बिहार राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। ताकि वैसे छात्र-छात्रा को मदद मिल सके,जिसे अपनी पढ़ाई पूरी करने में आर्थिक स्थिति रुकावट आ रही हो। इससे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी मदद मिलती है। ‘Bihar Post Matric Scholarship’ स्कीम भी इसी उद्देश्य पर आधारित है। जिसमें SC,ST,BC और EBC आदि वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है।
स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए पहले विद्यार्थी को अपना आवेदन कार्य पूरा करना होगा। जिसे ऑफिसियल पोर्टल ‘www.pmsonline.bih.nic.in’ से किया जा सकता है। चूँकि, आवेदन करने का प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम में उपलब्ध है। इसलिए आवेदनकर्त्ता घर बैठे भी किया जा सकता है।
Bihar State Post Matric Scholarship 2023
Scholarship | Bihar Post Matric |
State | Bihar |
Beneficiary | BC,SC,EBC and ST category Students |
Helpdesk | 9534547098, 8986294256 |
Official site URL | pmsonline.bih.nic.in |
बिहार पोस्ट-मेट्रिक स्कीम क्या है?
भारत के विभिन्न राज्यों में सरकार की ओर से छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाती है। ताकि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की खर्च में सहायक हो। आज के समय में किसी भी स्टूडेंट को पढ़ाई करनी है तो उसे काफी अधिक पैसे की जरूरत होती है। क्योंकि मंहगाई की रफ़्तार दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे ही स्थिति के लिए बिहार राज्य सरकार विद्यार्थियों को छात्रवृति (Scholarship) प्रदान करती है।
Bihar Scholarship Application Status
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के Application Status लिंक पर जाएँ।
- फिर, Aadhaar,Mobile No, User id या Application संख्या आदि का विकल्प दिखाई देगा। जिनमें से किन्हीं एक को सेलेक्ट करे जिससे जाँच करना चाहते है।
- चयन किये ऑप्शन का विवरण को बॉक्स में लिखें और जन्म तिथि को भी लिखें।
- इसके बाद कैप्चा कोड को खाली बॉक्स में डालें तथा “Search” के बटन पर क्लिक करे।
नोट: स्टेटस में Pending या Verified लिखा हुआ दिखाई देगा।
New Student Registration
- नया पंजीकरण करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को पहले खोलें।
- New Registration के लिंक पर क्लिक करना है। ध्यान रहे की स्टूडेंट को अपने केटेगरी के लिए उपलब्ध लिंक पर ही क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर स्टूडेंट को नाम,माता-पिता का नाम,जन्म तिथि,जिला,इंस्टिट्यूट आदि को भर लेना है।
- ईमेल,मोबाइल और आधार को वेरिफिकेशन कर लें।
- कैप्चा कोड को भरने के बाद “Next” बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद बैंक खाता डिटेल्स जैसे- अकाउंट नंबर,IFSC कोड,बैंक नाम इत्यादि को भरे।
- आवासीय प्रमाण-पत्र,आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र के डिटेल्स को उपलब्ध ऑप्शन में डालें। आगे के प्रक्रिया इन तीनों प्रकार के सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा।
- Then, आपको “Save” के बटन पर क्लिक करे। जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सक्सेस पूरा हो जायेगा।
ध्यान दें: ऊपर बताये गए तरीका केवल स्कॉलरशिप हेतु पंजीकरण करने का प्रोसेस है। इसके बाद भी आवेदक को आगे आवेदन को भर के पूरा करना होता है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़-
- आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- Fee Receipt Slip
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
- आय,जाति एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र।
- Previous Mark Sheet और Passing Certificate
FAQs for Bihar Post Matric Scholarship 2023
आवेदन प्रक्रिया में स्टूडेंट को पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। इसलिए जिस-जिस विद्यार्थी का PAN Card मौजूद नहीं है,वे भी आवेदन कर सकते है।
इसका तात्पर्य ‘Post Matric Scholarship Online’ होता है।
आवेदन का स्थिति चेक करने के लिए दो तरीके से कर सकते है -(1) बिना लॉगिन करके भी या फिर (2) अपने यूजर आईडी से लॉगिन करने के पश्चात भी किया जा सकता है।