(JDVVNL) Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill check & Download

क्या आप राजस्थान राज्य के बिजली उपभोक्ता है? राज्य में मुख्यतः तीन कंपनियां जो बिजली आपूर्ति करती है। यदि आपके घर में भी बिजली का सप्लाई जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited) द्वारा किया जाता है। तो इस पोस्ट में “JDVVNL” बिजली विभाग के कार्यप्रणाली से सबंधित जानकारी जान सकते है। जोधपुर बिजली विभाग का भी राजस्थान राज्य में बिजली सप्लाई में अहम भूमिका है। बिजली का उपयोग दिनों-दिन बढ़ रही है। अब, बहुत से कार्यों में हमें बिजली की आवश्यकता पड़ती है।

JDVVNL Portal
CompanyJodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited
CIN No.U40109RJ2000SGC016483
StateRajasthan
DepartmentEnergy Dept. of the state
Official websiteenergy.rajasthan.gov.in

जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) क्या है?

राजस्थान राज्य में बिजली वितरण का कार्य कोई कंपनियां द्वारा की जाती है। जिनमें से एक Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited भी शामिल है। जो राज्य में बिजली आपूर्ति में कार्यरत है। इसके अतिरिक्त राज्य में जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) और अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) द्वारा भी बिजली की आपूर्ति की जाती है। जोधपुर विद्युत् विभाग का बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से भी स्वीकार किया जाता है। जिसका लाभ कंपनी के सभी Consumers को मिलता है। यदि आप भी जोधपुर विद्युत् विभाग के बिजली उपभोक्ता है तो आसानी से घर बैठे बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।

Billdesk से बिजली बिल भुगतान कैसे करे?

  1. सबसे पहले Billdesk के ऑफिसियल साइट को खोलें।
  2. फिर, ‘Bill Type’ में ‘Bill Payment’ को सेलेक्ट करना है।
  3. K Number और Email ID को डालें तथा “Submit” पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद आप बिजली बिल का Details देख पायेगें। बिल अमाउंट भी देख सकते है।
  5. बिजली बिल भुगतान करने के लिए “Pay” पर क्लिक करें।
  6. ऑनलाइन पेमेंट के लिए Debit Card,Credit Card,Net Banking,UPI आदि का उपयोग कर सकते है।
Jodhpur vidyut vitran nigam limited (JDVVNL) bill Pay
JDVVNL bill payment

बिजली बिल ऐसे चेक करे-

यदि आप बिजली बिल देखना चाहते है, तो जन सूचना पोर्टल के माध्यम से भी देख सकते है। इसके अलावा Billdesk से पेमेंट करते वक्त भी बिल का अमाउंट देख पायेगें, की कितना बिजली बिल पेमेंट करना है। नीचे दिए गए तरीके से जन सूचना पोर्टल से बिजली बिल चेक कर पायेंगें-

  • सबसे पहले जन सूचना पोर्टल को खोले और Search बॉक्स में JDVVNL लिख के सर्च करे या यहां क्लिक करे।
  • फिर, “Know about Electricity Bill Information-JDVVNL” पर क्लिक कर दें।
  • अब, K Number को डालें और “खोजें” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद बिजली बिल शो होगा। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता का विवरण भी देख पायेंगें।
JDVVNL bijli bill check
ऑनलाइन बिजली बिल चेक

*Note: बिजली बिल को PDF में डाउनलोड करने के लिए बिल को पीडीएफ फॉर्मेट में Save करे।

नया यूजर का पंजीकरण कैसे करे?

1. पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘User Registration‘ पेज पर जाएँ।

2. फिर, User Name,पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड को डालें।

3. ईमेल आईडी लिखें और ‘Security Question’ में से किसी एक को चयन करे और ‘Answer’ को लिखें।

4. इसके बाद मोबाइल नंबर को भरे और ‘Activation Key’ में ‘SMS तथा Email’ को सेलेक्ट करे।

5. Again, फर्स्ट नाम और लास्ट नाम,राज्य,टाउन नाम को भरे।

User login of JDVVNL
नया यूजर रजिस्ट्रेशन

6. I Agree को चेक मार्क लगाकर Terms & Policy को सेलेक्ट कर लें।

7. अब, कैप्चा कोड को भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।

8. इसके बाद मोबाइल नंबर में एक Activation कोड आएगा।

Account Activate कैसे करना है?

