JDVVNL (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited) क्या आप राजस्थान राज्य के बिजली उपभोक्ता है। राज्य में मुख्यतः तीन कंपनियां जो बिजली आपूर्ति करती है। यदि आपके घर में भी बिजली का सप्लाई जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किया जाता है। तो ये पोस्ट शायद आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इस पोस्ट में “JDVVNL” बिजली विभाग के कार्य से सबंधित जानकारी जान सकते है। जोधपुर बिजली विभाग का भी राजस्थान राज्य में बिजली आपूर्ति में अहम भूमिका है। बिजली का उपयोग दिनों-दिन बढ़ रही है। अब, बहुत से कार्य में हमें बिजली की जरूरत पड़ती है। इसलिए बिजली की खर्च भी लगातार बढ़ रही है।
Page Contents
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JDVVNL) 2022
कंपनी नाम | जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) |
राज्य | राजस्थान |
कार्य | बिजली आपूर्ति |
योजना का उद्देश्य | राज्य में बिजली का आपूर्ति करना। |
विभाग का नाम | ऊर्जा विभाग,राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के निवासी |
स्टेटस | चालू (Active) |
Official Site URL | energy.rajasthan.gov.in |
जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड क्या है?
राजस्थान राज्य में बिजली वितरण का कार्य कोई कंपनियां द्वारा की जाती है। जिनमें से एक Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited भी है। जो राज्य में बिजली आपूर्ति में कार्यरत है, इसके अतिरिक्त राज्य में जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) और अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) द्वारा भी बिजली आपूर्ति की जाती है। जोधपुर विद्युत् विभाग का बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से भी स्वीकार किया जाता है। यदि आप जोधपुर विद्युत् विभाग के बिजली उपभोक्ता है तो आसानी से घर बैठे बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
Billdesk से JDVVNL बिजली बिल भुगतान कैसे करे?
- सबसे पहले Billdesk Official साइट के इस लिंक को खोलें-https://www.billdesk.com/pgidsk/pgmerc/jdvvnl/JDVVNLDetails.jsp (Click Here)
- फिर, ‘Bill Type’ में ‘Bill Payment’ को सेलेक्ट करे।
- K Number और Email ID को डालें तथा “Submit” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप बिजली बिल का Details देख पायेगें। बिल अमाउंट भी देख सकते है।
- बिजली बिल भुगतान करने के लिए “Pay” पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन पेमेंट के लिए Debit Card,Credit Card,Net Banking,UPI आदि से किया जा सकता है।
JDVVNL का बिजली बिल कैसे देखें?
यदि आप बिजली बिल देखना चाहते है, तो जन सूचना पोर्टल के माध्यम से भी देख सकते है। इसके अलावा Billdesk से पेमेंट करते वक्त भी बिल का अमाउंट देख पायेगें, की कितना बिजली बिल पेमेंट करना है। नीचे दिए गए तरीके से जन सूचना पोर्टल से बिजली बिल चेक कर पायेंगें-
- सबसे पहले जन सूचना पोर्टल को खोले और Search बॉक्स में JDVVNL लिख के सर्च करे या यहां क्लिक- https://bit.ly/3k6fnYx
- फिर,”Know about Electricity Bill Information-JDVVNL” पर क्लिक कर दें।
- Then, K Number को डालें और “खोजें” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप बिजली बिल का विवरण देख सकते है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता का विवरण भी देख पायेंगें।
नया यूजर का पंजीकरण कैसे करे?
1. पहले JDVVNL वेबसाइट के इस पेज को खोलें- https://bit.ly/3umssj0
2. फिर, User Name,पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड को डालें।
3. ईमेल आईडी लिखें और ‘Security Question’ में से किसी एक को चयन करे और ‘Answer’ को लिखें।
4. इसके बाद मोबाइल नंबर को भरे और ‘Activation Key’ में ‘SMS तथा Email’ को सेलेक्ट करे।
5. Again, फर्स्ट नाम और लास्ट नाम,राज्य,टाउन नाम को भरे।
6. I Agree को चेक मार्क लगाकर Terms & Policy को सेलेक्ट कर लें।
7. अब, कैप्चा कोड को भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
8. इसके बाद मोबाइल नंबर में एक Activation कोड आएगा।
JDVVNL Account Activate कैसे करना है?
