Swachh Bharat Mission (SBM): ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा रिपोर्ट डाटा

स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) को भारत में साफ-सुथरा में क्रांति लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया कार्यक्रम है। जिसे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लोगों को स्वच्छ के प्रति जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। जिसका समर्थन सभी लोगों को करना चाहिए। इस अभियान के तहत देश भर में स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुलभ वातावरण बनाने का प्राथमिकता है। क्या आप भी अपने घर और घर के आस-पास क्षेत्र में स्वच्छ देखने चाहते है तो कार्यक्रम अभियान में जरूर सहयोग करे।

Swachh Bharat Mission (SBM) 2023

TopicSwachh Bharat Mission (SBM)
Authority byGovernment of India
Launch (Year)2014
Toll Free No 1800 1800404
Official site URLswachhbharatmission.gov.in

स्वच्छ भारत मिशन क्या है?

प्रधानमंत्री जी के द्वारा अक्टूबर, 2014 को Swachh Bharat Mission का शुभारंभ किया गया है। जिसमें खुले क्षेत्र में शौच करना, गन्दी फैलाना आदि में रोक हेतु लोगों को जागरूक करना एवं सबंधित स्कीम का लाभ प्रदान करना। खुले में शौच करने की लोगों की गन्दी आदत को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा मुफ़्त में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।

Citizen Application Status Report

यदि आप आवेदन स्टेटस रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो सभी स्टेट के रिपोर्ट को देख सकते है।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- Get Here
  2. जहाँ पर राज्य के नाम,जिला,ब्लॉक नाम आदि को सेलेक्ट करे।
  3. इसके बाद ग्राम पंचायत तथा गांव के अनुसार नाम,एप्लीकेशन संख्या को देख पायेंगें।

Citizen रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • रजिस्ट्रेशन के लिए पहले यूजर को ऑफिसियल पोर्टल के Citizen Registration पेज में जाएँ।
  • फिर, मोबाइल नंबर को लिखें, नाम,जेंडर,पता विवरण को भरना है।
  • राज्य का नाम और कैप्चा कोड को डालने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद ‘Registration Successfully’ लिखा शो करेगा।
Citizen registration on swachh bharat mission.

आवश्यक क्यों?

चूँकि सभी को पता ही की स्वच्छ वातारवरण एवं मौहल्ला होना कितना जरुरी है। स्वच्छ रहना और आस-पास रखने से ही विभिन्न प्रकार के बीमारियां से बचा जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में आज के समय में खुले में शौच करने का आदत मौजूद है। जिस वजह से वातावरण में गन्दी फैलने से लगाम नहीं लग रहा है। सरकार ने इस प्रॉब्लम को देखते हुए मुफ़्त में शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रति परिवार को एक शौचालय बना दिया जाता है।

FAQs for Swachh Bharat Mission (SBM) 2023

Q. क्या हमें स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करना चाहिए?

बिलकुल, प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है की वह स्वच्छ मिशन में योगदान दें।

Q. इस मिशन को सफल कैसे बनाये?

सफल बनाने के लिए हम सभी को अपना-अपना योगदान देना चाहिए। स्वच्छ से सबंधित एक-एक कार्य को ध्यान में रखते हुए करना होगा।

Q. क्या विभाग ने रिंगटोन भी उपलब्ध किया है?

हाँ, आम लोगों को ओर अधिक प्रत्साहित करने के उद्देश्य से डिपार्टमेंट ने रिंगटोन भी जारी किया है। जिसे ऑफिसियल पोर्टल से भी डाउनलोड कर पायेंगें।

Q. स्वच्छ भारत मिशन में योगदान कैसे दे सकते है?

इसके लिए यूजर को पहले अपने महौले में स्थित गंदगी को साफ-सफाई करना होगा।

Leave a Comment