SBPDCL (South Bihar Power Distribution Company Limited) बिजली विभाग जो बिहार राज्य में बिजली सप्लाई का कार्य करती है। क्या आप बिहार राज्य से है? तो शायद मालूम ही होगा की राज्य में दो प्रमुख कंपनियां बिजली आपूर्ति में कार्यरत है। जिसमें ‘साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड‘ तथा ‘नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड‘ शामिल है। राज्य में बिजली वितरण में SBPDCL और NBPDCL विभाग का खास भूमिका है। दोनों कम्पनियां को राज्य के दक्षिण एवं उत्तरी हिस्से में विभाजन कर दिया गया है। जो अपने-अपने क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति का कार्य करती है।
South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL) 2023
Company | South Bihar Power Distribution Company Limited |
State | Bihar |
Helpline No | 1912 |
Services | Electricity bill check & pay, new connection etc. |
Coverage Area | South-Bihar |
Official site URL | sbpdcl.co.in |
SBPDCL क्या है?
बिहार राज्य में SBPDCL एक बिजली आपूर्ति कंपनी है,जो मुख्यतः दक्षिण बिहार क्षेत्र में बिजली सप्लाई का कार्य करती है। इसके अतिरिक्त बिहार राज्य में अन्य कंपनी North Bihar Power Distribution Company Limited (NBPDCL) द्वारा भी उत्तरी हिस्से में बिजली आपूर्ति का कार्य किया जाता है। दोनों ही बिजली कंपनी को बिहार सरकार द्वारा ही संचालन किया जाता है। उपभोक्ता के सुविधा के लिए ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल चेक,भुगतान,नया कनेक्शन आदि कर सकते है।
› AVVNL बिल कितना आया ऑनलाइन देखें।
SBPDCL पर अपना बिजली बिल कैसे देखे?
- सबसे पहले SBPDCL के Official साइट के ‘Quick Bill Payment‘ लिंक को खोलें।
- Consumer No (उपभोक्ता संख्या) को डालें और “Submit” पर क्लिक करे।
- इसके बाद उपभोक्ता का विवरण देख सकते है, जैसे- Consumer Name,Email ID,Mobile No,Consumer No,Amount आदि।
- बिजली बिल को PDF में डाउनलोड करने के लिए “View Bill” पर क्लिक करे।
साउथ बिहार का बिजली बिल भुगतान-
- फर्स्ट में ऑफिसियल वेबसाइट के बिल भुगतान पेज को Open करें।
- फिर, उपभोक्ता संख्या (Consumer No) को डालें और “Submit” पर क्लिक करे।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद उपभोक्ता का कुछ विवरण दिखाई देगा।
- Then, ‘Email ID’ और ‘Mobile’ नंबर को डालें।
- Payment Gateway में HDFC, Billdesk और PayU में किसी एक को सेलेक्ट करें। जिससे आप पेमेंट करना चाहते है।
- फिर, “Confirm Payment” बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग या UPI आदि से बिल पेमेंट कर सकते है।
Consumer का CA नंबर निकालें
- पहले ऑफिसियल पोर्टल के ‘Know Your CA Number‘ लिंक पर जाएँ।
- फिर, Consumer के क्षेत्र (Area) को सेलेक्ट करे- Rural / Urban
- इसके बाद ‘Division’ और ‘Sub-Division’ को चुनें।
- Then, Old Consumer ID को डालें और “Search” पर क्लिक करें।
साउथ बिहार (SBPDCL) का नया बिजली कनेक्शन
- सर्वप्रथम “SBPDCL” के ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करे- (Click Here)
- फिर, उपभोक्ता का मोबाइल नंबर डालें और जिला नाम को भी चुनें।
- और फिर ‘Generate OTP’ पर क्लिक करे। इसके बाद डाले गये मोबाइल नंबर में OTP आएगा।
- Connection Type को चुन लें और SMS में आये हुए OTP को डाल कर Verify करें।
- Application Details, Contact और Connection विवरण को भरें।
- फिर, ID Proof,Address Proof, फोटो,फोटो Ownership आदि डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे।
- अब, “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
शिकायत के लिए रजिस्ट्रेशन
