JDVVNL (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited) क्या आप राजस्थान राज्य के बिजली उपभोक्ता है। राज्य में मुख्यतः तीन कंपनियां जो बिजली आपूर्ति करती है। यदि आपके घर में भी बिजली का सप्लाई जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किया जाता है। तो ये पोस्ट शायद आपके लिए उपयोगी हो, इस पोस्ट में “JDVVNL” बिजली विभाग के कार्य से सबंधित जानकारी जान सकते है। जोधपुर बिजली विभाग का भी राजस्थान राज्य में बिजली आपूर्ति में अहम भूमिका है। बिजली का उपयोग दिनों-दिन बढ़ रही है। अब, बहुत से कार्य में हमें बिजली की जरूरत पड़ती है। इसलिए बिजली की खर्च भी लगातार बढ़ रही है।
इस पोस्ट में जानेगें जैसे- JDVVNL बिजली बिल चेक करना,नया कनेक्शन कैसे लें,बिजली बिल भुगतान करना,बिजली का दैनिक जीवन में भूमिका और अन्य जोधपुर बिजली विभाग से सबंधित जानकारियां। So, इस पोस्ट को पूरा तो जरूर पढ़े।
Table of Contents
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JDVVNL)
योजना का नाम | जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) |
राज्य | राजस्थान |
कार्य | बिजली आपूर्ति |
योजना का उद्देश्य | राज्य में बिजली का आपूर्ति करना। |
विभाग का नाम | ऊर्जा विभाग,राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के निवासी |
स्टेटस | चालू (Active) |
ऑफिसियल साइट | energy.rajasthan.gov.in |
JDVVNL क्या है?
राजस्थान राज्य में बिजली वितरण का कार्य कोई कंपनियां द्वारा की जाती है। जिनमें से एक Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited भी है। जो राज्य में बिजली आपूर्ति में कार्यरत है, इसके अतिरिक्त राज्य में जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) और अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) द्वारा भी बिजली आपूर्ति की जाती है। जोधपुर विद्युत् विभाग का बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से भी स्वीकार किया जाता है। यदि आप जोधपुर विद्युत् विभाग के उपभोक्ता है, तो आसानी से घर बैठे बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
Billdesk से JDVVNL बिजली बिल भुगतान कैसे करे?
- सबसे पहले Billdesk Official साइट के इस लिंक को खोलें-https://www.billdesk.com/pgidsk/pgmerc/jdvvnl/JDVVNLDetails.jsp (Click Here)
- फिर, Bill Type में Bill Payment को सेलेक्ट करे।
- K Number और Email ID को डालें।
- अब, “Submit” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप बिजली बिल का Details देख पायेगें। बिल अमाउंट भी देख सकते है।
- बिजली बिल भुगतान करने के लिए “Pay” पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन पेमेंट के लिए Debit Card,Credit Card,Net Banking,UPI आदि से किया जा सकता है।

JDVVNL का बिजली बिल कैसे देखें?
यदि आप बिजली बिल देखना चाहते है, तो जन सूचना पोर्टल के माध्यम से भी देख सकते है। इसके अलावा Billdesk से पेमेंट करते वक्त भी बिल का अमाउंट देख पायेगें, की कितना बिजली बिल पेमेंट करना है। नीचे दिए गए तरीके से जन सूचना पोर्टल से बिजली बिल चेक कर पायेंगें-
- सबसे पहले जन सूचना पोर्टल को खोले और JDVVNL Electricity को सेलेक्ट करें।
- फिर, K Number को डालें और “खोजें” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप बिजली बिल का विवरण देख सकते है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता का विवरण भी देख पायेंगें।

नया यूजर का पंजीकरण कैसे करे?
- सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक को खोलें- https://bit.ly/3umssj0
- फिर, आवेदक के Account Information और Personal Information को भरें।
- I Agree को चेक मार्क लगाएं और Captcha कोड को भरें।
- Then, “Submit” पर क्लिक करें। User Name और Password डाले गए Email ID और मोबाइल नंबर में देख सकते है।

User लॉगिन कैसे करे?
- पहले Official वेबसाइट के इस लिंक को Open करे- http://wss.rajdiscoms.com/jdvvnl_web/
- फिर, User Name और Password डालें। .
- Security Code को भरे और Login पर क्लिक करे।

JDVVNL विभाग का सम्पर्क विवरण-
- Customer Care Number (Toll Free): 18001806045
- Telephone Number: 0291-2651200
- WhatsApp: 9413359064
- Email ID: [email protected], [email protected]
- Office Address: New Power House, Industrial Area, Jodhpur- 342003
Important Links
बिजली बिल भुगतान करे | Billdesk || HDFC Bank || Paytm |
बिल देखें | Click Here |
नया यूजर पंजीकरण | Click Here |
यूजर लॉगिन करे | Click Here |
सम्पर्क पेज | Click Here |
शिकायत करे | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ of JDVVNL Vidyut Vitran Limited
HDFC बैंक से पेमेंट करने पर कोई Transaction करने पर चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा Billdesk,Paytm आदि से करने पर चार्ज लिया जाता है।
राज्य में बिजली का आपूर्ति तीन महत्पूर्ण कंपनी जैसे- JVVNL,JDVVNL और JDVVNL द्वारा बिजली सप्लाई की की जाती है ,
JDVVNL राजस्थान राज्य के बिजली वितरण विभाग कंपनी है। JDVVNL का फुल फॉर्म- Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd होता है।