e Shram Card Download, ई श्रम कार्ड मोबाइल नंबर से डाउनलोड करे

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा E-श्रम योजना को शुरू किया गया। जिसमें समस्त श्रमिकों का नाम,पता,आय,एजुकेशन आदि को सबमिट करना होता है। इसके पश्चात आवेदक को एक कार्ड प्रदान किया जाता है। जिसका नाम ‘ई श्रम कार्ड’ रखा गया है। इसके आवेदक e Shram Card Download ऑनलाइन भी कर सकते है। कार्ड बनाने और डाउनलोड करने का प्रक्रिया आगे के पैराग्राफ में बताया गया है।

Overview of E Shram Card 2024

Carde-Shram
Department byMinistry of labour & Employment
BeneficiaryWorkers
Helpdesk14434
Official site (URL)eshram.gov.in

ई श्रम कार्ड क्या होता है?

भारत सरकार द्वारा सभी श्रमिक वर्ग के लोगो को e-श्रम स्कीम के तहत जोड़ा जा रहा है। जिससे सरकार को देश में कार्यरत लेबर की संख्या,प्रति माह आय,एजुकेशन डिटेल्स,वर्त्तमान समय में कहाँ कार्य कर रहा हो और अन्य विवरण को माँगा जाता है। जिसे श्रमिक के डिटेल्स के अनुसार लिखना होता है। जब सभी प्रक्रिया को पूरा किया जाता है तो आवेदक का कार्ड बन जाता है। जिसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनायें।आभा कार्ड डाउनलोड

e Shram Card Download

यदि आपका e-Sharm कार्ड बन गया है तो ही डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने लिए मुख्य दो विकल्प- आधार नंबर और UAN Number की मदद से किया जा सकता है। हमनें आधार नंबर के माध्यम को नीचे बताया है-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://register.eshram.gov.in/#/user/aadhaar-login
  2. फिर, ई-श्रम कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें और कैप्चा को लिख कर “Send OTP” बटन पर क्लिक कर दें।
e shram card download
e Shram card download
  1. पंजीकृत नंबर में ओटीपी आएगा जिसे डाल कर वेरीफाई करना होगा।
  2. इसके बाद आधार नंबर को बॉक्स में लिखें। सत्यापन हेतु Fingerprint, Iris और OTP का विकल्प दिया जाता है। आप अपने सुविधा के अनुसार ऑप्शन को चुनें। (ध्यान रहे Fingerprint तथा Iris के लिए स्कैनर डिवाइस होना चाहिए।)
e shram download process
  1. आधार का कुछ विवरण शो होगा। ‘Update E-KYC Information’ बटन पर क्लिक करे।
  2. अंत में “DOWNLOAD UAN CARD” पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें।

E-श्रम कार्ड के लिए आवश्यक विवरण

  • मोबाइल नंबर और ओटीपी सत्यापन।
  • आवेदक का पता,एजुकेशन डिटेल्स,नॉमिनी विवरण।
  • कम-से-कम प्रति माह आय।
  • किस केटेगरी का लेबर है।
  • बैंक खाता संख्या एवं IFSC कोड।

ई श्रम कार्ड (UAN) नंबर निकालें-

  • इसके लिए फर्स्ट में e-श्रम पोर्टल के Know Your UAN लिंक को खोले।
  • जिसमें ई-श्रम कार्डधारक का आधार नंबर को डालें।
  • इसके के बाद कैप्चा कोड को सही से भरना होगा और “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Then, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा जिसे डाल कर वेरीफाई कर लेना है। वेरीफाई करने के बाद UAN दिखाई देगा।
Know your UAN (e shram card) number

Note: आधार नंबर को देखने के लिए आँख के आइकॉन पर क्लिक करे।

Important Links

UserRegistration
Official websiteGet Here

FAQs for e Shram Card Download Portal 2024

Q. क्या स्वयं से भी कार्ड को बनाया जा सकता है?

बिलकुल, ई-श्रम कार्ड को खुद (Self Registration) से भी बना सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का आईडी अनिवार्य नहीं है।

Q. क्या E-श्रम कार्डधारियों को पैसा भी मिलता है?

कुछ लाभार्थियों के अनुसार उन्हें बैंक खाता में सहायता राशि के तौर पर मिला है। परन्तु यह शत प्रतिशत हमारे द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया है।

Q. ई श्रम कार्ड क्या सबके लिए है?

नहीं, यह कार्ड केवल श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए है। जो अपने दैनिक जीवन में खर्च होने वाले राशि को श्रम कार्य से पूर्ति करता हो।

Q. कार्ड बनाने के लिए कितना भुगतान करना होगा?

अगर खुद (Self) से ई-श्रम कार्ड बना रहे है तो कोई चार्ज पेमेंट करना नहीं पड़ता है।

Leave a Comment