बिहार राशन कार्ड विवरण तथा लाभार्थियों का लिस्ट देखें, epos.bihar.gov.in

बिहार राज्य के ‘Food and Consumer Protection‘ विभाग द्वारा “Epos Bihar” पोर्टल को जारी किया गया है। जिसका खास कर राशन कार्ड एवं वितरण सबंधित कार्य के लिए उपयोग होता है। बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी गरीब परिवारों को प्रति माह के अनुसार राशन दिया जाता है। अगर अभी तक आपके फैमिली को इस स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है तो आज ही आवेदन करे। एप्लीकेशन अप्लाई तथा वेरिफिकेशन पूरा होने के पश्चात Approval होगा। इसके पश्चात लाभार्थी को राशन का लाभ मिलना आरंभ होगा।

Epos Bihar Ration Card Service Portal 2024

Portalepos Bihar /AePDS
Department byFood and Consumer Protection
StateBihar
Total Cards (Dec)18671605+
Toll Free No1800-3456194
Official site (URL)epos.bihar.gov.in

Epos Bihar पोर्टल क्या है?

बिहार राज्य के खाद एवं उपभोक्ता सरंक्षण डिपार्टमेंट द्वारा AePDS (Aadhaar Enabled Public Distribution System) प्रणाली को शुरू किया है। राज्य के सभी जिलों में e-Pos Bihar Ration Card के माध्यम में जरूरत-मंद परिवारों को राशन वितरण का कार्य किया जाता है। ऑफिसियल वेबसाइट की मदत से Bihar Ration Card List 2024,Ration Details,Apply,Beneficiary Name आदि भी चेक किया जा सकता है। इसके अलावा हर महीने के राशन वितरण का डिटेल्स भी देख सकते हैं।

बिहार ई-लाभार्थी पेमेंट स्थिति।

राशन कार्ड का विवरण निकालें-

  • इसके लिए सबसे पहले Official पेज के इस लिंक को Open करे- https://epos.bihar.gov.in/SRC_Trans_Int.jsp
  • फिर,’Month’ तथा ‘Year’ को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद ‘RC No’ को डाले और “Submit” के बटन पर क्लिक करे।

Grievance Registration कैसे करे?

  1. सबसे पहले Official वेबसाइट में स्थिति ‘Grievance‘ के इस लिंक पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद Epos बिहार के Registration फॉर्म खुलेगा।
  3. जिसमें Complaint के Type,Category,Name,Address,Mobile Number और Grievance (शिकायत) को लिखें।
  4. Then,अगर कोई फाइल अपलोड करना है तो Attachment ऑप्शन में अपलोड कर सकते है तथा “Register” पर क्लिक करे।
epos bihar grievance registration
शिकायत हेतु पंजीकरण

अपने शिकायत का स्टेटस देखें-

यदि आपने ‘बिहार राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम’ के पोर्टल में शिकायत हेतु ऑनलाइन सबमिट किया है,तो उसका स्थिति जाँच भी कर सकते है। इसके लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल साइट में उपलब्ध “Know Your Grievance” पर क्लिक कर पेज को खोलें। इसके बाद Registration ID को बॉक्स में डालें और “Get Status” पर क्लिक करे।

झारखण्ड राशन कार्ड नया लिस्ट चेक।

Epos Bihar Portal Login

  • सबसे पहले ‘epos बिहार’ वेबसाइट के लॉगिन पेज को खोलें।
  • फिर,’User Id’ और ‘Password’ को लिखें।
  • Then, कैप्चा कोड को डालने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करना है।
epos bihar login

Epos में Error Code तथा UIDAI Details

UIDAIError Code
Biometric data not match300
Aadhar suspended997
Invalid Aadhaar No or Non availability of Aadhaar data998
Server Issues09S
Aadhaar Cancelled 996
Missing biometric date in CIDR for the given Aadhaar number811
Technical Problem09A
Invalid Auth XML format510
Time Out09C
Unknown error999
OTP Validation Failed400

Note: उपलब्ध कोड आम-लाभार्थी के लिए कोई खास उपयोगी नहीं है बल्कि यह तो Epos सिस्टम में होने वाले प्रॉब्लम को कोड के माध्यम से दर्शाया जाता है।

AePDS क्या होता है?

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण प्रक्रिया को ओर अधिक पारदर्शिता हेतु ‘AePDS’ यानि ‘आधार आधारित सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ का उपयोग किया जाता है। जिसमें लाभुक को राशन प्राप्त करने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद राशन ले सकता है। यह सिस्टम भारत के कोई सारे राज्यों में उपयोग किया जाता है। ताकि योग्यता वाले परिवारों को ही राशन का लाभ प्राप्त हो।

बिहार राज्य के ज़मीन रसीद डाउनलोड करे।

FPS Stock Details देखें-

1. इसके लिए पहले epos.bihar.gov.in की वेबसाइट में जाना है।

2. इसके पश्चात होम पेज में स्थित “Stock Register” पर क्लिक करना है।

3. महीना,साल तथा ‘FPS’ नंबर को डालें। अब, “Submit” बटन पर क्लिक करे।

विभाग के संपर्क विवरण

यदि विभाग के कार्य से सबंधित कोई सवाल या शिकायत है तो विभाग के हेल्पलाइन नंबर तथा अन्य सम्पर्क विवरण से कांटेक्ट कर सकते है। नीचे हमने संपर्क के कुछ डिटेल्स को दर्शाया है।

  • Helpline Number: 18003456194 (Toll Free)
  • FAX: +916122506307
  • Email ID: sfcpgrms@gmail.com
  • Address: Khadya Bhawan, Daroga Prasad Rai Path Road, Patna-800001
Epos Bihar WebsiteGet Here
Home Page (our)Open Here

FAQs: Epos Bihar (epos.bihar.gov.in) Portal 2024

Q. बिहार के राशन कहाँ मिलता है?

राशन वितरण का कार्य स्टेट के Ration Dealer द्वारा प्रति माह योग्य परिवार को दिया जाता है।

Q. राशन से सबंधित कोई शिकायत हो तो क्या करे?

राशन कार्ड,राशन वितरण या अन्य सबंधित शिकायत हो तो ऑनलाइन Grievance Register करें। इसके अलावा विभाग के उच्च अधिकारी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Q. AePDS का Full Form क्या होता है?

AePDS का फुल फॉर्म ‘Aadhaar Enabled Protection Distribution System’ होता है।

Q. पोर्टल में RC का फुल फॉर्म क्या है?

Epos बिहार की वेबसाइट में RC लिखे भी देख सकते है जिसका फुल फॉर्म ‘Ration Card’ है।

Q. किसी नये आवेदक का कैसे मालूम होगा की उनका राशन कार्ड बन गया है?

अगर आवेदन किया हुआ काफी दिन तक हुई हो तो ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलाव अपने डीलर से संपर्क कर भी जान पायेंगें।

Q. AePDS Bihar और Epos बिहार पोर्टल क्या अंतर है?

दोनों एक ही पोर्टल है इसलिए AePDS Bihar पोर्टल का भी URL- http://epos.bihar.gov.in/ ही है। परन्तु इसे दोनों नाम से जाना जाता है।

Q. क्या पोर्टल में Price Chart को उपलब्ध किया गया है?

बिलकुल, यूजर ऑनलाइन ही पोर्टल के माध्यम से प्रति माह का राशन कार्ड (AAY/PHH) का Per Kg आधार पर देख सकते है।

बिहार बीज अनुदान योजना (BRBN) की आवेदन।