(झारभूमि भू रिकॉर्ड*) Jharbhoomi: Register 2,Mutation Status 2023

झारखण्ड राजस्व विभाग ने “झारभूमि पोर्टल” को राज्य के भूमि से सबंधित कार्य के लिए जारी किया है। जिसकी मदत से पूरे राज्य का किसी भी भू-स्वामी (Land Owner) के ज़मीन के विवरण जैसे- खाता नंबर,प्लॉट संख्या,रकवा और सबंधित अन्य विवरण को देख सकते है। पहले झारखण्ड राज्य के भू-विवरण को ऑनलाइन चेक नहीं किया जा सकता था। क्योंकि विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध नहीं किया था। परन्तु, अब भूमि सुधार विभाग द्वारा ज़मीन से सबंधित डिटेल्स को ऑनलाइन जारी कर दिया है। जिसे झारभूमि पोर्टल (jharbhoomi.jharkhand.gov.in) की सहायता से आसानी से देख सकते है।

Overview of Jharbhoomi Jharkhand Portal 2023

PortalJharbhoomi
Telephone No06512446066
StateJharkhand
Authority byGovt. of Jharkhand
DepartmentRevenue,Registration & Land Reforms
Official site URLjharbhoomi.jharkhand.gov.in

झारभूमि (Jharbhoomi) पोर्टल क्या है?

राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किया गया एक वेबसाइट है। झारभूमि की माध्यम से झारखण्ड के किसी भूमि के विवरण ऑनलाइन निकाला जा सकता है। साइट की मदत से आसानी से खेसरा संख्या,ऑनलाइन लगान,दाखिल ख़ारिज,पंजीकरण आदि इनफार्मेशन जान सकते है। अगर आप भी झारखण्ड के निवासी है और भूमि का विवरण निकालना चाहते है,तो “झारभूमि (Jharbhoomi)” आपके लिए उपयोगी है।

झारखण्ड भू नक्शा ऑनलाइन देखें।

अपना खाता का विवरण देखें-

  • सबसे पहले झारभूमि वेबसाइट की इस लिंक पर जाएँ- https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/MISROR/DistrictMap
  • फिर,नक़्शे में ‘जिला नाम’ और ‘अंचल नाम’ को सेलेक्ट करे।
Jharbhoomi land record
  • ‘हल्का नंबर’ और जमीन किस किस्म का है उसे चुनें।
  • इसके बाद मौजा नाम को चयन करना होगा।
  • आपको चार विकल्प दिखाई देखा- (1) मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें, (2) मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें, (3) खाता संख्या से देखें और (4) खाताधारी के नाम से देखें।
  • इन ऑप्शन में से किसी एक को चुनें जिससे देखना चाहते है और कैप्चा कोड को डालें तथा “खाता खोजें” बटन पर क्लिक करे।

Jharbhoomi Land Mutation Status

1. पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में स्थित ‘आवेदन स्थिति‘ लिंक पर क्लिक करे।

2. इसके बाद नक़्शे में उपलब्ध ‘जिला’ तथा ‘अंचल’ नाम को चयन करना है।

3. फिर, Mutation लिखे विकल्प को सेलेक्ट करे।

4. चूँकि जिला और अंचल नाम पहले ही सेलेक्ट कर चुके है इसलिए इसे दोबारा सेलेक्ट करने की आवश्यकता नहीं है।

5. वर्ष सत्र को चुने जिस सत्र का देखना है।

6. इसके पश्चात कोई सारे ऑप्शन दिखाई देगा। जिनमें से किसी एक चुने जिसके माध्यम से चेक करना है।

6. Then, सुरक्षा कोड को भर लें और “Search” बटन पर क्लिक करे।

Register-2 प्रतिवेदन देखें-

  • फर्स्ट झारभूमि झारखण्ड वेबसाइट में जाएँ और Register-II लिंक से पेज को Open करे।
  • नक्शा में ‘जिला नाम’ और ‘अंचल नाम’ का चयन करे।
  • इसके पश्चात ‘हल्का नाम’ तथा ‘मौजा नाम’ को सेलेक्ट करे।
  • अब, खाता संख्या,भाग बर्तमान,समस्त पूंजी-२, रैयत नाम या प्लॉट नंबर को चुनें,जिससे द्वारा निकालना है।
  • कैप्चा कोड को सही से भरे और “Search” बटन पर क्लिक करे।
  • Then, आपको रैयत का नाम,खाता संख्या,भाग बर्तमान और पृष्ट संख्या वर्त्तमान दिखाई देगा। अंत में “देखें” लिखा हुआ लिंक पर क्लिक करना है।

झारभूमि में उपलब्ध सुविधाएँ-

  • खाता विवरण
  • रजिस्टर-II
  • पंजी-II विवरण
  • खेसरा का सम्पूर्ण विवरण
  • आवेदन स्थिति
  • भू-नक्शा
  • भूमि बैंक
  • जिला की वेबसाइट लिस्ट

खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखें

इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में स्थित ‘खेसरा सम्पूर्ण विवरण देखें‘ लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद ‘जिला’ और ‘अंचल’ नाम को चयन करना है। जिससे पूर्ण खाता का एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें ‘हल्का नंबर’ तथा ‘मौजा नाम’ को सेलेक्ट करना है। इसके अलावा भी अन्य कोई विकल्प जैसे- भाग बर्तमान,पृष्ट संख्या,रैयत नाम से खोजें,प्लाट नंबर,खाता संख्या से खोजे,समस्त पंजी-ll के नाम अनुसार आदि दिखाई देगा।

इनमें से किसी भी विकल्प को चुनें और उसका विवरण को भरे। अब सुरक्षा कोड को डालना है जो बॉक्स में शो हो रहा है। फिर, ‘Search’ के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद रैयत का नाम,खाता संख्या,भाग वर्त्तमान और पृष्ट वर्त्तमान संख्या दिखाई देगा। इसके बाद “देखें” लिंक पर क्लिक करे और सम्पूर्ण खेसरा विवरण देख सकते है।

Jharbhoomi Khesra details

Jharbhoomi में पंजीकरण कैसे करे?

User Registration: झारभूमि की साइट में कोई भी यूजर ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) कर सकता है। इसके लिए उपयोगकर्ता (User) को मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता होगी। जिसमें OTP Verification करना अनिवार्य है।

1. Personal Information: इसमें यूजर को अपना नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल,पासवर्ड तथा सुरक्षा कोड (Captcha Value) आदि को लिखना है।

2. Address Details: इस सेक्शन में उपयोगकर्ता का पता,शहर,राज्य तथा पिन कोड आदि विवरण को भरना होगा।

3. OTP ID & Verification: ऊपर बताए गये डिटेल्स को भरने के बाद “Register” के लिंक पर क्लिक करना है। इसके पश्चात ‘OTP ID’ तथा ‘OTP’ डालने का बॉक्स शो करेगा। मोबाइल नंबर में आये ‘OTP’ को डालकर सत्यापन करे।

Contact Details of Department

यदि विभाग के सम्पर्क विवरण जैसे- हेल्पलाइन नंबर,ईमेल आदि की आवश्यकता है तो नीचे हमने दर्शाया है। जिसकी मदत से आप अपनी बात विभाग से साझा कर सकते है।

झारभूमि अपना खाता देखेंGet Here
रजिस्टर-2Click Here
Official WebsiteClick Here

FAQs for Jharkhand Jharbhoomi Portal 2023

Q. झारभूमि क्या सभी राज्यों के लिए उपयोगी है?

नहीं,झारभूमि सिर्फ झारखण्ड राज्य के निवासियों के लिए उपयोगी है।

Q. क्या कोई भी यूजर पोर्टल का उपयोग कर सकता है?

उपयोग तो कोई भी यूजर कर सकता है। परन्तु, भू-विवरण निकालने के आवश्यक डिटेल्स ज्ञात हो। तभी सभी विवरण को जाँच कर सकता है।

Q. क्या अदालत में सबूत (Proof) के तौर पर उपयोग किया जा सकता है?

झारभूमि से निकाले गए दस्तावेज़ को अदालत में सबूत (Proof) के लिए अधिक मान्य नहीं दिया जायेगा।

Q. झारखण्ड के ज़मीन से रिलेटेड कार्य ऑनलाइन या ऑफलाइन करना चाहिए?

ऑफलाइन माध्यम से करना ज्यादा बेहतर है। क्योंकि सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से नहीं किया जा सकता है।

Q. कोई बार झारभूमि (Jharbhoomi) वेबसाइट नहीं Open होती है क्यों?

वेबसाइट का नहीं खुलने के पीछे कोई सारे कारण हो सकता है जिसमें प्रमुख कारण जैसे- सर्वर डाउन,टेक्निकल समस्या,वेबसाइट के होस्टिंग में प्रॉब्लम आदि शामिल है।

Q. क्या झारभूमि पोर्टल से पृष्ट संख्या निकला जा सकता है? इस अन्य किस नाम से जाना जाता है।

हाँ, झारभूमि के पोर्टल ‘पृष्ट संख्या’ को देख सकते है। इसके अलावा इसे भूमि के ‘पेज नंबर’ भी कहा जाता है।

Q. अपना गांव का हल्का नंबर कैसे जानें?

हल्का संख्या को झारभूमि की साइट से देख सकते है। जिसमें हल्का नंबर सेलेक्ट करने पर सभी गांव का नाम दिखाई शो करेगा।

3 thoughts on “(झारभूमि भू रिकॉर्ड*) Jharbhoomi: Register 2,Mutation Status 2023”

  1. Hamare Namkum ki karmchari and Co Bina paisa ka kam nahi karate or phiear Bad me rejected kardeate hai. very bed for Namkum block.

    Reply

Leave a Comment