हिमाचल प्रदेश राज्य के फाइनेंस विभाग द्वारा कर्मचारियों की सुविधा हेतु “Himkosh” पोर्टल को लांच किया गया है। जिसमें विभाग के विभिन्न कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। उदाहरण के लिए जैसे- पेंशन, ई-सैलरी,चालान,GPF स्टेटमेंट,E-सर्विस बुक आदि प्रमुख है। पोर्टल में Treasuries, Accounts और Lotteries डिपार्टमेंट द्वारा इनफार्मेशन को पब्लिश किया जाता है।
Portal | Himkosh |
State | Himachal Pradesh (H.P) |
Helpline No. | 01772620236 |
Department by | Finance |
Official site (URL) | himkosh.nic.in |
Table of Contents
हिमकोष (Himkosh) क्या है?
हिमकोष हिमाचल-प्रदेश राज्य के ऑफिसियल पोर्टल है जिसे कोषागार, लेखा एवं लॉटरी, वित्त विभाग द्वारा जारी किया गया है। इससे राज्य के कर्मचारियों पैंशन,सैलरी स्टेटमेंट,सर्विस बुक,आदि कार्य को पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। राज्य के सरकारी कर्मचारी अपना वेतन विवरण देख सकते है और सैलरी स्लिप को भी डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा ई-चालान और CPF सब्सक्रिप्शन के कार्य को ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है।
› HRMS Punjab कर्मचारी पोर्टल।
Salary Slip Statement Download
- सबसे पहले ‘Himkosh’ ऑफिसियल साइट के इस लिंक को खोलें- http://himkosh.hp.nic.in/treasuryportal/ekosh/eSalaryDueDrawnStatementIFMS.asp
- फिर, ‘Employee Code’ और ‘Employee Name’ को डालें।
- कर्मचारी का Treasury को सेलेक्ट करे और “Login” पर क्लिक करे।
- अब, View Salary Slip के सेक्शन में स्थित बॉक्स में महीने और वर्ष को डालें। जिस महीने का देखना चाहते हैं।
- इसके बाद Show पर क्लिक करके सैलरी स्लिप देख सकते है।
E Challan Payment कैसे करे?
- सर्वप्रथम वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://himkosh.hp.nic.in/eChallan/
- फिर, अपने ‘User Name’ और ‘Password’ से लॉगिन कर लें।
- पेमेंट Details और Payee Details को भरें।
- इसके बाद पेमेंट Gateway को सेलेक्ट कर लें। जिस माध्यम से पेमेंट करना चाहते है।
- Captcha कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करे।
- अब, Make Payment पर क्लिक करके Successfully पेमेंट कर लें।
हिमकोष पोर्टल में रजिस्ट्रेशन-
- सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर क्लिक करे- https://himkosh.hp.nic.in/eChallan/usermanagement/wfrmCGCustRegistration.aspx
- फिर, Personal Details जैसे- नाम,Addess,मोबाइल नंबर,स्टेट आदि को भरे।
- इसके बाद Login Details में जैसे- Email ID,पासवर्ड,Security Question आदि को सही से भर लें।
- अब, Security Code को डालें और “Create Account” पर क्लिक करे।
Login on himkosh.hp.nic.in
- पहले Official वेबसाइट के लॉगिन के इस लिंक को खोलें- https://himkosh.hp.nic.in/eChallan/
- फिर, यूजर नाम और पासवर्ड को डालें।
- इसके बाद Public /DDO / Treasury में से सेलेक्ट कर लें।
- Then, “Login” बटन पर क्लिक करे।
Himkosh पोर्टल में e Challan Search
- फर्स्ट में हिमकोष पोर्टल के इस लिंक को खोलें- https://himkosh.hp.nic.in/eChallan/searchchallan.aspx
- फिर, तारीख (Date) को सेलेक्ट कर लें।
- HIMGRN / Bank CIN / Tender को बॉक्स में डालें।
- और Type में Manually या E Banking ऑप्शन को चयन करे।
- अब, “Search Challan” पर क्लिक करे। इसके बाद HIMGRN, Tender by,Payment of service,Amount,Date और Details PDF में देख सकते है।
Employee का Details कैसे निकालें?
