(सम्बल पोर्टल) Sambal Portal: Application Status and Card Download

असंगठित श्रमिकों का आर्थिक स्थिति में मजबूती के लिए सरकार की ओर से भी कोशिश की जा रही है। ताकि श्रमिक वर्ग के परिवार को जीवन-यापन में मदद मिल सके। इस स्कीम के माध्यम से बहुत से आवेदकों को इसका लाभ मिल रहा है। यदि आप भी मध्यप्रदेश के निवासी है और Sambal Portal में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आज ही पंजीकरण कार्य पूरा कर सरकार की तरफ से मिलने वाले आर्थिक मदद का लाभ लें।

Madhya Pradesh Sambal Portal 2023

PortalSambal
StateMadhya Pradesh
Dept. byLabour Department of MP
Registered No15620890+
Official site URLsambal.mp.gov.in

सम्बल (Sambal) पोर्टल क्या है?

राज्य के श्रम विभाग ने असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए जन कल्याण स्कीम को शुरू किया है। जिसके माध्यम से लाभार्थी को आर्थिक मदद राशि,दिव्यांग,दुर्घटना से मृत्यु आदि स्थिति में सहायता रकम दी जाती है। स्कीम को अधिक से अधिक योग्यता वाले आवेदकों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया। जिसका नाम “Sambal Portal” रखा गया है।

समग्र आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड।

सम्बल पोर्टल में पंजीकरण-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://sambal.mp.gov.in/Public/Survey/ShramikRegApplicationeKYC.aspx
  2. फिर, समग्र आईडी और परिवार आईडी को सही भरे।
  3. कैप्चा कोड को लिखने के बाद “समग्र खोजें” बटन पर क्लिक करे। /
Registration on sambal portal
  1. आवेदक पर्सनल विवरण ऑटोमेटिक समग्र आईडी और आधार कार्ड के अनुसार शो होगा।
  2. अन्य विवरण सेक्शन में श्रमिक के प्रकार,शिक्षा और व्यवसाय आदि को भरे।
  3. इसके बाद घोषणा के बॉक्स को चेक मार्क करना है और “आवेदन सुरक्षित करे” बटन पर क्लिक करे।
  4. Then, रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगा। जिसे नोट कर रख लें।

नोट: सम्बल पोर्टल में रजिस्ट्रेशन से पहले आवेदक e-KYC जरूर करा लें। अन्यथा पंजीकरण प्रक्रिया पूरा नहीं हो पायेगा।

Status check on Sambal Portal

अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Successfully कर लिया है,तो आवेदन का स्थिति चेक ऑनलाइन भी किया जा सकता है। इसके लिए ‘आवेदन की स्थिति‘ पेज में जाना है। जहाँ पर ‘Samagra Id’ और ‘Application No’ को लिखें। फिर, “Search” के उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना है।

Sambal application status

Sambal Card Download

  1. इसके लिए फर्स्ट में ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
  2. मेनू में स्थित ‘हितग्राही विवरण’ के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. जहाँ पर संबल/ समग्र आईडी को बॉक्स में लिखें।
  4. इसके बाद “विवरण देखे” पर क्लिक करना है।
  5. अब, सदस्य का विवरण दिखाई देगा और उपलब्ध डाउनलोड लिंक से Sambal Card Download तथा प्रिंट कर सकते है।
Sambal card download

Note: अगर उम्मीदवार का डिटेल्स स्थान पर अपात्र शो कर रहा तो सम्बल कार्ड डाउनलोड नहीं कर पायेंगें।

Important Links

अपील के लिए आवेदनClick Here
Official websiteGet Here

FAQs: Madhya Pradesh Sambal Portal 2023

Q. सम्बल पोर्टल में अन्य राज्य के श्रमिक भी पंजीकरण कर सकते है?

नहीं, अन्य स्टेट के श्रमिक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पायेंगें। क्योंकि पंजीयन हेतु समग्र आईडी की भी जरूरत होती है।

Q. क्या गर्भवती (Pregnant) महिलाओं को लाभ मिलता है?

हाँ, शिशु के जन्म के पश्चात भी आवेदक महिला को सहायता राशि दी जाती है।

Q. सम्बल पोर्टल का ओर क्या नाम रखा गया है?

पोर्टल को जनकल्याण और श्रमिक सेवा पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है।

Q. क्या पोर्टल की मदद से लाभार्थियों का सूची चेक किया जा सकता है?

बिलकुल, उपलब्ध सभी अलग-अलग योजना का स्वीकृत लाभार्थियों का लिस्ट को ‘Sambal Portal’ से देख सकते है।

Leave a Comment