NREGA Application Form PDF, नरेगा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे

नरेगा (NREGA) के अंतर्गत विभिन्न स्कीम का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाता है। यही वजह है की किसी न किसी योजना के माध्यम से मजदूरों को काम मिलता रहता है। नरेगा के अंतर्गत कोई प्रकार के कार्य होते है जैसे-कुआं,तालाब,सड़क,डभा तथा सिंचाई से सबंधित अन्य साधन आदि। जिसमें प्रतिदिन के हाज़िरी (Attendance) के अनुसार वेतन दिया जाता है। जिसमें भुगतान प्रक्रिया बैंक अकाउंट के माध्यम से भी किया जाता है। इसलिए नरेगा के लाभुक अपने खाता को चेक कर पेमेंट सबंधित जानकारी जान सकते है।

FormNREGA Application Form
BeneficiaryLabours
Format (Form)PDF
Size720 kb
Official websitenrega.nic.in

नरेगा तथा आवेदन फॉर्म

# NREGA: भारत सरकार द्वारा लागू की गयी स्कीम है जिसमें लाभुक को कम से कम 100 दिनों तक रोजगार देने का प्रावधान है। इसमें लाभुक परिवार को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है।

NREGA application form
NREGA application form PDF

# आवेदन फॉर्म: नरेगा के योजना में कोई प्रकार फॉर्म होता है जिसमें स्कीम के आधार पर अलग-अलग है। आवेदन फॉर्म का उपयोग योजना का लाभ लेने के प्रक्रिया में भरना पड़ता है।

Download NREGA Application Form PDF

नरेगा फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध किया गया है। जिसे डाउनलोड एवं प्रिंट कर आवेदन कार्य में उपयोग कर सकते है।

नरेगा फॉर्म डाउनलोड करेGet Here

फॉर्म भरने एवं जमा करने की प्रक्रिया

इच्छुक एवं योग्यता वाले आवेदक को पहले आवेदन फॉर्म को भरना होगा। जिसमें आवेदक का विवरण जैसे- नाम,पता,घोषणा पत्र,ज़मीन के डिटेल्स,वंशावली आदि को लिखें। इसके अलावा मुखिया,ग्राम सेवक और पंचायत सचिव का हस्ताक्षर करा लेना है। इसके पश्चात फॉर्म के साथ आवेदक के अन्य दस्तावेज़ जैसे- आधार कार्ड,बैंक खाता,ज़मीन के रसीद को भी शामिल करे।

FAQs: NREGA Application Form PDF 2024

Q. नरेगा आवेदन फॉर्म क्या समान होता है?

अलग-अलग योजना के लिए अलग फॉर्म मौजूद है। आवेदनकर्ता स्कीम के अनुसार ही फॉर्म को भर जमा करे।

Q. मनरेगा का पूरा नाम क्या है?

MNREGA को ‘Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act’ के नाम से भी जाना जाता है।

Q. नरेगा लाभुक के पास जॉब कार्ड होना आवश्यक है?

बिलकुल, जितने भी मज़दूर हो उनका स्वयं का या फिर परिवार का जॉब कार्ड का होना जरुरी है।

Q. नरेगा में रोजगार पाने के लिए क्या व्यक्ति को पढ़ा-लिखा होना चाहिए?

नहीं, कोई भी व्यक्ति जो बिलकुल अनपढ़ हो वह भी नरेगा स्कीम के तहत रोजगार पा सकता है।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment