ई-दिशा हरियाणा (Edisha Haryana) पोर्टल को विभिन्न दस्तावेज से सबंधित कार्य के लिए शुरू किया गया ऑनलाइन सेवा है। जिसमें राज्य के निवासी सर्टिफिकेट सत्यापन एवं आवेदन स्टेटस चेक आसानी से कर सकते है। विभिन्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत तो हर किसी को कभी न कभी होती ही है। So, ऐसे सुविधा हेतु स्टेट के e-डिस्ट्रिक्ट डिपार्टमेंट द्वारा ऑनलाइन सर्विस को उपलब्ध कराया गया है।
Table of Contents
Overview of Edisha Haryana Portal 2024
Portal | e-Disha Haryana |
State | Haryana |
Services | Documents verify and status |
Beneficiary | Residents of the state |
Official site (URL) | edisha.gov.in |
ई-दिशा पोर्टल क्या है?
देश के सभी राज्यों में अपने-अपने स्टेट के लिए विभिन्न सेवाएं के लिए अलग-अलग पोर्टल या एप्लीकेशन जारी किया गया है। ताकि राज्य के निवासियों को किसी प्रकार के कागज़ात (Document) की जरूरत हो तो ऑनलाइन भी बनाने में समर्थ हो। इसके लिए विभाग ने पोर्टल को लांच किया है जिसका नाम “ई-दिशा (Edisha)” रखा गया है। जिसमें लॉगिन हेतु ऑफिसियल डिपार्टमेंट लोग के लिए तथा CSC VLE के ऑप्शन दिया गया है।
Application Status चेक कैसे करे?
यदि आपने किसी दस्तावेज के लिए आवेदन कर लिए है तो उसका आवेदन स्थिति ऑनलाइन e Disha पोर्टल से जान सकते है। इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक में जाएँ- https://edisha.gov.in/eForms/Status
- फिर, e-disha / Saral id को बॉक्स में लिखें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फैमिली आईडी को डालें। (Note: यह विकल्प को Mandatory का मार्क नहीं है अर्थात डिटेल्स को खाली छोड़ भी सकते है)
- अंत में “Search” बटन पर क्लिक करना है।
Certificate Verify on edisha.gov.in
- इसके लिए पहले eDisha Portal के Verify Certificate लिंक पर क्लिक कर पेज को खोलें।
- Again, एप्लीकेशन टाइप को सेलेक्ट करे जिस सर्टिफिकेट से सबंधित हो।
- e-Disha Transaction id, Family id आदि को लिखें और “Print Certificate” बटन पर क्लिक करे।
Important Links
Certificate | Status | Verify |
Official website | Click Here |
FAQs: eDisha Haryana Portal 2024
चूँकि, CSC द्वारा विभिन्न स्कीम,सर्विस आदि के आवेदन एवं विवरण अपडेट जैसे कार्य को करने हेतु VLE आईडी प्रदान किया जाता है।
नहीं, ई-दिशा पोर्टल में केवल हरियाणा स्टेट के सर्टिफिकेट को ही वेरीफाई किया जा सकता है।
नहीं, सभी प्रकार के प्रमाण-पत्र का आवेदन स्थिति जाँच नहीं कर पायेंगें। क्योंकि सीमित सर्टिफिकेट जिसका पोर्टल में सर्विस मौजूद है उन्हीं को चेक कर सकते है।
विभाग ऑफिसियल लॉगिन हेतु उपलब्ध पासवर्ड रिसेट के लिए Administrator को संपर्क करने निर्देश दिया गया है।
लॉगिन में समस्या आने पर सबंधित डिपार्टमेंट में संपर्क कर अपनी समस्या बताएं।
Self Declaration सबमिट करना ही पर्याप्त है। Affidavit प्रस्तुत करने की कोई जरूरत नहीं है।