Jan Suchna Portal Rajasthan, जन सूचना पोर्टल राजस्थान बेरोजगारी भत्ता

जन सूचना पोर्टल को राजस्थान राज्य के आम जनता के लिए जारी किया गया है। जिसमें राज्य के प्रमुख योजना,नया अधिसूचना,सरकारी सेवाएं की जानकारी आदि का उल्लेख है। यदि आप भी राजस्थान के निवासी है तो “Jan Suchna Portal” आपके लिए उपयोगी है। विभाग द्वारा पोर्टल के अतिरिक्त मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है। जिसके माध्यम से आम लोग सरकार की नई योजनाएं और सर्विस की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Jan Suchna Portal 2023

PortalJan Suchna Portal
StateRajasthan
Toll Free Number1800-1806127
Schemes330+
Departments No113+
Department byIT and Communication Dept. (Raj.)
Official site URLjansoochna.rajasthan.gov.in

राजस्थान जन सूचना पोर्टल क्या है?

जन सूचना पोर्टल राजस्थान राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट है। जो खास कर राज्य के सभी सरकारी योजनओं और सेवाओं के जानकारी जानने लिए उपयोगी है। जो सूचना के अंतर्गत अधिनियम 2005 के धारा 4 (2) के अनुसार जारी किया गया। पोर्टल में आसानी से राज्य के किसी भी योजना की जानकारी निकाला जा सकता है। इसे राजस्थान सरकार द्वारा आम लोगों के लिए जारी किया गया। ताकि लोगों को सभी योजना और सरकारी सेवा का विवरण सरल माध्यम से पहुँच सके।

राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल।

जन सूचना पोर्टल में स्थित प्रमुख योजनाएँ-

राजस्थान जन सूचना पोर्टल में कुल 175 योजनाएं और सेवाएं का लिस्ट उपलब्ध है। सभी योजनाओं का लिस्ट देखने के लिए Official Site को देखे। नीचे में हमने कुछ प्रमुख योजनाओ का ही लिस्ट दिया है।

योजना के लाभार्थीयों का नाम देखें

  1. सबसे पहले Official साइट के इस लिंक को खोलें- https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Home/HomePage
  2. और योजना नाम पर क्लिक करे, जिस योजना का देखना चाहते है।
  3. फिर, क्षेत्र में शहरी या ग्रामीण में से सेलेक्ट करे।
  4. लाभार्थी का “जिला” और “पंचायत समिति” को चुनें।
  5. ग्राम पंचायत को चुनें और “खोजे” पर क्लिक करे।
  6. फिर,जिला,ब्लॉक,ग्राम पंचायत,गांव का नाम,लाभार्थी की संख्या आदि देख सकते है।
  7. गांव के लाभार्थी का नाम देखने के लिए “अधिक जानकारी” लिखा बटन पर क्लिक करे।
  8. इस तरह से आप गांव के सभी लाभार्थी का नाम देख पायेंगें।
Jan suchna portal beneficiary list

योजना के पात्रता के नियम चेक करे?

  • सबसे पहले Jan Suchna Portal Rajasthan पोर्टल के ‘योजनाओं की पात्रता‘ लिंक को खोलें।
  • फिर, “विभाग नाम” और “योजना के नाम” को सेलेक्ट करे।
  • सेलेक्ट करने बाद पात्रता के नियम,आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कहाँ से करने का विवरण देख सकते है।
Jan suchna portal eligibility check

शिकायत के लिए पंजीकरण करें?

अगर आपको कोई शिकायत है, राजस्थान जनसेवा पोर्टल से सबंधित तो आप इसके लिए शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत हेतु पंजीकरण ऐसे करे-

  1. सबसे पहले Official Site के इस लिंक को खोलें- https://sampark.rajasthan.gov.in/RajSamWelcome.aspx
  2. फिर, “Register Grievance” पर क्लिक करे।
  3. अपना मोबाइल नंबर डालें और Send OTP Verify पर क्लिक करे।
  4. Then, OTP मोबाइल में आएगा उसे डालें और Verify कर लें।
  5. शिकायतकर्ता का नाम और शिकायत का विवरण भरें।
  6. दस्तावेज (Documents) को अपलोड करे।
  7. शिकायत पंजीकरण में मदत की जरूरत है तो “हाँ” को सेलेक्ट करे अन्यथा “नहीं” को चुनें।
  8. अब, “Submit” पर क्लिक करे।
Jan Suchna Portal Complaint Registration

