(e Dharti*) Apna Khata Rajasthan,जमाबंदी नकल निकालें तथा नामांतरण स्टेटस

Apna Khata (अपना खाता) राजस्थान राज्य के भूमि से सबंधित कार्य के लिए उपयोग होने वाला पोर्टल है। जिसमें अपने ज़मीन की जमाबंदी नकल विवरण,नामांतरण अप्लाई एवं स्थिति,प्रतिलिपि प्राप्त करना आदि कार्य भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। ‘Apna Khata‘ वेबसाइट राजस्थान राज्य के कृषि भू-अभिलेख के अंतर्गत जमाबंदी की प्रति भी उपलब्ध है। क्या आप राजस्थान स्टेट के निवासी हैं? और भूलेख की जानकारी पाना चाहते है। राजस्थान राज्य के राजस्व विभाग ने भू-विवरण की सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया है। जिसका लाभ राज्य के सभी निवासी आसानी से उठा पायेंगें।

Overview of Rajasthan Apna Khata (E Dharti) 2023

PortalApna Khata/ e-Dharti
StateRajasthan
Version1.0.12.19
Department byBoard of Revenue
Helpdesk No0145-2627891
Beneficiary Residents of Raj.
Official site URLapnakhata.raj.nic.in

Apna Khata (अपना खाता) क्या है?

राजस्थान सरकार राज्य के भूमि से सबंधित इन्फॉर्मेशन को ऑनलाइन जारी किया गया है। अब स्टेट के निवासी आसानी से जमींन के डिटेल्स को घर बैठे ही जान सकते है। इसके लिए गवर्नमेंट ने एक पोर्टल जारी किया है जिसका नाम “Apna Khata रखा है। जिसमें राजस्व मंडल द्वारा डाटा अपडेट का कार्य किया जाता है। अपना खाता की मदत से भूमि का नक्शा,नकल जमाबंदी,भूमि रिकॉर्ड,दाखिल ख़ारिज,प्रतिलिपि शुल्क आदि का जानकारी भी मौजूद है।

राजस्थान भू नक्शा विवरण देखें।

अपना खाता जमाबंदी नकल कैसे निकालें-

  • सबसे पहले ‘Apna Khata‘ वेबसाइट के इस पेज में जाएँ- https://apnakhata.raj.nic.in
  • फिर,जिला नाम,तहसील और गांव नाम को सेलेक्ट करे।
  • आवेदक का नाम,शहर,पता और पिन कोड को भी भरे।
  • इसके बाद दो विकल्प दिखाई देगा (1) जमाबंदी की प्रतिलिपि और (2) नामांतरण की प्रतिलिपि
  • इन विकल्प में से पहला नंबर वाला “जमाबंदी की प्रतिलिपि” को चुनें।
  • फिर, पांच ऑप्शन होगा- खाता नंबर,खसरा,नाम से,USN और GRN में से किसी एक को चुने। जिससे देखना चाहते है।
  • यदि आप खाता और खसरा नंबर में से किसी एक को चुने है तो नंबर सेलेक्ट कर लें और “चयन करे” पर क्लिक कर दें।
  • अब, “नकल (सूचनार्थ)” पर क्लिक करना होगा।
Apna khata jamabandi

नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

1. सर्वप्रथम ‘अपना खाता‘ साइट के इस लिंक को खोलें- https://apnakhata.raj.nic.in/publicApplication.aspx

2. आवेदक और पिता का नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी तथा पता Details को भरे।

3. फिर,जिला,तहसील और गांव का नाम को सेलेक्ट कर लें।

4. नामांतरण आवेदन के प्रकार को चुने। इसके बाद आवेदन के लिए लगने वाले दस्तावेज नाम देख सकते है। जिसे PDF फाइल में सम्मिलित (Merge) करना होगा।

Namantran apply at Apna khata Rajasthan

5. इसके बाद “आगे चले” पर क्लिक करना होगा।

6. इसके बाद खाता संख्या और खसरा संख्या की जानकारी आपको है की नहीं उसे सेलेक्ट करे। आवेदन करने के लिए इनमें से किसी एक का जानकारी होना अनिवार्य है।

7. जिस भी विकल्प को हाँ सेलेक्ट किये है उसका नंबर को चुन लें और “आगे चले” पर क्लिक करे।

8. फिर,कुछ विवरण दिखाई देगा जिसमें से टिक मार्क (✓) करे और “आगे चले” पर क्लिक कर दें।

9. इसके बाद यदि कोई अन्य विवरण भरने का आये तो उसे भर लें।

10. Then, दस्तावेज अपलोड करना होगा जो PDF फाइल में हो। अपलोड करने के बाद “सुरक्षित करे” पर क्लिक करे।

पे-मैनेजर में उपलब्ध सर्विस।

Apna Khata Portal में उपलब्ध सर्विस

  • जमाबंदी नक़ल
  • नामांतरण आवेदन एवं स्थिति
  • प्रतिलिपि शुल्क
  • ई-मित्रा लॉगिन
  • राजस्व ऑफिसर लाइसेंस

जमाबंदी नक़ल: भूमि सबंधित दस्तावेज़ (Documents) होता है,जिसमें ज़मीन के सभी डिटेल्स जैसे- रकवा,भूमि का हिस्सेदार,लगान दर,भू-प्रकार तथा भू-सबंधी अन्य विवरण दिया रहता है। इसे “खतियान” भी कहा जाता है।

नामांतरण: किसी भी ज़मीन के मालिक जिसके नाम से भूमि रजिस्टर्ड है। उस जमींन को बेचने,दान या वसीयत से मिलने के पश्चात भू-स्वामित्व का नाम बदलने की प्रक्रिया नामांतरण कहलाता है।