यदि आपने रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया है। लेकिन जब JDVVNL Login करना चाहते है तो Account Not Activate का समस्या हो रही है। तब इन परिस्थिति में पहले अकाउंट एक्टिवेट करना होगा। नीचे दिए गए तरीके से Account Activate कर सकते है-
- सबसे पहले लॉगिन पेज को खोले और लॉगिन बॉक्स के नीचे में स्थित Can’t access my account? लिंक पर जाएँ।
- इसके पश्चात ‘Resend Activation Key’ को चयन करे।
- अब, User Name और Password को लिखें जो रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया गया था।
- कैप्चा कोड को भरे और Activation Key की Receive में SMS तथा Email दोनों को चुन लें।
- Then, ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Activation कोड को डाले जो मोबाइल या ईमेल में आया हो।
- Activation कोड को डाल कर वेरीफाई कर लें और इसके बाद लॉगिन कर सकते हो।
JDVVNL में लॉगिन प्रक्रिया
- पहले Official वेबसाइट के इस लिंक को Open करे- http://wss.rajdiscoms.com/jdvvnl_web/
- फिर, User Name और Password डालें। .
- Security Code को भरे और “Login” पर क्लिक करे।
अपना फीडबैक (Feedback) कैसे दें?
1. सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- http://wss.rajdiscoms.com/jdvvnl_web/Feedback.aspx
2. फिर,Name,Email ID,Mobile No,User Name आदि को भर लें।
3. इसके बाद Subject और Massage को लिखें और “Submit” पर क्लिक करे।
JDVVNL विभाग के सम्पर्क विवरण
- Customer Care Number (Toll Free): 18001806045
- Telephone Number: 0291-2651200
- WhatsApp: 9413359064
- Email ID: [email protected], [email protected]
- Office Address: New Power House, Industrial Area, Jodhpur- 342003
Important Links
बिजली बिल भुगतान करे | Billdesk | Paytm |
बिल देखें | Get Here |
नया यूजर पंजीकरण | Register |
Official Website | Click Here |
FAQs for Jodhpur Vidyut Vitran Limited (JDVVNL) 2022
HDFC बैंक से पेमेंट करने पर कोई Transaction चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा Billdesk,Paytm आदि से करने पर चार्ज लिया जाता है।
राज्य में बिजली का आपूर्ति तीन महत्पूर्ण कंपनी जैसे- JVVNL,JDVVNL और JDVVNL द्वारा बिजली सप्लाई की की जाती है ,
JDVVNL राजस्थान राज्य के बिजली वितरण विभाग कंपनी है। JDVVNL का फुल फॉर्म- Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd होता है।
बिलकुल,अगर बिना अकाउंट वेरीफाई कर के लॉगिन करने की कोशिश कर रहे है। तो लॉगिन नहीं किया जा सकता है।
आप अपने सुविधा के अनुसार Online या Offline दोनों तरीके से Bill जमा कर सकते है। ऑनलाइन बिजली बिल जमा घर बैठे किया जा सकता है। इसके अलवा Offine Bill जमा करने के लिए विभाग के कार्यालय जाना होगा।
Light Bill print send me
Bill pdf download kasy keri
respected sir,
when i access my ID (sign Up) password write then portal say please change your current password, when i change my current password with new password, portal says your old password mismatch.
so what i do, please suggestion me.
Neeraj Pitti, You try after some time or change the password again.
Bill payment krne ke bad bhi payable bta rha h
Pay to successful ho gya
Account se paise bhi kt gye
Kese check kre payment clear hua ya ni
Arti, 24 hours ke baad phir check kare. Shayad update nahi hua hai.