उत्तर प्रदेश राज्य के रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग ने सभी युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत है। यदि आप भी रोजगार के तलाश में है और उत्तर प्रदेश के रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं? तो इसके लिए राज्य सरकार ने रोजगार पोर्टल “Sewayojan” को जारी किया है। जो रोजगार तलाश कर रहे युवाओं के लिए काफी सहायक है। सेवायोजन पोर्टल में आप विभिन्न प्रकार के जॉब नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है। यदि आवेदकों को रूचि हो तो ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है। जिससे रोजगार पाने के अवसर का लाभ लिया जा सकता है।
Uttar Pradesh Sewayojan Rojgar Portal 2023
Portal | Sewayojan / Rojgar Sangam |
Beneficiary | Unemployed candidates of U.P |
Job Seekers | 4468430+ |
Active Employer | 22431+ |
State | Uttar Pradesh |
Registration type | Online mode |
Official site URL | sewayojan.up.nic.in |
सेवायोजन (Sewayojan) क्या है?
उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है। जिसका नाम “Sewayojan” रखा गया है। इसकी माध्यम से प्रदेश में लगने वाले रोजगार मेला,सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब की अधिसूचना (Notification) को प्राप्त कर सकते है। राज्य सरकार ने खास रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए ही बनाया है। ताकि आसानी से एक ही स्थान में सभी छोटी-बड़ी रोजगार समाचार प्राप्त हो। पोर्टल से रोजगार भर्ती का नया अपडेट युवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है। स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है।
› श्रमिक कार्ड (UPBOCW) लिस्ट।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
यदि आप उत्तर प्रदेश के रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं,तो पहले आपको सेवायोजन की वेबसाइट में पंजीयन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले सेवायोजन के ऑफिसियल साइट के इस लिंक को खोलें- http://sewayojan.up.nic.in/IEP/registration.aspx
- फिर,”Job Seeker” को सेलेक्ट करना है।
- आवेदक का नाम,मोबाइल नंबर,Email ID,यूजर आईडी आदि को डालें।
- इसके बाद ‘Password’ और ‘Confirm Password’ को भी लिखें।
- अब, कैप्चा कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर में आये OTP को Verify करना है।
- फिर, Personal Information, Horizontal Reserve Category आदि का विवरण को भरे।
- Office Details, Identification Details और Photo को अपलोड करे।
- Again, Residential Address, Physical, Education और Skill Details को भी भरें।
- Experience और Preference विवरण को भरना है।
- अब, Declaration में ‘I agree’ पर क्लिक करे तथा “Save” पर क्लिक करना है।
रजिस्ट्रेशन के पासवर्ड रखने का तरीका-
सेवायोजन पोर्टल में जब रजिस्ट्रेशन करने के प्रक्रिया में हमे पासवर्ड डालना होता है। जिसे अपने अनुसार पासवर्ड रख सकते है। But, पासवर्ड बनाने के लिए कुछ शर्ते है,जिसे फॉलो करके एक Strong पासवर्ड बनाया जा सकता है। पासवर्ड बनाने के शर्ते निम्न प्रकार है –
- पासवर्ड न्यनतम 8 Character और अधिकतम 12 Character का हो।
- कम से कम एक बड़ा अक्षर और एक छोटा अक्षर होना चाहिए।
- Password At Least एक अंक (Number) भी हो।
- Special Character भी पासवर्ड में शामिल करें,जैसे- @,#,&,* आदि।
नोट: अपना लॉगिन पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करे। अन्यथा आपके अकाउंट एवं पर्सनल डाटा का दुरूपयोग भी हो सकता है।
Sewayojan Login कैसे करे?
