Kamgar Setu: कामगार सेतु ऑनलाइन पंजीकरण एवं लॉगिन प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्य प्रदेश शासन ने ग्रामीण क्षेत्र में तरक्की के लिए कोई प्रकार स्कीम को लांच किया है। जिनमें विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है। उदाहरण के लिए जैसे- मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण,दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना,मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना आदि प्रमुख है। इच्छुक यूजर पोर्टल में अपना पंजीकरण करा सकते है।

ADVERTISEMENT

Overview of Kamgar Setu Portal 2024

PortalKamgar Setu
StateMadhya Pradesh
SchemeVarious
Registered users1564340+
Official site (URL)urbankaamgar.mp.gov.in

कामगार सेतु (Kamgar Setu) क्या है?

म०प्र० शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास डिपार्टमेंट ने ग्रामीण क्षेत्र में अधिक-अधिक Development के लिए तात्पर्य कार्यरत है। पंचायती क्षेत्र में विकास दर को बढ़ाने हेतु राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कामगार सेतु (Kamgar Setu) को इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। ताकि यूजर अपना पंजीकरण एवं योजना से सबंधित कार्य करने में समर्थ हो।

कामगार में पंजीकरण प्रक्रिया

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://urbankaamgar.mp.gov.in/Mobile?IsNewRequest=New
  2. फिर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड लिखने के बाद “ओ.टी.पी. प्राप्त करे” बटन पर क्लिक करे।
Kamgar setu
Registration on Kamgar Setu
  1. मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को डालें। इसके बाद जिला तथा विकास खंड का नाम चुनें।
  2. रोजगार के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद ‘सबमिट करे’ क्लिक करे।
  3. आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना है। ई-केवाईसी के लिए आधार वेरीफाई करना होगा।
  4. इसके लिए दो विकल्प मौजूद है- OTP और बायोमेट्रिक। इनमे से किन्हीं एक से सत्यापन करे।
  5. फिर, फोटोग्राफ,नाम,जन्म तिथि,पता आदि को लिखें।
  6. समग्र आधारित विवरण को भरे। आगे के स्टेप में व्यवसाय डिटेल्स को लिखना है।
  7. Then, आवेदक को अपना विवरण को कन्फर्म करना है की सही है या नहीं।
  8. अंत में कैप्चा कोड को लिखने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।

Kamgar Setu में लॉगिन-

  • लॉगिन के लिए फर्स्ट में ऑफिसियल साइट के इस पेज में जाएँ- https://urbankaamgar.mp.gov.in/Login/Login
  • जहाँ पर ‘User Name’ तथा ‘Password’ को लिखना है।
  • कैप्चा कोड को लिखें और “लॉगिन” बटन पर क्लिक करे।

योजना नाम एवं इसके लाभ-

उपलब्ध स्कीम की मदद से स्टेट के सभी पंचायती क्षेत्र के ग्रामीण एरिया में विकास कार्य में उछाल आएगा। जिससे राज्य का प्रगति स्वयं ही बढ़ना तो निश्चित है। क्योंकि किसी भी राज्य का प्रोग्रेस स्टेट में समस्त क्षेत्र में विकास का होना आवश्यक है। इसी लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया। ताकि अलग-अलग योजना के माध्यम से लाभ मिल सके। प्रमुख योजनाओं का सूची निम्न प्रकार है-

  1. दीनदयाल अंत्योदय योजना -ग्रामीण आजीविका मिशन।
  2. मुख्यमंत्री स्वरोजगार स्कीम।
  3. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना।
  4. प्रारम्भिक ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण स्कीम।

Important Links

DashboardClick Here
Official websiteGet Here

FAQs for Kamgar Setu Portal 2024

Q. अन्य राज्य के आवेदक को इसका लाभ मिलेगा?

नहीं, क्योंकि यह ग्राम-पंचायत से सबंधित योजना है। इसलिए राज्य के निवासियों को लाभ मिल सकता है।

Q. बिना आधार सत्यापन किये भी आवेदन को पूरा किया जा सकता है?

आवेदन पूरा करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य है। तभी पंजीकरण कार्य संपन्न हो सकता है।

Q. विवरण को अपडेट कर सकते है?

बिलकुल, डिटेल्स को अपडेट करनी हो तो रजिस्टर्ड नंबर में ओटीपी सत्यापन करने के बाद कर सकते है।

Leave a Comment