट से किस प्रकार जॉब की जानकारी ली जा सकती है?

उत्तर प्रदेश सेवायोजन साइट से रोजगार मेला,सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब की जानकारी पा सकते है।

Q. सेवायोजन पोर्टल का अन्य नाम क्या है?

सेवायोजन पोर्टल को विभाग द्वारा दूसरा नाम ‘Rojgar Sangam’ भी रखा गया है। जिसे वेबसाइट के हैडर सेक्शन में भी लिखा देख पायेंगें।

Q. क्या Registration,Renewal आदि में Fee Paid करना होगा?

रजिस्ट्रेशन या रिन्यूअल में किसी भी प्रकार के फीस भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बिलकुल फ्री में ये सभी कार्य को किया जा सकता है।

Q. सेवायोजन एवं संदेश ऐप में अलग-अलग नंबर से रजिस्ट्रेशन करना चाहिए?

नहीं, डिपार्टमेंट द्वारा पब्लिश मोबाइल ऐप (संदेश) तथा वेब पोर्टल (Sewayojan) में एक ही मोबाइल नंबर पर पंजीकरण करे।

Q. सेवायोजन पोर्टल में उपलब्ध जॉब्स क्या Fake भी होती है?

चूँकि, पोर्टल यूपी राज्य सरकार द्वारा सभी डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इसलिए पोर्टल में किसी भी प्रकार के ठगने के उद्देश्य से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है।

Q. यदि वेबसाइट नहीं खुल रही है तो क्या करे?

इसका कारण सम्भवत: सर्वर Error,हाई ट्रैफिक या अन्य टेक्निकल समस्या हो सकती है। ऐसे में यूजर को कुछ समय बाद पुनः खोलने का कोशिश करनी चाहिए।

Q. सेवायोजन ऐप के अलावा किस ऐप पर सूचनाएं प्राप्त कर सकते है?

NIC द्वारा संदेश (Sandes) नाम का ऐप पब्लिश किया गया है। जिसमें सभी Sewayojan से सबंधी सूचनाएं को जान सकते है।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment