National Scholarship Portal (NSP): राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। ताकि विद्यार्थियों को आसानी से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त एप्लीकेशन के आधार पर लाभ पहुँचाया जा सके। क्या आप भी एक स्टूडेंट है और NSP के तहत छात्रवृति का लाभ लेना चाहते है? But, इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है। पंजीकरण के बाद Application Form को सही से भरना होगा।
Overview of National Scholarship Portal 2023
Portal | National Scholarship Portal |
Authority by | National e-Governance |
Helpline | 0120-6619540 |
Beneficiary | Students |
Scholarship type | Pre-matric / Post-matric |
Official site URL | scholarships.gov.in |
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है?
भारत के National e-Governance Plan (NeGP) प्रोजेक्ट के तहत जारी किया गया पोर्टल है। जिसमें प्रति वर्ष हजारों की संख्या में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जाता है। पोर्टल के द्वारा ‘Fresher‘ और ‘Renewal‘ विद्यार्थियों का छात्रवृति फॉर्म को भरने का कार्य होता है। स्टूडेंट पोर्टल से आवेदन,रिन्यूअल,स्कॉलरशिप के विवरण आदि जान सकते है। इसके लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल (scholarships.gov.in) में लॉगिन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार घर से भी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने सक्षम होंगें।
Fresher Registration on NSP Portal
यदि आप फ्रेशर है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो National Scholarship Portal में स्वयं भी मोबाइल से कर सकते है। पंजीकरण के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना है- https://scholarships.gov.in/
- फिर, Applicant Corner सेक्शन के ‘New Registration’ लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद शैक्षणिक वर्ष सत्र (202X-2X) का लिंक शो होगा, जिसमें क्लिक करना है।
- I Agree to the following के बॉक्स को चेक (✓) मार्क करे और ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात एक फॉर्म दिखाई देगा जो सामान्यतः ऊपर दिए गए इमेज जैसा होगा।
- राज्य,छात्रवृति श्रेणी,नाम,योजना के प्रकार, डेट ऑफ़ बर्थ,लिंग,मोबाइल नंबर,बैंक खाता विवरण आदि को भरना लें।
- पहचान विवरण में आधार कार्ड या बैंक पासबुक में से किसी एक चयन करना है। जिसका विवरण देना चाहते है। (Recommend: Aadhaar Card)
- आधार कार्ड सेलेक्ट करने के बाद आधार संख्या को डाले।
- अगर आपने बैंक पासबुक को चयन किया है तो पासबुक को स्कैन कर अपलोड करे।
- कैप्चा कोड को को सही भरे और नीचे उपलब्ध चेक बॉक्स को चेक मार्क करना है तथा “Register” पर क्लिक करे।
- फिर, मोबाइल नंबर में OTP आएगा जिसे सही से भरना है। जिससे Registration number दिखाई देगा जिसे नोट कर लेना है।
- पासवर्ड एक चयन करना होगा। इस तरह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
Applicant Login on scholarships.gov.in
अगर आपने सफलतापूर्वक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में पंजीकरण कर लिया है। इसके पश्चात आप पोर्टल में लॉगिन कर पायेंगें। लॉगिन के लिए दो विकल्प उपलब्ध है- (a) Fresh Application और (b) Renewal Application
- लॉगिन के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में जाएँ।
- Applicant Corner में दो ऑप्शन दिखाई देगा- Fresh Application तथा Renewal Application
- इनमें से अपने योग्यता अनुसार लिंक पर क्लिक करना है।
- Application ID और पासवर्ड को लिखना है।
- Then, Captcha कोड को बॉक्स में लिखें और “Login” बटन पर क्लिक करे।
Institute KYC Registration Form
- फर्स्ट में NSP Portal के इस लिंक पर जाएँ- https://nsp.gov.in/instEKYCRegistrationIndex
- Again, AISHE / DISE /NCVT Code को लिखें और कैप्चा कोड को भरने के पश्चात “Submit” पर क्लिक करे।
- इसके बाद इंस्टिट्यूट का नाम,नॉडेल ऑफिसर का नाम आदि दिखाई देगा।
- ‘Continue with Aadhar Verification’ बटन पर क्लिक करे।
- आधार नंबर,मोबाइल नंबर,जन्म तिथि आदि को भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।
- अंत में OTP सत्यापन कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करे।
स्कॉलरशिप की आवश्यकता क्यों?
दुनिया के बहुत से देशों में एजुकेशन को बेहतर करने के लिए छात्रवृत्ति (Scholarship) देने का प्रावधान है। ताकि विद्यार्थियों को Higher Education के लिए आर्थिक तंगी रास्ते का रूकावट न बन सके। ऐसे ही परिस्थिति को नजर रखते हुए भारत सरकार योग्य छात्र / छात्रा को स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान करती है। जिसमें Candidate को पढ़ाई हेतु उपयुक्त राशि दी जाती है। जिसका लाभ गरीब परिवार से सबंध रखने वाले विद्यार्थियों को खास कर अधिक सहारा है।
Contact Details of NSP Department
- Helpline Number: 0120-6619540
- Email: helpdesk@nsp.gov.in
नोट: किसी प्रकार के सवाल या समस्या सबंधित जानकारी के लिए विभाग के हेल्पलाइन नं० तथा ईमेल की मदद से सुलझा सकते है।
FAQs for National Scholarship Portal (NSP) 2023
नहीं, वैसे तो आज के समय में इंस्टिट्यूट,कोचिंग सेण्टर,निजी शैक्षणिक केंद्र आदि में भी छात्र एवं छात्रा को छात्रवृत्ति दी जाती है।
पोर्टल में मुख्यतः दो Scholarship Category- Pre Matric और Post Metric को शामिल किया गया है।
नहीं, राशि कम या अधिक होना कोई कारणों पर निर्भर है जैसे- इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट का खर्च,जाति,सरकारी या निजी इंस्टिट्यूट है। इन सभी के आधार पर ही रकम छात्रवृत्ति के तौर दी जाती है।
कोई सारे स्कालरशिप में टेस्ट एग्जाम भी देनी होती है और सफल उम्मीदवार को लाभ प्रदान किया जाता है। लेकिन कुछ स्कॉलरशिप में परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है।
यदि कोई आवेदक का एप्लीकेशन फॉर्म पूरा न हुआ हो तो रजिस्टर्ड नंबर में SMS के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कहा जायेगा।
नहीं, स्टूडेंट को अप्लाई तभी करना होगा जब डिपार्टमेंट द्वारा आवेदन-पत्र भरने के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रण किया जाता है।
बिलकुल, PFMS की ऑफिसियल पोर्टल में यूजर Application आईडी की मदद से चेक कर सकते है।
Majority of us didn’t even get our 1st term phase 1 scholarship.
Nmms payment not received i seeding the aadhar npci my bank.please send my payment in account 39721XXXXXX application ID is RJ2022230XXXXXXXX.
Deepak, “Aadhaar number de-seeded from NPCI mapper by bank customer to contact his/her bank” is showing. Wait a few days
I updated the aadhar in bank npci mapper please sent payment account 39721180053
I updated the aadhar in bank npci mapper please sent payment account number 39721180053