Scholarship Portal MP: ऑनलाइन आवेदन स्थिति एवं स्टूडेंट्स विवरण

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। ताकि जरूरतमंद विद्यार्थियों का पढ़ाई प्रक्रिया रेगुलर चलता रहे। पोस्ट मेट्रिक स्कीम के तहत SC,ST और OBC वर्ग के स्टूडेंट्स को लाभ मिलता है। विभाग ने ऑफिसियल वेबसाइट ‘Scholarship Portal MP’ को उपलब्ध कराया है। जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन प्रोसेस को किया जा सकता है।

Madhya Pradesh Scholarship Portal
SchemeMukhyamantri Jankalyan
Phone No.07552661914
BeneficiaryStudents of the M.P
StateMadhya Pradesh
Official websitescholarshipportal.mp.nic.in

मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप योजना एवं पोर्टल

छात्रवृत्ति स्कीम के माध्यम से भारत के लगभग सभी स्टेट में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की राशि दी जाती है। जिससे बहुत से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में आने वाली आर्थिक समस्या को दूर करने में सहायक है। मध्यप्रदेश राज्य सरकार भी अपने स्टेट के निवासी जो विभिन्न इंस्टिट्यूट/कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कार्य कर रहे है।

उन्हें योग्यता के अनुसार छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जा रहा है। सभी Candidates के सुविधा हेतु ऑनलाइन पोर्टल भी पब्लिश किया गया है। जिसे “Scholarship Portal MP” के नाम से भी जाना जाता है।

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल।

Scholarship Application Status

यदि आपने ऑनलाइन छात्रवृत्ति के आवेदन कर लिया है तो अपने स्कॉलरशिप आवेदन का स्थिति को पोर्टल मि मदद से जान सकते है। जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/View_ApplicantDocuments.aspx
  • स्टूडेंट अपना Application ID और Academic Year को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को सही-सही लिखें और “Show My Application” उपलब्ध ऑप्शन पर क्लिक करे।
MP scholarship application status
Scholarship application status

Search Students Details

  1. इसके फर्स्ट में ऑफिसियल पोर्टल के ‘Search Students‘ लिंक पर क्लिक करे।
  2. फिर, स्टूडेंट का पहला नाम,केटेगरी,जिला नाम और इंस्टिट्यूट को चयन करना है।
  3. इसके बाद कैप्चा कोड को बॉक्स में लिखें तथा “Search Details” बटन पर क्लिक करे।
Search students details
Student details search

स्कीम के लाभ तथा विशेषताएं-

  • राज्य के सभी SC / ST एवं OBC वर्ग के छात्र-छात्रा को छात्रवृत्ति मुहैया कराना।
  • शैक्षणिक इंस्टिट्यूट में पाठ्यक्रम के अनुसार स्कॉलरशिप राशि मिलना।
  • ऑनलाइन पंजीकरण,आवेदन स्थिति तथा आवेदन प्रक्रिया हेतु पोर्टल उपलब्ध।
  • आर्थिक स्थिति में कमज़ोर परिवारों को राहत।

FAQs: Madhya Pradesh Scholarship Portal 2024

Q. क्या सभी ST/SC/OBC केटेगरी के स्टूडेंट्स को मिलता है?

नहीं, इन केटेगरी के विद्यार्थी के परिवार का आय निर्धारित है। अर्थात अधिक आय वाले परिवार के छात्र-छात्रा को योजना का लाभ नहीं दिया जाता है।

Q. पोर्टल का अन्य नाम क्या है?

‘विद्यार्थी सुविधा पोर्टल’ के नाम से भी लोग जानते है।

Q. मिलने वाला राशि कम-अधिक होना किस पर निर्भर है?

विद्यार्थी को मिलने वाली राशि इंस्टिट्यूट,कोर्स में होने वाले खर्च,फीस आदि पर निर्भर है।

Q. आवेदन में किसी भी प्रकार का समस्या / संशोधन के लिए क्या करे?

ऐसे स्थिति में स्टूडेंट को SC/ST/OBC के जिलाधिकारी से कांटेक्ट करना चाहिए।

Was this article helpful?
YesNo