उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने किसानों तथा व्यापारियों के लिए वेबसाइट जारी किया है। वेबसाइट की सहायता से मंडी से सबंधित जानकारियां जान सकते है। इसे ‘Emandi UP‘ पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। पोर्टल में लाइसेंस के लिए आवेदन,व्यापार हेतु पंजीकरण,आवेदन की स्थिति,फीस पेमेंट तथा सबंधित अन्य कार्य कर सकते है।
Portal | Emandi |
State | Uttar Pradesh |
Department | State Agricultural Produce Markets Board |
Official Website | emandi.up.gov.in |
Page Contents
E-मंडी क्या है?
उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी बोर्ड द्वारा राज्य के किसानों तथा मंडी व्यापरियों के सुविधा के लिए कार्य किया जा रहा है। ताकि किसी भी किसान को मंडी से सबंधित कार्य में कोई परेशानियां न हो। यदि आप भी एक व्यापारी है जो उत्तर प्रदेश मंडी से बिज़नेस करते है तो ‘emandi.up.gov.in‘ वेबसाइट आपके लिए उपयोगी है।
› उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड लिस्ट।
Emandi UP Application Status
यदि आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आवेदन का स्थिति देखना चाहते है। इसके लिए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके भी जान सकते है। आवेदन की स्टेटस देखने से पहले आवेदन संख्या (Application No.) जो पंजीकरण करते वक्त प्राप्त होता उसे अपने पास रखें। क्योंकि की आवेदन की संख्या के बिना आवेदन की स्थिति नहीं जाँच कर पायेंगें।
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘आवेदन स्थिति’ पेज को खोलें- https://emandi.up.gov.in/Application/Status
- आवेदन संख्या को भरना है और कैप्चा कोड को डाले।
- अब, ‘स्थिति देखें’ पर क्लिक करे।
e-मंडी में होने वाले कार्य-
- पोर्टल में मंडी के कार्य गतिविधि को जान सकते है।
- मंडी की साइट की मदत से लाइसेंस आवेदन,लाइसेंस की स्थिति चेक।
- ऑनलाइन गेटपास की व्यवस्था ई-मंडी में है।
- व्यापारी रजिस्टर तथा उनका प्रिंट प्राप्त कर सकते है।
- व्यापारियों द्वारा काटे गए प्रपत्र-6,प्रपत्र-9 आदि प्रदर्शित होती है।
Emandi UP पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया
अगर आपके पास पोर्टल का लॉगिन आईडी है तो लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात ईमेल या यूजर नेम और पासवर्ड को भी बॉक्स में डालना है। इसके बाद कैप्चा कोड को भरे तथा लॉग इन बटन पर क्लिक करे।
विभाग के संपर्क विवरण
- Helpline No: 8765958630, 8765957686
- Address: Kisan Mandi Bhawan,Vibhuti Khand, Gamti Nagar Lucknow-226010
Important Links
लाइसेंस आवेदन | Click Here |
Official Website | Get Here |
FAQs for Emandi UP (emandi.up.gov.in) Portal 2022
केवल उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों तथा मंडी व्यापारियों के लिए उपयोगी है।
हाँ, यदि लाइसेंस रिन्यूअल फीस जमा ऑनलाइन करना है तो पोर्टल के माध्यम से कर सकते है।
जब राज्य के बाहर के स्टॉक दर्ज करनी है तो वाह्य प्रवेश पर्ची जारी किया जाता है।
पोर्टल की मदत से व्यापारी पुराना स्टॉक दर्ज आसानी से करा सकते है।
Sir mujhe apna licence online karana tha jiski fees kitni h aour kahan se hoga