छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग एवं SC,ST Development डिपार्टमेंट द्वारा योग्यता वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। चूँकि, सरकार की ओर से मिलने वाले लाभ के लिए योग्य-पात्रता को भी जाँच किया जाता है। तभी स्कीम का लाभ आवेदक को प्राप्त होता है। स्कॉलरशिप के माध्यम से आज के समय में बहुत से स्टूडेंट पढ़ाई कर सफल हो रहे है। इससे ज्ञात होता है की छात्रवृति देने का उद्देश्य एक सफल प्रयास है। राज्य सरकार भी ‘CG Scholarship’ स्कीम की मदद से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन कर रही है।
Chhattisgarh Scholarship Portal | |
---|---|
Dept. by | School education and SC,ST Development |
State | Chhattisgarh |
Helpline | 07712511192 |
Beneficiary | Students |
Official website | schoolscholarship.cg.nic.in |
Table of Contents
छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप (CG Scholarship) क्या है?
सरकार की ओर से हजारों विद्यार्थियों को प्रति वर्ष छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाती है। जो पढ़ाई करने की प्रक्रिया में आने वाली खर्च की समस्या को दूर किया जा सके। जो भी स्टूडेंट छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पात्रता को पूरा करता हो वह आवेदन कर लाभ ले सकता है। क्योंकि स्कॉलरशिप-स्कीम को शिक्षा ग्रहण करने के खर्च में सहायता प्रदान के लक्ष्य से शुरू किया गया है। क्योंकि बहुत से बच्चों को परिवार के आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से उच्च-शिक्षा नहीं मिल पाती है।
विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करे
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के Register Student लिंक पर जाएँ।
- फिर, आवेदक का नाम,पिता-माता,Orphan आदि को भरे।
- प्रोफाइल रिलेटेड डिटेल्स जैसे- जन्म तिथि,केटेगरी,जेंडर को भरे।
- इसके बाद Personal Details जैसे- आधार कार्ड संख्या,मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी को लिखें।
- Permanent Address सेक्शन में आवेदक को अपना पता विवरण को भरना होगा।
- यूजर को अपना लॉगिन के लिए पासवर्ड बनाना होगा
- इसके बाद “Save & Register” बटन पर क्लिक करे।
Student login on schoolscholarship.cg.nic.in
- लॉगिन हेतु फर्स्ट में CG Scholarship पोर्टल के इस पेज को खोलें- https://schoolscholarship.cg.nic.in/
- आधार या मोबाइल नंबर को बॉक्स में डालें।
- Then, जन्म तिथि को लिखें तथा कैप्चा कोड को भरे। इसके बाद “Login” के बटन पर क्लिक करे।
Download Scholarship Norms
CG छात्रवृत्ति के प्रकार-
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति।
- राज्य छात्रवृत्ति।
- प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप।
- कन्या साक्षरता।
- अस्वच्छ धंधा छात्रवृत्ति।
FAQs: CG Scholarship Portal 2024
हाँ, अलग-अलग छात्रवृत्ति के अनुसार भी राशि कम-अधिक दिया जाता है।
नहीं, देश के सभी राज्यों में भी विभिन्न छात्रवृत्ति स्कीम के तहत विद्यार्थियों को लाभ मिलता है।
स्टेट गवर्नमेंट द्वारा इसके लिए खासकर दो वेबसाइट को लांच किया गया है जिसमें ‘postmatric-scholarship.cg.nic.in’ और ‘schoolscholarship.cg.nic.in’ शामिल है।