NBPDCL (North Bihar Power Distribution Company Limited) बिहार राज्य के बिजली वितरण कंपनी है जो उत्तरी बिहार क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करती है। क्या आप भी उत्तर बिहार क्षेत्र से है? और आपके घर में भी “NBPDCL” विभाग की बिजली आपूर्ति होती है। वर्तमान समय में राज्य में दो प्रमुख कंपनी ‘NBPDCL’ और ‘SBPDCL‘ कार्यरत है। जो निर्धारित क्षेत्र में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई नियमित रूप से करती है। आज के समय में बिजली का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण बिजली विभाग को भी लगातार बिजली की उत्पादन में वृद्धि करनी पड़ रही है।
North Bihar Power Distribution Company Limited 2023
Company | North Bihar Power Distribution Company Limited (NBPDCL) |
State | Bihar |
Services | Electricity |
Helpline Number | 1912 |
Electricity Area | North Bihar |
Official site URL | nbpdcl.co.in |
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड क्या है?
बिहार राज्य के उत्तरी क्षेत्र में बिजली का सप्लाई कार्य NBPDCL अर्थात North Bihar Power Distribution Company Limited द्वारा किया जाता है। जिनमें राज्य के उत्तरी हिस्से के अंतर्गत सभी 21 जिलें शामिल है। राज्य में इसके अतिरिक्त एक अन्य कंपनी SBPDCL (South Bihar Power Distribution Company Limited) भी मौजूद है। जो साउथ-भाग में बिजली की आपूर्ति करती है। कंपनी द्वारा उपलब्ध सुविधा की वजह से इच्छुक उपभोक्ता घर बैठे ही अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
› AVVNL बिल भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया।
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करे
- पहले NBPDCL के ऑफिसियल साइट के ‘बिजली बिल देखें‘ लिंक को खोले।
- उपभोक्ता संख्या {Consumer No} को डाले और “Submit” पर क्लिक करे।
- इसके बाद उपभोक्ता का विवरण देख सकते है।
- बिल को PDF में डाउनलोड करने के लिए “View Bill” पर क्लिक करना होगा।
NBPDCL का बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?
यदि आपने अपना बिजली बिल राशि को चेक कर लिया है। अब बिल का भुगतान करना चाहते है तो कुछ ओर स्टेप को फॉलो करके आसानी से कर पायेंगें। बिल पेमेंट करने का प्रक्रिया निम्न है-
- सबसे पहले NBPDCL के Official साइट के ‘बिल भुगतान‘ लिंक पर जाएँ।
- फिर, उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) को डालें तथा ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद उपभोक्ता के Details दिखाई देगा,जैसे- उपभोक्ता के नाम,CA No,बिल महीना,अमाउंट आदि।
- इसके बाद बिल भुगतान के लिए “Pay Bill” पर क्लिक करना है।
- अंतिम चरण में उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान पूरा करे।
उपभोक्ता का पंजीकरण प्रक्रिया-
- सर्वप्रथम Official साइट के इस लिंक को खोले- {Click Here}
- फिर, CA Number और Mobile No. को डाले।
- इसके बाद “Validate” पर क्लिक करे।
- डाले गये मोबाइल नंबर में OTP कोड आएगा उसे डाले।
- फिर,Email ID को भरे और “Submit” पर क्लिक करे।
- इसके बाद फिर कंस्यूमर का नाम,जन्म तिथि,पासवर्ड आदि डाले।
- Security Question को चुन ले और Answer लिख लें।
- यदि मोबाइल और ईमेल में बिल अलर्ट पाने के दोनों बॉक्स में चेक मार्क लगाये।
- अब, Captcha कोड को भर ले और “Submit” पर क्लिक करे।
Consumer Login on nbpdcl.co.in
- पहले नार्थ बिहार बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज को खोले- https://nbpdcl.co.in/
- फिर, ‘CA No’ और ‘Password’ को सही से डाले।
- इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
शिकायत के लिए पंजीकरण
यदि आपको बिहार बिजली विभाग से सबंधित कोई शिकायत हो,तो आप शिकायत के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
1. सर्वप्रथम Official वेबसाइट के होम पेज में स्थित ‘Complaint Register’ लिंक पर क्लिक करना है।
2. फिर,एक फॉर्म भरना होगा जिसमें उपभोक्ता का सभी विवरण को सही से भरना है।
3. फॉर्म में भरना जैसे- CA Number,Consumer Name,Mobile Number,Division,Address,Complaint Category और Complaint Details आदि।
4. Then, Captcha कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करे।
5. इसके बाद आवेदक का Complaint / SR Number मिलेगा। इस नंबर को नोट कर लें।
Complaint Status Check
- फर्स्ट में वेबसाइट के ‘Complaint Status’ के लिंक को क्लिक कर Open कर लेना है।
- फिर, Complaint / SR Number को लिखना होगा।
- Captcha Code को भर लें और “Submit” लिंक पर क्लिक करे।
NBPDCL में CA Number कैसे निकालें?
- सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर क्लिक करे- Get Here
- फिर, Consumer के Area सेलेक्ट करे- Rural या Urban में।
- इसके बाद “Division” और “Sub Division” को सेलेक्ट करना है।
- अब, Old Consumer ID को डाले और “Search” पर क्लिक करे।
नया बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई
- सबसे पहले Official वेबसाइट के नया ‘कनेक्शन लिंक‘ पर जाएँ।
- User का ‘Mobile Number’ डालें और ‘District’ को चुनें।
- फिर, Generate OTP पर क्लिक करे।
- कनेक्शन टाइप को सेलेक्ट करे और OTP को भरे।
- Application विवरण,कांटेक्ट और कनेक्शन विवरण को भरें।
- फिर,ID Proof, Photo, Address, Photo Ownership आदि को अपलोड करें।
- अब, “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
› JDVVNL बिजली बिल चेक करना सीखें।
New Connection Enquiry Status
यदि नया कनेक्शन का Enquiry स्टेटस देखना है तो पहले Enquiry Status के पेज को खोलना है। इसके पश्चात Temporary Registration No और Order Number को लिखना है। इसके बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करे।
Bill Payment Receipt Download
1. सर्वप्रथम Official पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- |Click Here|
2. इसके बाद ‘CA Number’ और ‘Captcha Security’ कोड को डालें।
3. Then, “Submit” लिखें बटन पर क्लिक करे।
अपना फीडबैक/सुझाव दें-
कम्पनी के सर्विस के बारे में अपना फीडबैक जरूर देना चाहिए। इससे कंपनी को पता चलता है की हमारी सर्विस से कितने उपभोक्ता खुश है और उन्हें क्या प्रॉब्लम है। पहले वेबसाइट Feedback Form को खोलें। फिर,नाम,CA नंबर,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबरआदि को भर लें। इसके बाद सब्जेक्ट और Description में अपना फीडबैक को लिखें। यदि कोई फाइल को अटैच करना चाहते है तो कर लें। अब कैप्चा कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करे।
बिजली विभाग का ऑफिस कैसे देखें?
यदि NBPDCL बिजली विभाग के कार्यालय की तलाश में और किस जिले में कहाँ-कहाँ पर है जानना है। अगर बिल पेमेंट करने के लिए नजदीक के ऑफिस का पता जानना है तो इन स्टेप को फॉलो कर के जान सकते है-
- सर्प्रथम ऑफिसियल साइट के इस पेज में जाना होगा- /Get Here/
- फिर, Division को चयन कर लें और “View” बटन पर क्लिक कर दें
- इसके बाद Division, Address और Sub-Devision,फ़ोन नंबर आदि देख सकते है।
Contact Details of NBPDCL Department
- Helpline Number (Toll Free): 1912, 0612 2504745
- Address: Third Floor, Vidyut Bhawan, Bailey Road, Patna- 800001
- Email ID: nbpdclgmhr@gmail.com
नोट: इसके अलावा विभाग द्वारा Chat Support और WhatsApp पर शिकायत दर्ज कराने का भी सुविधा उपलब्ध किया गया है। जिससे Consumers और कंपनी के बीच सबंध बेहतर होगा।
Important Links
बिजली बिल चेक और भुगतान | Click Here |
Official Website | Get Here |
FAQs for North Bihar (NBPDCL) Bijli Department 2023
यदि आप बिजली बिल ऑनलाइन जमा नहीं करना चाहते है,तो आपको बिजली विभाग के कार्यालय में जा कर जमा करना होगा।
NBPDCL का फुल फॉर्म- ‘North Bihar Power Distribution Company Limited’ होता है।
हाँ,अगर आप नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है,तो NBPDCL के पोर्टल से आवेदन कर सकते है।
यदि आप चाहते है की हर महीने का बिजली बिल कम आए,तो पहले बिजली का फालतू उपयोग को रोकना होगा। इसके अलावा घर में कम बिजली से चलने वाले उपकरण का उपयोग करे।
बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिये Official वेबसाइट,PayTM,Google Pay,PhonePe और अन्य बिल पेमेंट करने वाले एप्प से किया जा सकता है।
हाँ,प्रत्येक परिवार को बिजली का बिल भुगतान करना चाहिए। क्योंकि इससे विभाग द्वारा निरंतर बिजली उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा हमारा फर्ज है की उचित समय पर बिजली बिल भुगतान करे।
अगर किसी कारण की वजह से बिजली बिल का अमाउंट अचानक तेजी बढ़ तो पहले अच्छे से मीटर चेक कराये और हो सके तो डिपार्टमेंट के कार्यालय में जाएँ।
उपभोक्ता संख्या कैसे मालूम करे