प्रतिलिपि शुल्क: राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न अभिलेखों के अनुसार निर्धारित शुल्क रखा गया है। जिसे अपना खाता पोर्टल में टेबल सारणी में दर्शाया हुआ है।

ई-मित्रा लॉगिन: राजस्थान के जो भी ई-मित्रा के सदस्य है अर्थात जिनके पास आईडी मौजूद है वे लॉगिन कर पाएंगे। आपको बता दे की ई-मित्रा लॉगिन आईडी से विभिन्न योजना आवेदन,बिल भुगतान,प्रमाण-पत्र,पैंशन एवं अन्य फॉर्म अप्लाई कार्य किया जा सकता है।

राजस्व अधिकारी लॉगिन: पोर्टल में यह लिंक Revenue Department के Officers के लॉगिन करने के लिए है। जो लाइसेंस एवं भू-सबंधित कार्य हेतु उपलब्ध है।

अपना खाता में नामांतरण का स्टेटस चेक करे?

  1. पहले apnakhata.raj.nic.in के होम पेज में जाएँ।
  2. होम पेज में स्थित “नामांतरण की स्थिति” बटन पर क्लिक कर दें।
  3. Then, नामांतरण का विवरण जिला के आधार पर देख सकते है।

प्रतिलिपि शुल्क विवरण देखें-

अभिलेख नामपरिमाणशुल्क (Rs.)
जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नम्बर तक और अतिरिक्त के लिए10/- और 5/-
नामांतरण पी 21 प्रत्येक नामांतरण 20/-
नक्शा प्रतिलिपि प्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए20/-

Contact Details of Apna Khata Department

अपना खाता पोर्टल विभाग (Revenue Department of the Raj. state) के संपर्क विवरण जानने के इच्छुक है तो नीचे दर्शाये गए डिटेल्स को नोट कर लें-

  • पता: टोडरमल मार्ग,सिविल लाईन,अजमेर (राजस्व मंडल राजस्थान)
  • ईमेल: [email protected]
  • दूरभाष संख्या: 0145 2627891

Rajasthan SSO Id लॉगिन प्रक्रिया।

e-Mitra login on apnakhata.raj.nic.in

  1. इसके लिए फर्स्ट में Apna Khata के वेबसाइट में जाना होगा।
  2. होम पेज में स्थित ई-मित्र लॉगिन लिखें लिंक पर क्लिक करे।
  3. Again, ‘Username’ और ‘Password’ को भर लें।
  4. इसके बाद सत्यापन कोड को भरना होगा और “Login” के बटन पर क्लिक करे।
नामांतरण अप्लाईClick Here
Official Website Get Here

FAQs for Apna Khata Rajasthan Portal 2023

Q. क्या राज्य के किसी भी भूमि मालिक के जमींन का विवरण निकाल सकते है?

बिल्कुल अपना खाता की मदत से निकाला जा सकता है। बस कुछ Details जैसे-नाम,खाता संख्या,खसरा नम्बर,पता आदि मालूम हो।

Q. क्या राजस्व इकाई का सूची पोर्टल में उपलब्ध है?

हाँ, तहसील के अनुसार के राजस्व इकाई का सूची को अपना खाता पोर्टल से निकाला जा सकता है।

Q. क्या ऑनलाइन खाता और प्लॉट संख्या निकाला जा सकता है?

हाँ, अब सरकार ने भूमि के विवरण को ऑनलाइन जारी कर दिया है। जिसकी मदद से आसान स्टेप करने के बाद देख सकते है।

Q. राजस्थान राजस्व मंडल की स्थापना कब हुई?

12 अगस्त, 1949 में राजस्व मंडल राजस्थान की स्थापना की गयी थी।

Q. क्या पोर्टल से प्राप्त Details को कोर्ट में सबूत के तौर पर मान्यता है?

नहीं, किसी कोर्ट में सबूत के तौर पर Apna Khata के विवरण को नहीं माना जाएगा। पोर्टल उपलब्ध Details सिर्फ सामान्य Information के उद्देश्य से प्रदान किया गया है।

Q. यदि कोई समस्या या सवाल हो तो क्या विभाग में संपर्क कर सकते है?

बिल्कुल,अगर अपना खाता पोर्टल से सबंधित सवाल हो तो विभाग के अधिकारियों को कांटेक्ट कर सकते हो।

Q. अपना खाता पोर्टल अन्य राज्यों के लिए उपयोगी है या नहीं?

नहीं, क्योंकि Apna Khata वेबसाइट में केवल राजस्थान राज्य का ही भू-रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है।

8 thoughts on “(e Dharti*) Apna Khata Rajasthan,जमाबंदी नकल निकालें तथा नामांतरण स्टेटस”

  1. Nice to meet u sir
    I m education blogger
    Language hindi
    I need your help sir please
    Contact – +91XXXXXX4398
    सर इतना छोटा आर्टिकल होने पर भी सेकंड पोजीशन
    इससे पता चलता a कि आपकी साइट अथॉरिटी कितनी अच्छी हैं
    Sir प्लीज कमेंट का संज्ञान लेना

    Reply
  2. sir, मेरे खसरा नंबर 836 मे मेरा नाम गलत बताया गया ह्,प्लीज name सही करवाना हेतु सुझाव प्रदान कीजिए ,thankyou

    Reply
  3. सेवामे
    श्री मान जी
    मेरे जमीन के ऊपर SBI का लोन बोल रहा है । ताकि मेरे जमीन के ऊपर कोई रहन नही है।
    साहयता करे।

    Reply
  4. मैने जमाबन्दि डाउनलोड की पैमेंट भी कट गयी परंतु जमाबन्दि की पीडीएफ नही हुई कही भी plz बताये

    Reply

Leave a Comment