अगर साउथ बिहार (SBPDCL) बिजली विभाग से कोई शिकायत हो और विभाग में कंप्लेंट दर्ज करनी है। इसके लिए ऑनलाइन SBPDCL Complaint Registration भी किया जा सकता है। कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-
- फर्स्ट में ऑफिसियल साइट के इस पेज में जाएँ- Get Here
- Again, CA No,Consumer Number,Complaint No,Mobile Number,Division,Sub-Division,Section,Address Details को भर लें।
- कंप्लेंट केटेगरी,Complaint Sub-Category और Captcha कोड को भरने के पश्चात “Submit” करना होगा।
› JDVVNL का बिजली बिल जाँच ऐसे करे।
ऑनलाइन फीडबैक सबमिट
यदि बिजली विभाग से सबंधित कोई प्रतिक्रिया (Feedback) देने के इच्छुक है तो ऑफिसियल साइट की मदत ऑनलाइन Submit कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले अपना नाम,CA नंबर,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर और सब्जेक्ट को लिखें।
- इसके बाद ‘Description’ में अपना ‘Feedback / Message’ को लिखना है।
- अगर कोई फाइल को अपलोड करनी है तो ‘Attach File’ से किया जा सकता है। But,डाक्यूमेंट्स का साइज 2 MB से ज्यादा न हो।
- अब,कैप्चा कोड को भरे और “Submit” लिखें बटन पर क्लिक कर दें।
स्मार्ट मीटर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन
यदि आप एक Consumer है और Smart Meter पोर्टल में पंजीकरण करना चाहते है, तो इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के Register पेज को खोलना होगा। जिसमें Consumer नंबर,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि को भर लेना है। इसके पश्चात ‘Next’ बटन पर क्लिक करे। आगे के प्रक्रिया में OTP को भी वेरीफाई करना होगा।
साउथ बिहार बिजली विभाग के संपर्क
अगर किसी उपभोक्ता को एसबीपीडीसीएल (SBPDCL) डिपार्टमेंट का संपर्क विवरण की आवश्यकता हो। इसके लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर तथा अन्य कांटेक्ट डिटेल्स को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध किया है।
- Helpline Number (Toll Free): 1912
- Managing Director Phone No: 0612-2504045
- Email: gmhrsbpdclvill@gmail.com
- Admin,GM,HR: 7763813831
- Address: Second Floor, Vidyut Bhawan Bailey Road, Patna- 800001
Important Links
बिजली बिल | चेक | पेमेंट |
New Connection | Apply |
Official Website | Click Here |
FAQs for SBPDCL (South Bihar Power Distribution Company Ltd) 2023
अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा नहीं करना चाहते है,तो SBPDCL बिजली विभाग के कार्यलय से बिल का भुगतान कर सकते है।
यदि आप बिहार राज्य के निवासी है,तो SBPDCL साइट के मदत से बिजली भुगतान,बिल अमाउंट और नया बिजली कनेक्शन लेने का कार्य किया जा सकता है।
बिजली बिल की राशि बिजली की किये गए खर्च पर निर्भर है। बिजली का अधिक उपयोग से बिजली का बिल भी बढ़ जाएगी।
SBPDCL का फुल फॉर्म- ‘South Bihar Power Distribution Company Limited’ होता है।
यदि आपको बिजली विभाग से कोई सवाल या शिकायत करना हो,तो डिपार्टमेंट के कांटेक्ट डिटेल्स से संपर्क कर सकते है।
बिलकुल,लेकिन चैट सपोर्ट किसी काम का नहीं है। क्योंकि यह सही कार्य नहीं करता है। आप एक बार Try जरूर करे।
चूँकि यह कार्य आपके समस्या पर निर्भर है की प्रॉब्लम कैसी है? परन्तु फिर भी कह सकते है की सभी समस्या का हल हेल्पलाइन की मदद से नहीं होगी।
यदि डाटा शो होने में टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही हो तो कुछ टाइम बाद पुनः कोशिश करे।
आज के समय में बहुत लोगों के साथ बिजली बिल के नाम से धोखा देकर पैसा लूटा जा रहा है। कृपया ऐसे लोगों के साथ बच के रहे।
किसी व्यक्ति को अनलिगल तरीके से अगर sbpdcl बिजली विभाग के एई or जेई की मिली भगत से मेन pol से डायरेक्ट बिजली कनेक्शन दे दी गई हो तो इसकी ऑनलाइन शिकायत कैसे करू🙏🏻
Shrumi lata, SBPDCL Complaint Registration Process Se Complaint Submit Kare.