- सर्वप्रथम Official साइट के Log In लिंक को Open करें।
- फिर, Jobseeker को सेलेक्ट करे तथा इसके बाद ‘User ID’ और ‘Password’ डालें।
- अब, Captcha कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करें।
Note: अगर यूजर को ‘You are already loggedin please logout to start new session’ का समस्या आ रही हो तो “Logout” ऑप्शन पर क्लिक करे और दोबारा अपना लॉगिन आईडी डाल कर लॉगिन करे।
User ID और Password रिसेट प्रक्रिया-
यदि आपने अपना ‘User ID’ और ‘Password’ भूल गए हैं, तो दोबारा पासवर्ड को Reset किया जा सकता है। पासवर्ड दोबारा बनाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए। क्योंकि OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ही आएगा और OTP Verify करना होगा। Password रिसेट करने के लिए ये स्टेप को फॉलो करे-
- पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक को खोल लें- http://sewayojan.up.nic.in/IEP/forgetpassword.aspx
- फिर, ‘Jobseeker’ विकल्प को चयन करना है।
- Password Reset करना है,तो “मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूँ (Forget Password)” को सेलेक्ट करे।
- और अगर User ID भूल गए है, तो “मैं अपना यूजर आई०डी भूल गया हूँ” को चुनें। Then, “जारी रखें” पर Click करे।
- आगे आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें। जो पंजीयन के समय डाले थे।
- Captcha कोड को भरे और “जारी रखे” पर क्लिक करे।
- फिर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा,उसे डाले और Verify कर लें।
X-10 Report क्या है और प्रिंट कैसे करे?
सेवायोजन में X-10 रिपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है। जो एक प्रकार का Identity होती है जिसमें पंजीकरण की वैधता और यूजर का विवरण होता है। X-10 रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करे-
1. पहले अपने Sewayojan Login आईडी से लॉगिन कर लें।
2. इसके बाद डैशबोर्ड पेज में घोषणा / Declaration पर क्लिक कर दें।
3. फिर, “X-10 रिपोर्ट प्रिंट करे” पर क्लिक करे।
4. अब,आवेदक का डिटेल्स दिखाई देगा। Print पर क्लिक करके प्रिंटआउट निकालें।
उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल की विशेषताएं-
- पोर्टल में उत्तर प्रदेश में होने वाले सभी रोजगार मेला का जानकारी जान सकते है।
- सेवायोजन में पंजीयन ऑनलाइन मोबाइल से भी आसानी से किया जा सकता है।
- पोर्टल में सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब का भी अपडेट पा सकते है।
- नया भर्ती का अधिसूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर में SMS मिलता है।
- एक ही पोर्टल में सभी प्रकार के जॉब उपलब्ध है।
- उत्तर प्रदेश में लगने वाले रोजगार भर्ती मेला में भाग लेने के लिए पंजीयन अनिवार्य है।
सेवायोजन रोजगार पोर्टल की आवश्यकता क्यों?
उत्तर प्रदेश राज्य सबसे जनसंख्या वाला भारत का राज्य है। जिसके वजह से बेरोजगारी की भी कमी नहीं है। राज्य सरकार द्वारा सभी को रोजगार देना संभव नहीं है,लेकिन सरकार लगातार कोशिश कर रही है की कम से कम बेरोजगारी रहे। इस लक्ष्य को रखते हुए राज्य सरकार द्वारा Sewayojan पोर्टल को जारी किया गया। जिसके माध्यम से निजी और सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार (Candidate) पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
› उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नया लिस्ट 2023
Contact Details of UP Sewayojan Department
- फ़ोन नंबर: 0522-2638995
- ईमेल आईडी: sewayojan-up@gov.in
- पता: Guru Govind Singh Marg Bans Mandi, Chauraha (Lucknow)
- कार्यकाल समय: 10:00 am से 6:00 pm (Monday to Friday)
नोट: उम्मीदवार को पहले उपलब्ध हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए। जब इससे भी काम न बने तो डिपार्टमेंट के ऑफिस में जाएँ। जहाँ पर अपनी समस्या या शिकायत का सही से उल्लेख करे।
सेवायोजन पोर्टल से होने वाले लाभ-
इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवक और युवती को रोजगार देने के हर महीनें भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। अभ्यर्थी Sewayojan में Registration कर के रोजगार भर्ती में सम्मिलित हो सकते है। सेवायोजन से होने वाले कुछ लाभों को नीचे दर्शाया गया है-
- स्टूडेंट रोजगार भर्ती मेला में सम्मिलित हो सकते है।
- सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का अवसर।
- राज्य में रोजगार की धीरे-धीरे बढ़त्तरी होगी।
- ऑनलाइन माध्यम में आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया।
- राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने के मौके हर महीनें प्राप्त होना।
- रोजगार से सबंधित कोई सवाल या शिकायत हो,तो ऑनलाइन माध्यम से ही सहायता मिलना।
जॉब सर्च कैसे करना है?
