Punjab Land Records: पंजाब राज्य के भू-विवरण को ऑनलाइन देखें

Punjab Land Records को राज्य सरकार ने आम-जनता को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई है। जिसका लाभ स्टेट के स्थानीय निवासियों को जरूर मिलता है। क्योंकि सरकार अब डिजिटल भारत की ओर बढ़ रही है। ताकि जरूरतमंद लोगों को सरल तरीके से सरकार की स्कीम एवं सेवाएं की जानकारियां प्राप्त हो। इस कार्य में सबसे अच्छा ऑप्शन है,ऑनलाइन माध्यम से डाटा मुहैया कराना। जो बिलकुल मुफ़्त और अधिक से अधिक यूजरों तक पहुँचाना कठिन न हो।

Punjab State Land Records
DepartmentDept. of revenue
Helpline No.0181 2254018
StatePunjab
CategoryLand Records
Official websitejamabandi.punjab.gov.in

पंजाब लैंड रिकार्ड्स (Punjab Land Records) क्या है?

पंजाब के Revenue डिपार्टमेंट द्वारा भू-विवरण को ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से प्रस्तुत किया गया है। जो भी यूजर इससे सबंधित जानकारी और सेवाएं का उपयोग करना चाहते है। वैसे यूजर ऑनलाइन वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in की मदद से देख सकते है। Deposit, Transition, Register Deed, Diary, Property tax register आदि की भी जानकारी निकाल सकते है।

E-सेवा पंजाब पोर्टल।

Status of transfer after Registration

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://jamabandi.punjab.gov.in/Mutation-After-Registry.aspx?itemPID=6
  2. जहाँ पर, दो विकल्प- (1) Vaseeka Number Wise तथा (2) Mutation Number Wise दिखाई देगा।
  3. जिला नाम,तहसील तथा तारीख को सेलेक्ट करना है।
  4. ‘Vasika’ नंबर या ‘Transfer No’ को सही से भरे।
  5. इसके बाद कैप्चा कोड को बॉक्स में लिखें और “Search” बटन पर क्लिक करे।
Status of transfer after registration from Punjab land records portal.
Status of transfer after Registration

Registry Deed Details

  • इसके लिए फर्स्ट में ‘Registry Deed‘ लिंक इस पेज को खोलें।
  • जिला नाम,तहसील को सेलेक्ट करे। इसके बाद Seller / Buyer Name, Khewat No, Registration नंबर और Registration Date का विकल्प दिखाई देगा।
  • इनमें से किसी एक चयन करे और लिखें,जिसके माध्यम से देखना चाहते है।
  • अन्त्तिम स्टेप में “Search” के बटन पर क्लिक करे।
रजिस्ट्री Deed विवरण

Contact Details of Department

Complaint No8184900002
Helpline Number0181-2254018

FAQs: Punjab Land Records 2024

Q. पोर्टल में कितने भाषा में उपलब्ध है?

मुख्यतः दो भाषा जिसमें इंग्लिश और पंजाबी शामिल है। चूँकि पंजाब राज्य के लोगों द्वारा पंजाबी बोलने की वजह से इसे अधिक प्राथमिकता दिया गया है।

Q. पोर्टल को ओर किस नाम से जाना जाता है?

इसे ‘जमाबंदी पंजाब’ भी कहा जाता है। इसलिए साइट का URL भी jamabandi.punjab.gov.in रखा गया है।

Q. अन्य राज्य का भू-सबंधी डिटेल्स को भी देखा जा सकता है?

नहीं, क्योंकि इसमें केवल पंजाब स्टेट के लिए ख़ास कर जारी किया गया है। अन्य स्टेट के लिए उस राज्य के पोर्टल को विजिट करना होगा।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment