बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) की शुरुआत राज्य के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी है। ताकि किसानों को ओर अधिक मात्रा में उपज प्राप्त हो सके। इस स्कीम को ‘बीज अनुदान योजना’ के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इस योजना का सबंध बीज से है,इसलिए इसका नाम भी मिलता-जुलता ही रखा गया है। निगम द्वारा किसानों के सुविधा हेतु ऑनलाइन पोर्टल (brbn.bihar.gov.in) को जारी किया है। जिसका उपयोग बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन,लाभुक सूची,वितरण विवरण तथा आवेदन स्थिति चेक आदि कार्यों के लिए किया जाता है।
Company | Bihar Rajya Beej Nigam Limited |
State | Bihar |
Beneficiary | Farmers of the state |
Helpline | 06122547066 |
Applications No. | 535630+ |
CIN Number | U01111BR1977SGC 001294 |
Official Number | brbn.bihar.gov.in |
Table of Contents
बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) क्या है?
BRBN का पूरा नाम ‘Bihar Rajya Beej Nigam Limited’ है, जिसके तहत सरकार द्वारा स्टेट के रहने वाले किसानों को कम कीमत में अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया। चूँकि, किसानों के पास कोई बार अच्छी शुध्द और उच्च गुणवत्ता वाले बीज नहीं होता है। जिसके कारण से किसानों के फसल पैदवार में कमी आती है। बाजार में अच्छी Quality के बीज का प्राइस भी अधिक होती है। इसलिए गवर्नमेंट ने इस स्कीम को चालू किया,ताकि इसका लाभ किसान आसानी से उठा पाएं एवं अधिक से अधिक फसल का पैदवार करने में सफल हो। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
› बिहार DBT Agriculture के योजनाएं।
योजन के लिए आवेदन प्रक्रिया-
- सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के बाद Application का Verification होगा।
- फिर, योजना के तहत बीज के लिए डीलर्स और Suppliers को सूचित किया जायेगा।
- Registered मोबाइल नंबर में OTP प्राप्त होगा। जिसका जरूरत बीज खरीदने के समय पड़ती है।
- फिर, विभाग द्वारा “Home Delivery” के तहत बीज को घर तक पहुंचा दिया जाएगा। परन्तु होम डिलीवरी सुविधा के लिए आवेदक को 5 रु० प्रति के अनुसार भुगतान करना होगा।
बीज के लिए आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना है और ‘बीज आवेदन‘ लिंक पर क्लिक कर खोलें।
- फिर, फसल टाइप को चुनें और अपना Registration नंबर को भरें तथा “Search” पर क्लिक करें।
- इसके बाद किसान के सभी Details दिखाई देगा।
- आप जिस बीज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे चुन लें और कितना Kg चाहिए उसे बॉक्स में भरें।
- यदि होम डिलीवरी चाहते हैं,तो बॉक्स में Check Mark (√) करें और नहीं चाहते तो Uncheck कर दें।
- फिर, “Submit” पर क्लिक करें। इसके बाद आपके BRBN Demand Slip दिखाई देगा। जिसे प्रिंट आउट भी कर सकते हैं।
लाभान्वित होने वालों की सूची देखें?
यदि आप बिहार बीज अनुदान योजना के तहत लाभार्थी किसानो के सूची देखना चाहते है,तो सूची पंचायत के आधार पर देख सकते है। लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे-
- पहले BRBN के ऑफिसियल साइट पर जाएँ और ‘लाभार्थी सूचि’ पर क्लिक करे।
- फिर,मौसम चुने जैसे- Rabi, Akashmik, Minikit आदि।
- इसके बाद “Show” लिखे बटन पर Click करे।
- जिला और ब्लॉक नाम को भी सेलेक्ट करना है।
- पंचायत को चुनें और सभी लाभार्थी का विवरण जैसे- Name, Registration No, Crop, QTY आदि देख सकते है।
› CFMS Bihar Salary Slip and Bill Report
बीज अनुदान योजना की आवश्यकता क्यों?
भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिसमें अधिकतर आबादी में किसान ही पाए जाते हैं। लेकिन किसानों का स्थिति अन्य व्यसाय से ख़राब ही हैं। जिसके कारण से किसान अपने लिए कर्ज भी चुकाने में असमर्थ होते हैं। इसका कोई प्रकार के कारण है जैसे- उत्पाद का सही कीमत नहीं मिलना, अनाज के पैदवार में कमी, विक्री के लिए बाजार न उपलब्ध होना, पहले से ही उपस्थित कर्ज का बोझ और अन्य परेशानियाँ झेलनी पड़ती है। जिसके कारण से किसान का आर्थिक स्थिति ओर कमजोर हो जाता हैं।
कोई बार फसल का पैदवार भी उम्मीद से कम हो जाती हैं। जिसका असर सीधा किसानों के आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता हैं। फसल का अच्छी पैदवार नहीं होने का एक कारण,अच्छा बीज का नहीं होना भी हैं। But, इस समस्या को देखते हुए, इस योजना का शुरू किया गया। BRBN Demand के तहत आप ऑनलाइन अपने अनुसार बीज का आवेदन कर सकते हैं।
BRBN की योजना से होने वाले लाभ-
- कम दाम (Price) में बीज मिलना।
- उच्च गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध होना।
- आसानी से बीज प्राप्त होना।
- किसानों को सब्सिडी मिलना।
- कृषि सबंधित जानकारी एक्सपोर्ट से मिलना।
- यदि आप बीज बेचना चाहते हैं, तो बेच भी सकते हैं। (बीज उत्पादक बनें पर पंजीयन करें)
- ऑनलाइन माधयम से पंजीकरण की सुविधा।
› बिहार दाखिल ख़ारिज आवेदन ऑनलाइन करें।
बीज अनुदान के नियम एवं शर्ते-
यदि आप बीज अनुदान का लाभ लेने चाहते है,तो कुछ शर्ते है जो विभाग द्वारा जारी किया गया है। इन सभी नियम का पालन करना पड़ेगा-
- बीज का उपयोग सिर्फ खेती के लिए ही किया जाना चाहिए।
- मांग की गयी बीज को यदि नहीं उठाने पर कृषि विभाग की योनजाओं से वंचित हो सकते हैं।
- फसल अवशेष को जलाना होगा।
- किसी भी एक किसान रबी फसल के लिए अधिकतम 5 एकड़ ज़मीन के लिए ही बीज दिया जाएगा।
- गरमा सीजन के फसल के लिए अधिकतम 2.5 एकड़ के लिए बीज दिया जाएगा।
- रबी फसल के लिए गेहूं के होम डिलीवरी चार्ज 2.00 रुo प्रति किलोग्राम देना पड़ेगा।
- तेलहन और दलहन का होम डिलीवरी चार्ज 5:00 रुo प्रति किलोग्राम देना होगा।
- गरमा सीजन के फसल के लिए 8 किग्रा0 का होम डिलीवरी शुल्क 100 रू और 16 एवं 20 किग्रा का होम डिलीवरी शुल्क 200 रूपया।
शिकायत और सुझाव कैसे सबमिट करें?
यदि BRBN से सबन्धित कोई कंप्लेंट या सलाह देना चाहते है,तो ऑनलाइन माध्यम से दिया जा सकता है। नीचे कुछ चरण (Step) दिया गया है,जिसको Follow करना होगा-
- सर्वप्रथम Official साइट के इस Link को Open करे- https://brbn.bihar.gov.in/brbnjobs/complaint.html
- फिर,आवदेक का नाम,मोबाइल नंबर और पूरा पता को लिखें।
- इसके बाद शिकायत / सुझाव को खाली बॉक्स में लिखना है।
- Then, “Submit” के बटन पर क्लिक करे।
Dealer तथा Distributor पंजीकरण
- फर्स्ट में बिहार बीज अनुदान योजना के ऑफिसियल पोर्टल में जाएँ।
- लाइसेंस आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है।
- फिर,नियम और शर्ते के पेज Open होगा। जिसका का भी पंजीयन करना है उसका ‘Terms & Conditions’ को ‘Accept’ कर लें।
- Company/Firm Name,जिला,ब्लॉक नाम आदि को भरना है।
- इसके बाद नाम,आधार नंबर,GSTIN No, PAN Card को भरें।
- अब,ईमेल आईडी,मोबाइल संख्या को डाले और “Register Now” के बटन में क्लिक करे।
डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर लॉगिन
- पहले BRBN के ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज में जाना है- https://brbn.bihar.gov.in/licence/Login.aspx
- अब अपना User Name और Password को भरना होगा।
- इसके बाद “Login” के बटन पर क्लिक कर दें।
BRBN में लॉगिन कौन कर सकता है?
ऑफिसियल पोर्टल में निम्न पदों में से सभी अधिकारी लॉगिन कर सकते है-
- Dealer Panel
- Supplier Panel
- D.A.O Panel
- BRBN Sale
- B.A.O and A.C Panel
› Bihar RTPS Application Status
बिहार राज्य बीज निगम लि० के सम्पर्क विवरण
- हेल्पलाइन नंबर: +0612-2547066
- ईमेल आईडी: brbn.bh.mail@gmail.com
- ऑफिस का पता: 3rd Floor, Krishi Bhawan, Agriculture Farm Campus, Mithapur, Patna-800001
Important Links
Application | Apply |
Tracking Status | Get Here |
Official website | Click Here |
FAQs: BRBN Bihar (brbn.bihar.gov.in) Portal 2024
हाँ, DBT Agriculture के आधिकारिक वेबसाइट (dbtagriculture.bihar.gov.in) में पंजीकरण जरूर कर लें।
हाँ, यदि घर तो बीज पहुंचाने पर उसका चार्ज अलग से देना होगा।
बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा ही dealer.go4online.co.in को जारी किया गया है। जो कोई बार आवेदन के लिए भी उपयोग होता है। परन्तु वर्तमान समय में यह डोमन कार्यरत नहीं है।
BRBN का फुल फॉर्म ‘Bihar Rajya Beej Nigam’ होता है।
हाँ,कंपनी को ISO द्वारा Certified किया गया है। ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में Details देख सकते है।
ये Scheme बिहार राज्य के किसानों के लिए है। जो इनका योग्यता को पूरा करता है, वह लाभ उठा सकता है।
विभाग द्वारा मौसम एवं विभिन्न फसल उगाने के समय के आधार पर आवेदन पत्र मांगा जाता है।