हरियाणा राज्य सरकार ने स्टेट के लगभग सभी योजनाओं और सर्विस को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। जिससे राज्य के निवासियों को सभी योजना एवं सेवाएं का लाभ उठा पाएं। अगर आप भी हरियाणा राज्य के रहने वाले आम जनता है तो Saral Haryana पोर्टल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसे “अंत्योदय सरल” के नाम से भी जाना जाता है। पोर्टल में विभिन्न प्रकार के योजना तथा सर्विस के बारे,एप्लीकेशन ट्रैक,लिस्ट,रिपोर्ट आदि उपलब्ध है।
Overview of Saral Haryana Portal 2023
Portal | Antyodaya SARAL |
State | Haryana |
Helpline No | 01723968400 |
Beneficiary | People of the state |
Services | Various scheme and govt. service |
Official site URL | saralharyana.gov.in |
अंत्योदय सरल पोर्टल क्या है?
राज्य सरकार द्वारा ट्रांसफॉर्मिंग सर्विस डिलीवरी हेतु ‘सरल हरियाणा पोर्टल‘ को शुरू किया गया है। वेबसाइट के माध्यम से राज्य में चल रहे सभी स्कीम का सूची एवं जानकारी,चालू अन्य सर्विस आदि ऑनलाइन प्रोवाइड किया गया है। इसके लिए किसी भी यूजर को सरकारी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन माध्यम से ही स्कीम से सबंधित जानकारी एवं आवेदन का स्थिति जैसे कार्य को किया जा सकता है।
› हरियाणा छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया।
Application Track on Saral Haryana Portal
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://status.saralharyana.nic.in/
- फिर, डिपार्टमेंट और सर्विस विकल्प को सेलेक्ट करे।
- अब, Reference नंबर को बॉक्स में डालें और “Check Status” पर क्लिक करे।
User Registration
- फर्स्ट में Saral Haryana के ऑफिसियल पोर्टल में स्थित Register पेज को खोलें।
- Again, अपना नाम,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर आदि को सही भर लें।
- इसके बाद एक पासवर्ड खुद से बना लेना है परन्तु ध्यान रहे की कम से कम आठ Characters, Capital और Small Letter भी शामिल करे। इसके अलावा स्पेशल Character जैसे- @,#,& आदि को रखें।
- अब राज्य नाम को सेलेक्ट करे तथा कैप्चा कोड को बॉक्स में भर लें। फिर, “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें।
- ईमेल OTP आएगा या वेरीफाई लिंक से वेरीफाई कर लेना है।
Login on saralharyana.gov.in
यदि आपने अपना Account Saral Haryana की साइट में बना लिया है तो लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए पहले Login पेज में जाएँ। इसके पश्चात यूजर आईडी जो सामान्यतः ईमेल आईडी होता है और पासवर्ड को डालें। जिसे पंजीकरण के वक्त रखा गया था। फिर आगे के प्रक्रिया में कैप्चा कोड को लिखें और “Submit” बटन पर क्लिक करे।
Usefully Links
User | Register | Login |
Official website | Click Here |
FAQs for SARAL Haryana Portal 2023
बिलकुल, ऑनलाइन पोर्टल में हरियाणा राज्य के अलावा अन्य स्टेट के भी यूजर रजिस्ट्रेशन कर पायेंगें। But,राज्य के नाम में अपना स्टेट को चयन करे।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SARAL लिखें और Space=>Application ID/Ticket No=>तथा 9954699899 में Send करे।
पासवर्ड भूल जाने या खोने के स्थिति में Password Reset करने की आवश्यकता होगी। जिसे ‘अंत्योदय सरल’ पोर्टल से आसानी से कर पायेंगें।