हिमाचल प्रदेश राज्य के कर्मचारी का विवरण देखना चाहते है, तो दो तरीके से Details निकाला जा सकता है। जो निम्न दो तरीके से निकाल कर देख सकते हैं- (a) Designation Wise Employee और (b) HOD Wise Employee
Designation आधारित:
- सबसे पहले Official Site के इस लिंक को Open करे- Get Here
- फिर, HOD में डिपार्टमेंट को सेलेक्ट कर लें।
- Designation (पद) को सेलेक्ट करे और “Get Data” पर क्लिक करे।
HOD आधारित:
- सर्वप्रथम Official साइट के इस लिंक पर जाएँ- Click Here
- Again, HOD के केटेगरी को सेलेक्ट करे। जिस विभाग से कर्मचारी हो।
- Trea DDO जो Optional है, इसे चुन सकते है या All DDO को सेलेक्ट कर लें।
- Then, “Get Data” पर क्लिक करे।
› पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थी लिस्ट।
Himkosh में GPF विवरण कैसे निकालें?
- सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक को खोलें- https://himkosh.hp.nic.in/aghp/
- इसके बाद कर्मचारी के Serial Code को सेलेक्ट कर लें।
- Again, GPF Number और Employee Pin को डालें। अब, “Submit” पर क्लिक करे।
Himkosh में NPS Details कैसे निकालें?
1. फर्स्ट,ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक को Open करे- /Click Here/
2. Financial Year को सेलेक्ट करे तथा Employee कोड / PRAN नंबर को डालें।
3. इसके बाद “View NPS Details” पर क्लिक करे।
4. यदि PRAN नंबर नहीं पता तो “Know Your PRAN” से निकाल सकते है।
Available Service on Himkosh Portal
- e Salary (Preparation of Salary Bills)
- e-Pension (Online Pension Processing)
- e Vitran (Budget Disbursement)
- E-Challan
- Financial Reporting (e Kosh)
- New Pension Scheme MIS
- e-Service Book
- Electronic Transfer of VLC Data
- Treasury Information System
- GPF Statement
Contact Details of Himkosh HP Department
Director | |
Name | Sh. D D Sharma |
Phone No. | 0177-2620887, 0177-2637779 |
Email ID | dirtre-hp@nic.in, secy-fin-hp@nic.in |
Additional Director | |
Name | Sh. Deepak Bhardwaj |
Phone No. | 0177-2621820, 2626444 |
Email ID | addtre-hp@nic.in |
Pensioner Life Certificate Verification Status Report
- पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक को Open कर लें- //Click Here/
- Treasury को सेलेक्ट कर करे तथा Verification From / To Date को चुन लें।
- Then, इसके बाद Verified by चुने या All को सेलेक्ट करना है।
- PPO No/Pen Code को भरे और “Show Report” पर क्लिक करे।
Important Links
User | Registration | Login |
Official Website | Click Here |
FAQs for Himkosh HP (himkosh.nic.in) Portal 2024
हिमकोष पोर्टल के माध्यम से E Salary,Pension, GPF, Challan,CPF आदि से सबंधित जानकारियां जान सकते है।
नहीं, ये सिर्फ हिमाचल प्रदेश राज्य के ऑफिसियल साइट है, जो राज्य के कोई प्रकार के सर्विस के लिए उपयोग किया जा सकता है।
राज्य के सरकारी कर्मचारी को एक Unique Code प्रदान किया जाता है। जिसे कर्मचारी कोई प्रकार के कार्य के लिए उपयोग कर सकता है। इसे कर्मचारी अपने सबंधित विभाग से भी प्राप्त कर सकते है।
हिमकोष पोर्टल में पांच ऐप का उल्लेख किया गया है जिनमें e Bhugtan,eSalary,ePansion,e-Challan और myGpf शामिल है। इन सभी Apps का डाउनलोड लिंक ऑफिसियल साइट में उपलब्ध है।
बैंक पर जो लेन-देन होता है उसे ‘बैंकिंग ट्रेज़री’ कहा जाता है और जो लेन-देन Treasury द्वारा किया जाता है वह ‘Non Banking Treasury’ कहलाता है।
ऐसे परिस्थिति में विभाग द्वारा उपलब्ध किये गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करना चाहिए।
हाँ, NPS यानि नेशनल पेंशन सिस्टम योजना के Details को ऑफिसियल साइट से निकाल सकते है। इसके लिए ‘View Yearly NPS Details’ के ऑप्शन में जाएँ।
ट्रेज़री द्वारा नकद लेन-देन होता है उसे ‘Non Banking Treasury’ कहा जाता है।
ऐसे हमारी सलाह है की आप अपना सैलरी अकाउंट का स्टेटमेंट निकाले और ध्यान से देखें। अन्यथा विभाग के सबंधित अधिकारी से इस बारे में बात करे।