(AVVNL) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited Bill check,Bill download pdf

क्या आप AVVNL (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited) बिजली विभाग के उपभोक्ता (Consumer) है? यदि आपके घर में भी अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड विभाग का बिजली उपयोग होता है, तो इस पोस्ट पूरा तक को जरूर पढ़े। क्योंकि AVVNL बिजली विभाग से सबंधित कार्य जैसे- AVVNL Bill Status Check,बिजली भुगतान,बिल देखना आदि प्रक्रिया को बताया गया है।

राजस्थान राज्य में तीन प्रमुख कम्पनियां है जो राज्य में बिजली आपूर्ति का कार्य करती है। बिजली का होना हमारे दैनिक जीवन में अब अनिवार्य हो गयी है। बिजली के कारण हमारे दैनिक कार्य को आसान कर दिया है। देश के सभी राज्यों में अलग-अलग बिजली विभागें है,जो राज्यों में बिजली आपूर्ति का कार्य करती है। विभाग द्वारा बिजली उपलब्ध कराने के बदले उपभोक्ता से पैसे लेती है। जो हर महीने के बिजली के उपयोग के हिसाब से बिल आती है जिसे ‘बिजली बिल’ कहा जाता है। बिजली बिल के चार्ज को आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते है या फिर बिजली विभाग ऑफिस जा कर भी जमा किया जा सकता है।

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd (AVVNL) 2023

CompanyAjmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL)
StateRajasthan
ServiceElectricity Provider Company
Authority byGovernment of Rajasthan
Supply District No.11 District of Rajasthan
Distribution Circles No.12 Circles

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्या है?

अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) राजस्थान राज्य में बिजली आपूर्ति करने वाली एक कंपनी है। जो बिजली वितरण का कार्य करती है। राजस्थान राज्य में इसके अतिरिक्त अन्य दो प्रमुख कंपनी- जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड और जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड है। ये सभी बिजली विभागें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध कराती है। सभी कम्पनियाँ बिजली उपलब्ध करने का चार्ज लेती है। जिसके लिए बिजली उपभोक्ता को राशि भुगतान करना पड़ता है जिसे ‘इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट’ के नाम से भी जाना जाता है। But, बिजली बिल का कम या अधिक होना उपभोक्ता के बिजली उपयोग पर निर्भर करता है।

AVVNL बिजली बिल कैसे देखें?

यदि आप ‘AVVNL‘ का बिजली बिल देखना चाहते है तो Jan Suchna Portal के माध्यम से भी चेक कर सकते हो। बिजली बिल देखने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले जनसूचना पोर्टल के इस लिंक को खोलें- https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Department/SearchDept?Data=
  2. इसके बाद “योजनाओं को ढूढें” लिखा Search बॉक्स में AVVNL लिख कर सर्च कर दें।
  3. Information of Schemes के नीचे Show Entries में 25 Row को सेलेक्ट कर लेना है।
  4. Know about Electricity Bill Information-AVVNL (विद्युत बिल का विवरण प्राप्त करे) लिखे लिंक पर क्लिक करना होगा।
  5. फिर, “K Number” को डालें और “खोजें” लिखें बटन पर क्लिक कर दें।
  6. इसके बाद सभी विवरण दिखाई देगा जैसे- K Number,Name,Address,Bill Number,Amount आदि।
AVVNL Bijli Bill Check

Billdesk से AVVNL का बिजली बिल भुगतान कैसे करे?

  1. पहले Billdesk के Official साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://pgi.billdesk.com/pgidsk/pgmerc/rvvnlaj/RVVNLAJDetails.jsp
  2. फिर, Bill Type में ‘Bill Payment’ को सेलेक्ट करें।
  3. इसके पश्चात ‘K Number’ और ‘Email ID’ को डालें।
  4. Then, “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद बिजली बिल विवरण Show होगा। बिजली बिल भुगतान करने के लिए “Pay” पर क्लिक करे।
  6. Payment करने के लिए डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग या UPI आदि में से किसी का भी उपयोग कर सकते है।

AVVNL में User Registration कैसे करे?

1. पहले AVVNL के ऑफिसियल साइट के User Registration लिंक को Open करे।

2. फिर, User का ‘Account Information’ और ‘Personal Information’ को भर लें।

4. सभी विवरण को सही से भरने के बाद “I Agree” पर चेक मार्क लगाएं।

5. अब, Captcha कोड को भी भरें और “Submit” पर क्लिक करे।

6. User ID और Password फॉर्म पर डाले गये Mobile No और Email ID में आएगा।

WSS Services के लाभ-

  • लास्ट 6 महीनें का बिल चेक।
  • बिजली बिल जमा करना।
  • प्रति माह उपयोग का कैलकुलेट।
  • कंप्लेंट स्टेटस चेक और शिकायत दर्ज करना।
  • पेमेंट हिस्ट्री चेक प्रक्रिया।
  • नया कनेक्शन के लिए आवेदन।

Forget Password/Username या Activation Key कैसे जानें?