- सर्वप्रथम वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- http://sewayojan.up.nic.in/jobs.aspx
- जॉब के प्रकार जैसे- सरकारी नौकरी,प्राइवेट नौकरी,आउटसोर्स जॉब्स और रोजगार मेला आदि। जिस भी प्रकार के जॉब की तलाश में उसे सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद पद,सैलरी,विभाग,योग्यता,जिला,सेक्टर आदि को चुन लें।
- Then,सर्च के बटन पर क्लिक करे।
सेवायोजन के मोबाइल ऐप डाउनलोड करे
विभाग द्वारा यूजरों के सुविधा के लिए मोबाइल ऐप भी बनाया गया है, जिसका उपयोग फ्री में कर सकते है। ध्यान रहे की हमेशा ऑफिसियल ऐप का ही Use करे।
- सबसे पहले Play Store के इस लिंक को खोलें- /Click Here/
- फिर,ऐप को Install कर लें और सभी Permission को ‘Allow’ करे।
- इसके बाद अपने यूजरआईडी और पासवर्ड से Login कर लेना है।
Important Links
Form Download | Download Here |
Official Website | Click Here |
FAQs for UP Sewayojan Employment Portal 2023
हाँ,यदि सेवायोजन का रोजगार भर्ती का लाभ लेना चाहते है तो पोर्टल में पंजीयन जरूर कर लें।
उत्तर प्रदेश सेवायोजन साइट से रोजगार मेला,सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब की जानकारी पा सकते है।
इच्छुक आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। स्टूडेंट्स ऑफिसियल साइट पर पंजीयन आसानी से किया जा सकता है।
रोजगार मेला की नोटफिकेशन ऑफिसियल साइट से भी जान सकते है। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में मैसज माध्यम से भी मिलता है।
सेवायोजन पोर्टल को विभाग द्वारा दूसरा नाम ‘Rojgar Sangam‘ भी रखा गया है। जिसे वेबसाइट के हैडर सेक्शन में भी लिखा देख पायेंगें।
रजिस्ट्रेशन या रिन्यूअल में किसी भी प्रकार के फीस भुगतान की जरूरत नहीं पड़ती है। बिलकुल फ्री में ये सभी कार्य को किया जा सकता है।
नहीं, डिपार्टमेंट द्वारा पब्लिश मोबाइल ऐप (संदेश) तथा वेब पोर्टल (Sewayojan) में एक ही मोबाइल नंबर पर पंजीकरण करे।
चूँकि, पोर्टल यूपी राज्य सरकार द्वारा सभी डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इसलिए पोर्टल में किसी भी प्रकार के ठगने के उद्देश्य से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है।
इसका कारण सम्भवत: सर्वर Error,हाई ट्रैफिक या अन्य टेक्निकल समस्या हो सकती है। ऐसे में यूजर को कुछ समय बाद पुनः कोशिश करनी चाहिए।
Sir ye side kam nahi kar rahi hai is pr long in nahi ho rah hai or page b nahi khul raha hai kuch karo
आदित्या चौधरी, Kuchh Time Baad Phir Try Kare.
Sir mera nam Brajesh kumar
Sir user id & password dalne par login nahi ho raha hai।
Id 171190XXXXXX
Password BXXX@XXX
Brajesh kumar, Aap Password or User ID Reset Kijiye.
Sir how to apply i cant find any login option
Sir Mera ID Password kho gaya hai kaise payen
Ankit Kumar Patel, Forget Password ke reset process se pa sakte hai.
Sir mai ye registration korne ke liye website pe gaya lekin The site can’t be reached dekhate hain. Mai browser pe history delete kiya tob v ye condition ho roha hain
Devid Bhuyan, Aap kuch time baad phir se try kare.
Nice job sir
Thank you sir
mera registration nhi hob rha h
Sir sevayojan m job up m hi mil jayegi ya Bhr milegi
Sir Mera form login nhi ho rhahai
Sir mera profile expired bta rha hai kai praso ke bad form apply nhi ho rha hai please help mi