Shram Suvidha: ऑनलाइन पंजीकरण तथा लॉगिन प्रक्रिया जानें

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने श्रमिकों के लिए विभिन्न सर्विस तथा स्कीम का लाभ पहुंचाने के लक्ष्य के तहत कोई प्रकार के पोर्टल पब्लिश किया गया है। उन्हीं में से एक Shram Suvidha पोर्टल भी है जो श्रमिक वर्ग के लोगों को ओर अधिक सरकार की सेवाएं का लाभ प्रदान करने हेतु उपलब्ध है। यूजर इसमें ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन कर सकते है। इस पोस्ट में हमें शर्म सुविधा पोर्टल में पंजीकरण,उपलब्ध सर्विस और लॉगिन प्रक्रिया आदि को विस्तार से उल्लेख किया है।

Overview of Shram Suvidha Portal 2023

PortalShram Suvidha
Department byMinistry of labour & employment
BeneficiaryLabours
Helpline No011 23473215
Official site URLshramsuvidha.gov.in

श्रम सुविधा (Shram Suvidha) पोर्टल क्या है?

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने श्रमिकों के लिए श्रम कानून के अनुपालन हेतु पोर्टल को लांच किया गया है। जिसमें यूजर विभिन्न प्रकार के सर्विस जैसे- LIN,CLC,StartUp List एवं Graphs रिपोर्ट आदि से सबंधित कार्य एवं जानकारी जान सकता है। कोई प्रकार के सेवाएं के लिए यूजर को पंजीयन करना होगा। इसके बाद लॉगिन करके ओर भी अधिक उपलब्ध सर्विस का उपयोग कर पाएंगे।

लेबर कार्ड डाउनलोड।

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://registration.shramsuvidha.gov.in/user/register
  2. फिर, अपना नाम,ईमेल और मोबाइल नंबर को सही भरे।
  3. इसके बाद सत्यापन (Verification) कोड को लिखें।
  4. अब, “Sign UP” बटन पर क्लिक करना है।
Shram suvidha registration
  1. डाले गए ईमेल में Activation लिंक आएगा जिसपर क्लिक करे।
  2. ‘User Name’ और ‘Password’ रखना होगा।
  3. Again, मोबाइल नंबर में OTP आएगा जिसे डाल कर Verify कर लेना है।
  4. जिसके बाद सफलतापूर्वक पंजीकरण का मैसेज शो करेगा।
registration process

Login on shramsuvidha.gov.in

अगर यूजर ने Successfully Registration कर लिया है तो अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  1. इसके लिए फर्स्ट में ऑफिसियल साइट के लॉगिन पेज में जाएँ।
  2. अपना ‘User ID’ और ‘Password’ को लिखना है।
  3. Then, Verification Code को बॉक्स में लिखना है और “Login” बटन पर क्लिक करे।
Shram suvidha portal login

विभाग के संपर्क विवरण-

  • फ़ोन नंबर: 011-23473215 ( 9:00 am से 5:30 pm तक)
  • ईमेल आईडी: shramsuvidha@gov.in
  • पता: श्रम शक्ति भवन, रफ़ी मार्ग, नई दिल्ली- 110001

Important Links

UserRegistration | Login
Official websiteClick Here

FAQs for Shram Suvidha Portal 2023

Q. क्या श्रम सुविधा पोर्टल में लॉगिन के वक्त भी ओटीपी वेरीफाई करना होता है?

नहीं, लॉगिन के वक्त न ही मोबाइल में न ही ईमेल में OTP सत्यापन करने की आवश्यकता है।

Q. पोर्टल में किसे रजिस्ट्रेशन करना चाहिए?

वैसे लोगों को पंजीयन करना चाहिए जो श्रमिक कार्य से जुड़ा हुआ हो या कह सकते है श्रमिक हो।

Q. LIN का फुल फॉर्म क्या होता है?

LIN का फुल फॉर्म- ‘Labour Identification Number’ होता है।

Q. ई-श्रम पोर्टल और श्रम सुविधा पोर्टल में क्या सबंध है?

ये दोनों पोर्टल भले अलग-अलग हो परन्तु दोनों पोर्टल पर श्रमिकों के लिए विभाग ने उपलब्ध कराया है।

Leave a Comment