BOCW Bihar: Card Download, Report and Application Status

बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु पोर्टल उपलब्ध कराया है। जिसकी मदद से रजिस्ट्रेशन,लेबर कार्ड डाउनलोड एवं रजिस्टर्ड श्रमिकों का विवरण आदि कार्य किया जा सकता है। यदि आप भी श्रमिक से सबंधित कार्य में कार्यरत है तो ऑफिसियल पोर्टल में नाम दर्ज करा कर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम का अधिक लाभ ले सकते है। इसके लिए BOCW Bihar पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कार्य करना होगा।

Overview of BOCW Bihar Portal 2023

PortalBOCW
StateBihar
Department byBihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
BeneficiaryWorkers of the state
Official site URLbocw.bihar.gov.in

BOCW Bihar पोर्टल क्या है?

Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board ने श्रम कार्य से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजना एवं सेवाएं से जोड़ने के पंजीकरण एवं श्रमिक कार्ड भी प्रदान किया जा रहा है। ताकि राज्य के असंगठित श्रमिकों को लाभ मिल सके। पंजीकरण एवं कार्ड प्रिंट के लिए ऑनलाइन पोर्टल bocw.bihar.gov.in का Use आवेदक कर सकते है।

बिहार भू-अभिलेख पंजीकरण।

रिपोर्ट सूची विवरण निकालें-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://bocw.bihar.gov.in/ApplicationReport.aspx
  2. फिर, जिला नाम और क्षेत्र (Area) को सेलेक्ट करे।
  3. ब्लॉक / Municipal Corporation को चयन करना है।
  4. वार्ड नंबर या पंचायत नाम को चुनें और “Search” बटन पर क्लिक करे।
BOCW Bihar report

Download Your BOCW Card

अगर आवेदक का कार्ड बन चूका है तो ऑनलाइन भी डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए निचे दिए आसान स्टेप को फॉलो करे-

  1. इसके लिए फर्स्ट में BOCW Bihar पोर्टल के इस पेज को खोलें- https://bocw.bihar.gov.in/RegistrationStatus.aspx
  2. इसके बाद आवेदक का मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या को लिखें।
  3. Then, “Show” बटन पर क्लिक करना है।
  4. फिर रजिस्ट्रेशन तारीख और वर्कर टाइप दिखाई देगा। डाउनलोड के लिए ‘Download Your BOCW Card’ क्लिक करे।
BOCW bihar card download

Scheme Application Status

अगर आप आवेदन का स्थिति जाँच करना चाहते है तो फर्स्ट में BOCW Bihar के ऑफिसियल पोर्टल में मौजूद Application Status पेज को खोलें। जहाँ पर रजिस्ट्रेशन संख्या बॉक्स में डालना होगा और ‘Show’ लिखें बटन पर क्लिक करे। इतना करते ही आवेदक विवरण जैसे- नाम,जिला,ब्लॉक,योजना,पंजीकरण संख्या और आवेदन स्थिति शो होगा।

Important Links

BOCW Card Download
Official websiteGet Here

FAQs for BOCW Bihar Portal 2023

Q. क्या सीएससी वीएलई के लिए लॉगिन का ऑप्शन है?

हाँ, CSC VLE अपने आईडी से पोर्टल पर उपलब्ध विकल्प से लॉगिन कर सकते है।

Q. BOCW का फुल फॉर्म क्या होता है?

इसका फुल फॉर्म- ‘Bihar-Building & Other Construction Workers’ होता है।

Q. क्या स्टेट के सभी लोगों के लिए पोर्टल उपयोगी है?

नहीं, राज्य के वैसे यूजर जो दैनिक जीवनकाल व्यतीत करने हेतु श्रमिक का कार्य करते है। जिससे उनका परिवार का आर्थिक स्थिति टिका हो।

Q. आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक हुआ हो तो क्या पंजीकरण करना चाहिए?

योग्यता के अनुसार उन श्रमिकों को ही योग्य माना जायेगा जिनका उम्र 18 से 60 वर्ष तक हुआ हो।

Leave a Comment