#1 Reset Forget Password

  1. सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट के ‘Forget Password‘ लिंक को Open करे।
  2. फिर,I don’t know my password को चुन लें।
  3. इसके बाद User Name,E-Mail,Security Question आदि को भरे।
  4. Captcha कोड को सही से भर ले।
  5. SMS और Email जिसमें पासवर्ड प्राप्त करना चाहते है,उसे चुनें तथा “Submit” पर क्लिक कर दें।

#2 How to Know Username

  1. पहले ‘Forget Username‘ के Link पर जाएँ।
  2. I don’t know my username को चुन लें।
  3. फिर, E-Mail और कैप्चा कोड को डाले।
  4. जिससे यूजरनेम Recieve करना है,उसे सेलेक्ट करे और “Submit” पर क्लिक करे।

#3 Resend Activation Key

  1. फर्स्ट में ‘Resend Activation Key‘ इस लिंक खोलें।
  2. Resend Activation Key को सेलेक्ट करे।
  3. इसके बाद Username,Password और Captcha Code को लिखें।
  4. SMS and Email को चुने और “Submit” पर Click करे।

AVVNL में अपना Feedback Submit करे

यदि आपको कोई फीडबैक देना है ‘AVVNL’ बिजली विभाग के प्रति तो जरूर सबमिट करे। इससे अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिपार्टमेंट को अपने ग्राहकों के समस्या या सर्विस के बारे में मालूम चलेगा। नीचे में दिए गए महत्तपूर्ण स्टेप का फॉलो करके फीडबैक का आवेदन सबमिट कर सकते हो-

1. पहले AVVNL पोर्टल के इस पेज को Open कर लें- http://wss.rajdiscoms.com/AVVNL_Web/Feedback.aspx

2. इसके पश्चात अपना नाम,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर,यूजर नाम आदि को सही से भरे।

3. सब्जेक्ट में जिस विषय में फीडबैक देना चाहते है उसे लिखें और Massage में अपना प्रतिक्रिया को लिख लें।

4. अब, ‘Submit’ के बटन पर क्लिक कर दें और इस तरह से आप अपनी बात को विभाग को भेज सकते है।

AVVNL Rajasthan Feedback Submit

Contact Details of Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd

  • Customer Care Number: 1800 180 6565, 1800-180-6127
  • Email ID: [email protected]
  • Phone No (office): 0145-2671860
  • Address: Vidyut Bhawan, Makarwali Road, Panch-sheel Nagar, Ajmer-305004
Bill Payment onlineBilldesk | Paytm
Bill ViewClick Here
New Connection फॉर्मDownload
Official WebsiteClick Here

FAQs of AVVNL (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited) 2023

Q. AVVNL का बिजली बिल कहाँ से ऑनलाइन भुगतान करें?

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited के बिजली भुगतान के लिए Billdesk,Paytm और Web Self Service पोर्टल से किया जा सकता है।

Q. यदि उपभोक्ता ऑनलाइन बिल जमा नहीं करना चाहता है,तो कहाँ पर करे?

अगर कोई बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान नहीं करना चाहता है,तो वह बिजली विभाग के कार्यलय में भी बिल जमा कर सकता है।

Q. बिजली बिल का कम या अधिक होना किस पर निर्भर करता है?

बिजली बिल कम या अधिक होना उपभोक्ता के उपयोग पर निर्भर करता है। जितना अधिक बिजली का उपयोग होगा, बिजली बिल भी उसी गति से अधिक होगी।

Q. किसी उपभोक्ता को बिजली विभाग से सबंधित कोई शिकायत हो तो क्या करे?

अगर किसी भी उपभोक्ता को अजमेर बिजली विभाग से शिकायत या समस्या हो रही है, तो ऑनलाइन कंप्लेंट / फीडबैक दर्ज कर सकता है। इसके अलावा बिजली विभाग के कार्यालय में जा कर अपनी शिकायत दर्ज करना ओर अधिक बेहतर होगा।

Q. नया कनेक्शन कैसे लिया जा सकता है?

नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विधि से लिया जा सकता है। यूजर अपने सुविधा के अनुसार अप्लाई करे।

Q. बिजली बिल अनियमित आने के स्थिति में क्या करे?

अनियमित बिजली बिल के शिकायत से पहले विभाग के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल से संपर्क करे। इसके पश्चात भी समस्या दूर नहीं होने पर विभाग के कार्यालय से सम्पर्क

Q. बिजली बिल कम कैसे करे?

इसके लिए उपभोक्ता (Consumer) को बिजली का सदुपयोग करना होगा अर्थात जरूरत के अनुसार ही Use करना पड़ेगा। जिससे बिल के रकम में प्रति माह कुछ राहत मिल सके।

10 thoughts on “(AVVNL) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited Bill check,Bill download pdf”

  1. कई घरों में मीटर और तार का कोई वास्ता नहीं है फिर भी घरों में लाइट है बिल भी आते हैं तो आप बिल किस पैमाने से भेजते होंगे सर

    Reply
  2. Hello sir,
    Please send me the bill PDF of avvnl. The k.no. of my bill is 1102510XXXXX.
    Kindly send me the bill PDF

    Thank you

    Reply

Leave a Comment