शिकायत का स्टेटस चेक

  • सर्वप्रथम Official साइट के इस पेज को खोलें- https://sampark.rajasthan.gov.in/Admin/Grievance_Status.aspx
  • फिर, ‘Grievance ID’ या ‘Mobile Number’ को सेलेक्ट कर लें।
  • यदि मोबाइल नंबर को सेलेक्ट किये,तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाले और “Send OTP to Verify” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद डाले गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा। उसे डाल कर OTP को वेरीफाई कर लें।
  • Then, Captcha कोड को भरे और “View” पर क्लिक करे।
Jansuchna Portal Rajasthan Complaint Status Check

जन सूचना पोर्टल से क्या लाभ है?

जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य ही है आम जनता को सुविधा उपलब्ध कराना। पोर्टल से आम लोगों को एक स्थान पर लाभ जैसे- (a) कम से कम क्लिक में सूचना और सुविधाएँ उपलब्ध कराना, (b) सार्वजनिक विभाग,निगम,प्राधिकारीयों आदि में सूचना उपलब्ध, (c) आम लोगों को निष्पक्ष जानकारियां प्रदान करना,(d) पंचायत/वार्ड में लागू सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना आदि शामिल है।

स्कीम पेनेट्रेशन विवरण चेक करे-

Step-1: फर्स्ट में, Jan Soochna Portal के इस Link को Open करे- |Click Here|

Step-2: इसके बाद विभाग और योजनाएं नाम को चुने।

Step-3: अब,जिलावार सूची देख सकते है। इसे प्रिंट करना है तो प्रिंट के चिन्ह पर क्लिक कर दें।

फीडबैक सबमिट कैसे करना है?

यदि आप विभाग द्वारा जारी जन सूचना पोर्टल से सबंधित कोई अपना प्रतिक्रिया साझा करना चाहते है तो ऑनलाइन माध्यम से से डिपार्टमेंट को Send कर सकते है। इसके नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

1. सर्वप्रथम जन सूचना पोर्टल साइट के इस पेज में जाएँ- https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/FeedBack

2. अपना नाम,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर लिखें और सर्विस नाम को चुन लें।

3. इसके बाद अपना फीडबैक मैसेज को लिखना है।

4. अब कैप्चा आंसर को भरे और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।

Suggestion का स्थिति ऑनलाइन देखें

  • सबसे पहले Official पोर्टल के Suggestion के पेज को खोलना है।
  • फिर, दो Option दिखाई देगा- Suggestion ID और Email ID इनमें से किसी एक चुनें और ID नंबर को डालें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरना होगा और “View” के बटन पर क्लिक करे।

जन सूचना विभाग के संपर्क विवरण

राजस्थान बिजली बिल जमा करें।

गांव के लाभार्थी की सूची देखेंClick Here
Official websiteClick Here

FAQs for Jan Suchna Portal Rajasthan 2023

Q. जन सूचना पोर्टल राजस्थान से क्या-क्या जानकारी ली जा सकती है?

जन सूचना पोर्टल से आप राज्य के लगभग सभी सरकारी योजनाओं और सेवाएं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Q. क्या SSO ID की जरूरत है जनसूचना पोर्टल से इन्फॉर्मेशन पाने के लिए?

नहीं,SSO ID की जरूरत नहीं है, जनसूचना पोर्टल से इंफोर्मेशन पाने के लिए।

Q. जन सूचना पोर्टल से कैसे जानकारी प्राप्त करे?

जन सूचना पोर्टल पर योजना के विकल्प को सेलेक्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा E-Mitra Plus Machine और जन सूचना मोबाइल App के माध्यम से जान सकते हैं।

Q. Jan Suchna Portal किसके लिए ज्यादा उपयोगी है?

जन सूचना पोर्टल राजस्थान राज्य के लोगों के लिए ही बनया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के सभी सरकारी योजना और ऑनलाइन सर्विस की जानकारी पा सकते है।

Q. जन सूचना पोर्टल में कितने डिपार्टमेंट का Information उपलब्ध है?

पोर्टल में करीब 72 विभागें (Departments) का महत्तपूर्ण जानकारियां उपलब्घ है। जिसे ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकता है।

Q. अगर किसी यूजर को हेल्पलाइन नंबर से समस्या दूर न हो क्या करे?

ऐसे परिस्थिति में आपको सबंधित विभाग के कार्यालय में जा कर अपनी प्रॉब्लम को दूर कर पायेंगें।

राजस्थान अपना खाता विवरण।

Leave a Comment