यदि आपने रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया है। लेकिन जब JDVVNL Login करना चाहते है तो Account Not Activate का समस्या हो रही है। तब इन परिस्थिति में पहले अकाउंट एक्टिवेट करना होगा। नीचे दिए गए तरीके से Account Activate कर सकते है-

  1. सबसे पहले लॉगिन पेज को खोले और लॉगिन बॉक्स के नीचे में स्थित Can’t access my account? लिंक पर जाएँ।
  2. इसके पश्चात ‘Resend Activation Key’ को चयन करे।
  3. अब, User Name और Password को लिखें जो रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया गया था।
  4. कैप्चा कोड को भरे और Activation Key की Receive में SMS तथा Email दोनों को चुन लें।
  5. Then, ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Activation कोड को डाले जो मोबाइल या ईमेल में आया हो।
  6. Activation कोड को डाल कर वेरीफाई कर लें और इसके बाद लॉगिन कर सकते हो।
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited Activation Key
अकाउंट चालू करे

यूजर का लॉगिन प्रक्रिया-

  • पहले Official वेबसाइट के इस लिंक में जाएँ- Open Here
  • फिर, User Name और Password डालें। .
  • Security Code को भरे और “Login” पर क्लिक करे।
jdvvnl user login

अपना फीडबैक (Feedback) सबमिट करे

1. सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट के ‘Feedback‘ लिंक पर जाएँ।

2. Then, Name,Email ID,Mobile No & User Name आदि को भर लें।

3. इसके बाद Subject और Massage को लिखें और “Submit” पर क्लिक करे।

*Suggestion: फीडबैक में अपनी समस्या को भी जिक्र किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी के कार्यप्रणाली के अच्छे विशेषताऐं को भी भेज सकते है।

Contact Details of JDVVNL Department

यदि किसी बिजली उपभोक्ता को विभाग के संपर्क विवरण की आवश्यकता पड़ रही है तो इसके लिए हमनें हेल्पलाइन नंबर,ईमेल तथा पता का विवरण प्रदान किया है-

Toll Free Number18001806045
WhatsApp9413359064
Email IDseit.jdvvnl@rajasthan.gov.in, md.jdvvnl@rajasthan.gov.in
Office AddressNew Power House, Industrial Area, Jodhpur- 342003 (Raj.)

FAQs: Jodhpur Vidyut Vitran Limited (JDVVNL) 2024

Q. क्या बिजली बिल पेमेंट करने पर Transaction शुल्क भी लगता है?

HDFC बैंक से पेमेंट करने पर कोई Transaction चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा Billdesk,Paytm आदि से करने पर चार्ज लिया जाता है।

Q. राजस्थान राज्य में प्रमुख बिजली विभाग कौन-कौन से है?

राज्य में बिजली का आपूर्ति तीन महत्पूर्ण कंपनी जैसे- JVVNL,AVVNL और JDVVNL द्वारा बिजली सप्लाई की की जाती है।

Q. JDVVNL क्या है? और उसका फुल फॉर्म क्या होता है?

JDVVNL राजस्थान राज्य के बिजली वितरण विभाग कंपनी है। JDVVNL का फुल फॉर्म- ‘Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd’ होता है।

Q. क्या अकाउंट Activation करना अनिवार्य है?

बिलकुल,अगर बिना अकाउंट वेरीफाई कर के लॉगिन करने की कोशिश कर रहे है,तो लॉगिन नहीं कर पायेंगें।

Q. क्या किसी भी राज्य के उपभोक्ता JDVVNL से बिल पेमेंट कर सकता है?

नहीं, केवल राजस्थान राज्य के JDVVNL बिजली विभाग के उपभोक्ता ही बिल चेक या भुगतान कर पायेंगें।

Q. बिजली बिल ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करना चाहिए?

आप अपने सुविधा के अनुसार Online या Offline दोनों तरीके से Bill जमा कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल जमा घर बैठे ही किया जा सकता है। परन्तु Offline Bill जमा करने के लिए विभाग के कार्यालय जाना होगा।

Q. WSS सर्विस में कितने अकाउंट तक को Add किया जा सकता है?

अधिकतम 25 (K NO) अकाउंट को WSS Services पर Add कर सकते है।

Was this article helpful?
YesNo