Haryana Marriage Registration, हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र हेतु आवेदन

ADVERTISEMENT

Haryana Marriage Registration: हरियाणा सरकार द्वारा विवाहित दम्पति को मैरिज प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। जिससे प्राप्त करने के लिए कपल ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। विवाह प्रमाण-पत्र महत्तपूर्ण दस्तावेज़ में से एक है। जिसका उपयोग दम्पति को विभिन्न सरकारी स्कीम में लाभ लेने में जरूरत पड़ती है। इसके अलावा विवाहित का प्रमाण के तौर पर भी कागज़ात को मान्यता है। जिसे क़ानूनी कार्य में काफी उपयोगी हो सकता है।

ADVERTISEMENT

Haryana State Marriage Certificate 2024

CertificateMarriage Certificate
StateHaryana
BeneficiaryCouple of the state
Helpline01724880500
Official site (URL)shaadi.edisha.gov.in

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र क्या होता है?

राज्य सरकार द्वारा स्टेट के निवासियों के लिए विवाह प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन भी बनाने और निकालने का सुविधा उपलब्ध किया गया है। आपको बता दें की विवाह प्रमाण पत्र को विवाहित जोड़ों को Marriage Certificate प्रदान किया जाता है। जिसे विभिन्न स्कीम एवं सर्विस में उपयोग कर प्रमाण के तौर पर किया जा सकता है। इस सर्टिफिकेट में कपल का विवाह से सबंधित विवरण को दर्शाया होता है। जो दम्पति का विवाह को प्रमाणित करता है।

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड।

Haryana Marriage Registration

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://shaadi.edisha.gov.in/account/register
  2. फिर, यूजरनेम, ईमेल,पासवर्ड आदि को डालें। (नोट: यूजरनेम और पासवर्ड को खुद से रखें)
  3. मोबाइल नंबर को लिखें और “Send OTP” क्लिक करना है।
  4. ओटीपी मोबाइल नंबर आएगा जिसे बॉक्स में डालें।
  5. इसके बाद ईमेल में एक लिंक आएगा जिस पर क्लिक कर अकाउंट को Activate कर सकते है।
Haryana marriage registration
Haryana marriage registration online

Note: इतना स्टेप करने से ही Marriage Registration प्रक्रिया पूरा नहीं होगा। ये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तो केवल पोर्टल में Register के वक्त करना होगा। मैरिज पंजीकरण के लिए आगे ओर स्टेप प्रक्रिया करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करे

अगर आपने हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन पोर्टल में पंजीयन कर लिया है तो अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते है।

  • इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल साइट को खोलें।
  • Again, ‘Username’ और ‘Password’ को लिखें।
  • कैप्चा इमेज को सही से चयन करे और “Sign In” बटन पर क्लिक करे।

Application Status Track

आवेदन का स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है। फर्स्ट में इसके लिए Application Track पेज में Open करे। जहाँ पर Registration ID को डालें। जिसे Haryana Marriage Registration प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात मिला हो। रजिस्ट्रेशन आईडी को बॉक्स में डालने के बाद “Get Record” ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ई-दिशा (Edisha) हरियाणा पोर्टल।

Important Links

UserRegister | Status
Official websiteGet Here

FAQs: Haryana Marriage Registration Portal 2024

Q. क्या लॉगिन करते वक्त ओटीपी सत्यापन करना होता है?

यूजर को लॉगिन करते वक्त OTP वेरीफाई करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Q. क्या कोई भी यूजर रजिस्ट्रेशन कर सकता है?

पोर्टल में पंजीयन तो कर सकता है। But, विवाह प्रमाण पत्र के लिए केवल राज्य के विवाहित जोड़ा ही आवेदन कर सकते है।

Q. CRID का फुल फॉर्म क्या होता है?

CRID का फुल फॉर्म- ‘Citizen Resource Information Department’ होता है।

Q. मैरिज सर्टिफिकेट न बनने पर क्या करे?

आवेदन करने के पश्चात सबसे पहले स्टेटस चेक कर लें। फिर प्रमाण पत्र न बनने का कारण देखें और उसके आधार पर सुधार करे।

Q. हेल्पलाइन नंबर से कब सम्पर्क किया जा सकता है?

डिपार्टमेंट द्वारा उपलब्ध हेल्पलाइन के लिए निर्देश अनुसार यूजर को सोमवार से शनिवार तथा समय 09:00 AM से 06:00 PM तक के बीच में करना होगा।

Leave a Comment