Jharnibandhan को झारखंड राज्य के Department of Land Resources द्वारा जारी किया गया है। जिसमें राज्य के कोई भी Citizen Users रजिस्ट्रेशन कर उपयोग कर सकता है। पोर्टल में कोई प्रकार के कार्य जैसे- GRAS Payment,Grievance submit,Login,Appointment आदि किया जा सकता है।
Page Contents
Jharnibandhan Jharkhand Portal 2023
Portal | Jharnibandhan |
Authority by | Govt. of Jharkahnd |
State | Jharkhand |
Department | Department of land resources government of India |
Official Site URL | jharnibandhan.gov.in |
Jharnibandhan क्या है?
Department of Land Resources Government of India द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है। जो विभिन्न प्रकार के कार्य को ऑनलाइन तरीके से आवेदन चेक एवं सबमिट किया जाता है। पोर्टल से सबंधित कार्य आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
› झारभूमि पोर्टल से ज़मीन की विवरण निकालें।
Jharnibandhan में Registration कैसे करे?
यदि आप Citizen Registration करना चाहते है तो ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले Official साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://jharnibandhan.gov.in/Users/citizenregistration
- Citizen Type में Indian को सेलेक्ट करना है।
- फिर,Contact Person, Address,ID Details,Username तथा Password को लिखें।
- इसके बाद कैप्चा कोड को भरे तथा Hint Question को भरना है।
- अब, Submit के बटन पर क्लिक करे।
User Login करने का प्रक्रिया:
- इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज को Open करे- https://jharnibandhan.gov.in/Citizenentry/citizenlogin
- फिर, Username तथा Password को लिखना है।
- Then,कैप्चा कोड को सही से भर लेना है और Get OTP पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात OTP Verify आदि कर लॉगिन कर सकते है।
› झारखण्ड का भू-नक्शा ऑनलाइन निकालें।
Jharnibandhan में GRAS Payment
- सर्वप्रथम Official Site के इस लिंक पर जाएँ- https://jharnibandhan.gov.in/JHWebService/gras_payment_entry
- फिर, Fee Type में ऑप्शन में से चयन का लेना है।
- Token Number तथा Party Type के विकल्प को चुनें।
- Depositer Name,PAN No और अमाउंट को भरना है।
- अब, “Proceed to pay” में क्लिक करें।
- इसके पश्चात उपलब्ध ‘Payment Method’ से पेमेंट करना है।
Feedback Submit-
यदि आप Jharnibandhan से सबंधित अपना प्रतिक्रिया देना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप से Submit करते है।
- फर्स्ट में ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाना है- https://jharnibandhan.gov.in/Users/feedback
- फिर,Name,Email id,Mobile Number तथा Feedback बॉक्स में अपनी मैसेज को लिखें।
- अब, “Submit” के बटन पर क्लिक करना है।
› Jharkhand e-Uparjan Beneficiary List 2023
Contact Details of Department
- Help Desk: servicedesk.nic.in
- Helpdesk: [email protected]
Important Links
Official Website | Click Here |
Our Home Page | Get Here |
FAQs for Jharnibandhan Jharkhand Portal 2023
ऑफिसियल पोर्टल में केवल Citizen User और Organization लॉगिन कर पायेंगें।
NGDRS का फुल फॉर्म ‘National Generic Documents Registration System’ होता है।
अगर पासवर्ड भूल गए है तो वेबसाइट की मदत से Reset किया जा सकता है।
यूजर मोबाइल नंबर को खुद नहीं अपडेट कर सकता है। इसके लिए रजिस्ट्रार ऑफिस में अनुरोध कर सुधार करा सकते है।
हाँ, पोर्टल पर उपलब्ध ई-स्टाम्प सर्विस से वेरिफिकेशन का कार्य ऑनलाइन भी कर सकते है।
ऑनलाइन ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट को प्रिंट झारनिबन्धन की साइट में लॉगिन करने के बाद प्रिंट प्रक्रिया को करके निकाल सकते है।
नहीं, केवल झारखण्ड राज्य के निवासीयों ही इसका लाभ उठा पायेंगें। क्योंकि इसमें इसी स्टेट से सबंधित कार्य को किया जा सकता है।