Rojgar Panjiyan – रोजगार पाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

रोजगार पंजीयन (Rojgar Panjiyan) करना सभी रोजगार तलाश कर युवाओं के लिए आवश्यक है। क्योंकि रोजगार पंजीकरण करने से राज्य के श्रम एवं रोजगार नियोजन विभाग द्वारा आयोजित रोजगार भर्ती में सम्मिलित हो सकते है। क्या आप भी एक बेरोजगार है? और रोजगार पाना चाहते है। लगभग सभी राज्यों में प्रति वर्ष रोजगार भर्ती प्रक्रिया की जाती है। जिसमें शामिल हो कर हजारों उम्मीदवार रोजगार पाने में सफल होते हैं।

Overview of Rojgar Panjiyan Portal 2024

TopicRojgar Panjiyan
Authority byEmployment ministry of state government
DepartmentLabour and employment dept.
BeneficiaryAll Unemployed
SalaryAs per post

रोजगार पंजीयन (Rojgar Panjiyan) क्या होता है?

प्रत्येक राज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा हर साल भारी संख्या में भर्ती प्रक्रिया की जाती है। ताकि योग्य एवं रोजगार की जरूरतमंद युवक / युवती को मिल सके। इसके लिए पहले उम्मीदवार (Candidate) को रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। रोजगार पंजीकरण पूर्ण करने के बाद ही आयोजित भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकता है। जिससे विभिन्न क्षेत्र जैसे- निजी,सरकारी,कंपनी,एजेंसी आदि में रोजगार मिलता है।

Rojgar panjiyan
Rojgar Panjiyan

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

यदि आप रोजगार पोर्टल में पंजीकरण करना चाहते है तो स्वयं भी ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए पहले अपने राज्य के रोजगार पोर्टल को खोलना होगा। खुल जाने के पश्चात पंजीयन के लिंक पर क्लिक करे। अपना नाम,ईमेल,मोबाइल नंबर,पता एवं शैक्षणिक विवरण (Qualification Details) आदि को सही-सही भर कर सबमिट कर सफलता पूर्वक पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करे।

Note: रोजगार पंजीयन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया प्रत्येक राज्य के पोर्टल में थोड़ा अंतर भी हो सकता है। इसलिए आप अपने राज्य के पोर्टल में मांगें जाने वाले विवरण के आधार पर भरे।

रोजगार पाने के प्रक्रिया-

  1. उम्मीदवार को पहले सफलता पूर्वक पंजीयन करना होगा।
  2. पंजीयन करने के बाद पंजीयन स्लिप को सुरक्षित रखें।
  3. श्रम एवं रोजगार नियोजन विभाग द्वारा आयोजित भर्ती कार्यक्रम में शामिल होना है।
  4. अपने योग्यता के अनुसार उपलब्ध पद (Post) के आवेदन करना है।
  5. आयोजक द्वारा लिए परीक्षा / इंटरव्यू में सफल होना होगा।

बेरोजगारों के लिए आवश्यक क्यों?

भारत में बेरोज़गारी दर काफी अधिक है। इस वजह से रोजगार तलाश कर रहे युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण है,भारत की बढ़ती जनसंख्या। प्रति वर्ष लाखों की संख्या में नौकरी के आवेदन फॉर्म भरते है,परन्तु नियुक्ति बहुत कम होती है। सरकार भी रोजगार प्रदान करने लिए कोशिश करती रहती है। उन्ही प्रमुख प्रयास में रोजगार पंजीयन के बाद नियुक्ति कार्य प्रक्रिया शामिल है। ताकि अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिल सके।

राज्यों के रोजगार पोर्टल-

राज्यऑफिसियल पोर्टल
झारखण्डhttps://rojgar.jharkhand.gov.in/
हरियाणाhttps://www.hrex.gov.in/
मध्यप्रदेशhttp://mprojgar.gov.in/
छत्तीसगढ़http://www.exchange.cg.nic.in/
उत्तर प्रदेशhttps://sewayojan.up.nic.in/
महाराष्ट्रhttps://rojgar.mahaswayam.gov.in/
दिल्लीhttp://jobfair.delhi.gov.in/

Remember: हमनें कुछ ही राज्यों के रोजगार पोर्टल को ऊपर में दर्शाया है। अगर दिए राज्य के आप नहीं हैं तो कृपया गूगल में सर्च करे।

FAQs for Rojgar Panjiyan Portal 2024

Q. क्या सभी स्टूडेंट्स को रिन्यूअल की आवश्यकता होती है?

रिन्यूअल की प्रक्रिया कोई सारे राज्यों के रोजगार पोर्टल में करनी होती है। But, सभी राज्यों के उम्मीदवार को इसकी आवश्यकता नहीं पड़ती। इसलिए अपने राज्य के employment पोर्टल में जरूर देख लें।

Q. किसी भी उम्र के Candidate को जॉब मिलती है?

नहीं, आयोजित भर्ती में विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा निर्धारित है। इसलिए योग्य उम्मीदवार ही साक्षात्कार दे सकता है।

Q. रोजगार पंजीयन ऑनलाइन या ऑफलाइन करना चाहिए?

इच्छुक Candidate को ऑनलाइन माध्यम से ही Rojgar Panjiyan करना चाहिए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है।

Q. रजिस्ट्रेशन के वक्त गलत हुआ हो तो क्या करे?

गलत हो जाने के स्थिति में पहले लॉगिन कर अपना प्रोफाइल अपडेट करना चाहिए।

Q. क्या रोजगार पंजीयन के बाद नौकरी मिलती है?

केवल रोजगार पंजीयन से ही नौकरी नहीं मिलती है। बल्कि रोजगार पंजीयन के पश्चात भर्ती प्रक्रिया में सफल होने से मिलती है।

Q. क्या सभी राज्य के यूजर एक पोर्टल में पंजीयन करे तो क्या होगा?

ऐसे में यूजर का रोजगार पंजीकरण नहीं माना जायेगा। क्योंकि अलग-अलग राज्यों का अलग पोर्टल मौजूद है जहाँ पर उस राज्य का यूजर को ही रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Q. क्या हमें रोजगार पोर्टल में पंजीकरण करना चाहिए?

यदि आप रोजगार के तलाश में है तो जरूर इन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करे। ताकि रोजगार मिलने में आसानी हो।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment